हैदरगढ रेलवे स्टेशन पर नही शुरु हुआ ट्रेनो का ठहराव , संगठन अनिश्चित कालीन धरना के लिये होगा बाध्य - राम चन्द्र सिंह
हैदरगढ रेलवे स्टेशन पर नही शुरु हुआ ट्रेनो का ठहराव , संगठन अनिश्चित कालीन धरना के लिये होगा बाध्य - राम चन्द्र सिंह
हैदरगढ़ बाराबंकी। करोडो की लागत से बना रेलवे स्टेशन हैदरगढ़ ट्रेनो का ठराहव ना होने से सिर्फ शोपीस बना हुआ है। यात्रियों के लिए सिर्फ एक लोकल मेमो ट्रेन उपलब्ध है जो सुबह-शाम चलती है और लखनऊ से पहले स्थित उतरेटिया रेलवे स्टेशन पर रूक जाती है फिर यात्रियों को प्राइवेट टैक्सी कर सैकड़ो रूपये खर्च कर लखनऊ पहुंचना पड़ता है, कहने को तो सुल्तानपुर लखनऊ रेल खण्ड पर दर्जनों एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेने है लेकिन हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन को मुंह चिढ़ाती हवा में ओझल हो जाती है। उक्त बात बुधवार को भाकियू राष्ट्रीयतावादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र सिंह तहसील हैदरगढ़ कार्यालय पर जनपद से आये किसान पदाधिकारियों और क्षेत्र से आये तमाम किसानो से कही। श्री सिंह ने आगे कहा कि हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर टेªेेनो के ठहराव को लेकर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी संगठन आगामी 17 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन हैदरगढ़ के प्लेटफार्म पर सैकड़ो किसानों के साथ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने की पूर्ण रूप से तैयारी कर ली है और यह प्रदर्शन अनिश्चित कालीन चलता रहेगा। श्री सिंह की हुंकार के बाद सभा के सैकड़ों किसानो ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस फैसले का स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि जब देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हैदरगढ़ से चुनाव लडकऱ प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए थे तो उस समय इसी रेलवे स्टेशन पर सभी टेªने खड़ी होती थी साथ ही स्टेशन का आलम यह था यात्रियों से सभी प्लेटफार्म खचाखच भरे हुए होते थे लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा धीरे धीरे कर सभी ट्रेनों का ठहराव समाप्त कर दिया। उन्होने आगे कहा कि आज क्षेत्र वासी किसी भी शहर अथवा यात्रा पर जाते है तो उन्होने 50 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती जबकि रेलवे नियम के मुताविक बात की जाए तो 50 किलो मीटर की दूरी पर एक्सप्रेस ट्रेनो का ठहराव होना चाहिए, लेकिन रेलवे अपने द्वारा बनाए गये नियमो का पालन करना भूल गया है। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला महासचिव व मीडिया प्रभारी नृपेन्द्र तिवारी, जिला प्रभारी राम किशोर, जिलाउपाध्यक्ष गंगाराम रावत, तहसील अध्यक्ष दायावती रावत, ब्लाक अध्यक्ष विधिचंद्र यादव, कंचन सिंह, सुनीता कनौजिया, डा. इद्रीश दिनेश रावत, तहसील मीडिया प्रभारी संतोष सिंह, संतराम तिवारी, रामकेवल गौतम, आरएस सोनी, जिलाध्यक्ष रामखेलवान सहित सैकड़ो किसान व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment