विहिप धर्मप्रसार कार्यशाला सम्पन्न* ------------------ भारत भूमि अवतारी महापुरुषों की भूमि हैं



*विहिप धर्मप्रसार कार्यशाला सम्पन्न*
------------------
भारत भूमि अवतारी महापुरुषों की भूमि हैं।यह पुण्य भूमि है, धर्म भूमि है, कर्म भूमि है, जगत जननी है, विश्व कल्याणकारी है।इसका कण -कण पवित्र है।इसकी पवित्र संस्कृति की रक्षा के लिए हम हर प्रकार का संघर्ष करेंगे,सम्पूर्ण संसार मे इसका जयघोष करेंगे ।
उक्त विचार लंकापुरी शास्त्रीनगर जयपुर मे स्थित माँ शिव दुर्गा भौम्या मंदिर मे विहिप द्वारा नियमित चलाएं जारहे सत्संग मे प्रान्त धर्मप्रसार एंव सत्संग प्रमुख सीएम भार्गव ने उपस्थित बन्धु-भगिनियों के सम्मुख रखे।
इससे पूर्व बाल्मीकि जयंती मनाते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
  प्रखण्ड मातृशक्ति की संयोजिका चांदनी की अध्यक्षता मे आयोजित कार्यक्रम मे प्रान्त धर्मप्रसार एंव सत्संग प्रमुख सीएम भार्गव,जिला सत्संग प्रमुख गोपाल ,धर्मप्रसार जिला सह धर्मप्रसार प्रमुख कुलदीप तिवाड़ी का पाथेय प्राप्त हुआ।
प्रखण्ड दुर्गावाहिनी संयोजिका संतोष गुर्जर एंव प्रखण्ड मंत्री नंदकिशोर सनातन संस्कृति के विरुद्ध घटित होरही घटनाओं के प्रति सावचेत किया।भजन एंव हनुमान चालीसा पाठ मे मीना कंवर,ज्योति मीणा, हंसराज,अमन,नवीन, योगेश, वर्षा, मानवी,हरचिता, उर्मिला,तनु,नीतू व कशिश सहित अनेक कार्यकर्ताओ ने सहभागिता निभाई।
           सीएम भार्गव
             प्रान्त प्रमुख
विहिप धर्मप्रसार एंव सत्संग
9414346633

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*