उदयपुरिया में कांग्रेस की भारत जोडों ग्राम यात्रा शुरू उप जिलाप्रमुख मोहन डागर के नेतृत्व में निकाली गई यात्रा
उदयपुरिया में कांग्रेस की भारत जोडों ग्राम यात्रा शुरू
उप जिलाप्रमुख मोहन डागर के नेतृत्व में निकाली गई यात्रा
जयपुर @ आमेर तहसील के ग्राम उदयपुरिया घाटी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोडों यात्रा के समर्थन में उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लिये भारत जोडों ग्राम पैदल यात्रा ग्राम उदयपुरिया से शुरु।
डागर ने ग्रामीणों को भारत जोड़ो यात्रा के बारे में विस्तार से बताया।
यात्रा के दौरान डागर ने बताया कि आज हम सामाजिक रुप से देखें तो आज हमें धर्म, जाति, भाषा, खान - पान के आधार पर बांटा जा रहा है इसलिए राहुल गांधी के आह्वान पर भाईचारा, प्रेम, सद्भावना बढाने के लिए भारत जोडों यात्रा की शुरुआत की है।
इस अवसर पर पीसीसी सचिव जसवंत सिंह गुर्जर,उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर, प्रोफेसर डाँ सी बी यादव , सरपंच राजकुमार खोवाल, गोपीराम मण्डोलिया, राजेन्द्र मुण्डोतिया, डाँ बबलु शर्मा, राजेन्द्र गुर्जर, सुरेश गुर्जर, हेमराज गुर्जर, मनोज उदय, मुकेश कुमावत, राजेश सबलानिया, सुनिल कुमार वर्मा, राकेश पिगोंलिया, मदन नारोलिया, धर्मेन्द्र मुण्डोतिया, ललित मुण्डोतिया, मोहनलाल उदैनिया, शिवराज उदय ,रूडमल उदैनिया, मुकेश मुण्डोतिया सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment