विभिन्न मांगो को लेकर शिक्षा मंत्री और पीसीसी अध्यक्ष से की मुलाकात।
जयपुर/पुस्तकालय संघ राजस्थान ने पुस्तकालय की विभिन्न मांगों को लेकर संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल कनावरिया के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री राजस्थान बीड़ी कल्ला एवं पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा से सिविल लाईन निवास पर मुलाकात करके ज्ञापन सौपा।
कमल कनावरिया ने बताया कि लगभग 25 सालों से पुस्तकालय अध्यक्ष का स्टाफिंग पैटर्न नही बदलने की वजह से 15000 में से लगभग 12000 सीनियर सेकंडरी स्कूलों में पुस्तकालय अध्यक्ष का पद ही सृजित नही किया गया हैं, जिस वजह से प्रदेश के हजारों पुस्तकालय जर्जर अवस्था मे है एवं पुस्तकें धूल फांक रही हैं।
संगठन ने मांग की है कि शारिरिक शिक्षकों की तर्ज पर पुस्तकालय सँवर्ग में स्टाफिंग पैटर्न लागू किया जावे एवं छात्र संख्या के अनुसार ही पदों का निर्धारण किया जावे इसके अलावा 25 सालों से बंद पड़ी डीपीसी को शुरू करने ,5000 नए पदों पर भर्ती करने, 2016 भर्ती के कार्मिको को 1 वर्ष की प्रमोशन में छूट देने पर मांग की मामलें पर पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा ने सरकार की तरफ से मामलें पर जल्द कार्यवाही करने का संघ को आश्वासन दिया लगभग 25 वर्षो से पुस्तकालय अध्यक्ष सँवर्ग का स्टाफिंग पैटर्न बदला नही गया हैं जिस वजह से 15000 में से 12000 सीनियर स्कूलों में पुस्तकालयाध्यक्ष पद ही नही है इस कारण पुस्तकालय तो जर्जर अवस्था में तो है ही साथ ही करोड़ो की पुस्तके धूल फांक रही हैं। हम सरकार से छात्र संख्या के अनुसार पदों के सर्जन की बात कर रहे हैं, साथ ही डीपीसी जल्द शुरू करके नई भर्ती 5000 जारी करने की बात भी की है। उम्मीद है जल्द सरकार के स्तर से सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।
Comments
Post a Comment