गृहिणी की अस्वाभाविक मौत, परिजनों का आरोप हत्या कर फंदे से झूला दिया गया, पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया
रिपोर्टर, विरेन्द्र राय
हुगली पश्चिम बंगाल
16/10/2022
गृहिणी की अस्वाभाविक मौत,
परिजनों का आरोप हत्या कर फंदे से झूला दिया गया,
पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया
हुगली, मगरा थाना के अन्तर्गत सप्तग्राम के एडकोनगर इलाके में गृहिणी, *मिली साहा* (25) का शव बरामद किया. बांसबेडिया नगरपालिका के वार्ड नंबर 15 के सुकांत पल्ली की निवासी मिली साहा की शादी मीठापुकुर के एडकोनगर के दिलीप साहा से हुई थी.उनके एक बच्चा हैं. मिली के परिजनों ने थाने में दिलिप और उसके परिवार पर मिली को प्रताड़ित करने का आरोप लगाए थे की मिली को उसके ससुराल वाले आए दिन प्रताड़ित करते रहते हैं .मिली आज सुबह अपने पिता के घर गई थी. ससुराल लौटते कुछ समय बाद उसकी मौत की खबर मिली। शव को बरामद करने गई पुलिस को लोगो का आक्रोश झेलना पड़ा.मृतक के परिवार का आरोप है कि उसे फांसी पर लटकाया गया है। उधर गृहिणी की मौत की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थिति को तनावपूर्ण होता देख घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। बांसबेडिया नगरपालिका के वार्ड नंबर 15 के पार्षद अमित विश्वास ने कहा मिली के परिजनों ने उन्हें बताया की लड़की को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था. आज वह अपने पिता के घर आई थी और ससुराल लौटने के कुछ समय बाद उसकी मौत की खबर आई, मिली के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या कर फंदे पर झूला दिया गया है।, इससे पहले भी अशांति हुई थी,लेकिन पिता ने समझा बुझाकर सुलह कर लडकी को पति के घर भेज दिया थे. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। अगर इस घटना में कोई दोषी है तो हम चाहते हैं कि उसे कड़ी सजा मिले।
Comments
Post a Comment