मंदिर निर्माण का एक सौ साल पुरा 100 साल पूरे होने पर नाना अनुष्ठान उपस्थित बच्चों ने मिट्टी से खेलना बनाया उपस्थित लोगों मिट्टी का खेलना देख भावुक दिखे
देश का दर्पण,रिपोर्टर, विरेन्द्र राय
हुगली,पश्चिम बंगाल
18/10/2022
मंदिर निर्माण का एक सौ साल पुरा
100 साल पूरे होने पर नाना अनुष्ठान
उपस्थित बच्चों ने मिट्टी से खेलना बनाया
उपस्थित लोगों मिट्टी का खेलना देख भावुक दिखे
हुगली चंदननगर बारासात दसभुजा साहित्य मंदिर निर्माण का सौ वर्ष पुरा हुआ, मंदिर का सौ वर्ष पूरे होने पर हर दिन मंदिर समिति की ओर से नाना प्रकार के अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। आज का आयोजन कुछ अलग ही दिखा जो बरसों याद रखा जाएगा, आज के प्रोग्राम में कुछ छोटे-छोटे बच्चे अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित हुए, उपस्थित बच्चों ने मिट्टी से छोटे-छोटे मूर्ति और नाना प्रकार के खिलौने बना डालें जो दिखने में काफी मनमोहक थे, उपस्थित लोगों ने बच्चों के हाथों के हुनर देख बच्चों के काफी तारीफ किए और भविष्य में आगे बढ़ने के लिए बच्चों को आशीर्वाद दिए। मंदिर परिसर में भी बच्चों के कार्य देख और उनके हाथों का हुनर दे उन्हें उत्साहित किए, मंदिर समिति ने आने वाले कार्यक्रमों के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी।
Comments
Post a Comment