नौवाचक गांव में विषधर सांप डसने से एक महिला की हुई मौत
देश का दर्पण न्यूज (बिहार वैशाली) पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार पातेपुर प्रखंड के
नौवाचक गांव में विषधर सांप डसने से एक महिला की हुई मौत
मिली जानकारी अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के नौवाचक गांव में मंगलवार की देर शाम शौच करने गई महिला के विषधर सर्प काटने 58वर्षीय महिला की मौत। मृतक की पहचान रीता देवी पति राजू पासवान के रूप में किया गया है। मृतक के पति राजू पासवान पिता स्वर्गीय माखन पासवान ग्राम नौवाचक थाना पातेपुर ने इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में बताया है कि देर शाम घर से पूरब की ओर शौच जाने के क्रम में विषैला सांप काट लिया। सांप काटने के बाद मृतक को ईलाज दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पातेपुर पुलिस ने जनप्रतिनिधि के सहयोग शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया है । घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।मृतक रीता देवी के दो बच्चें हैं।
Comments
Post a Comment