हुगली,महिला की अस्वाभाविक मौत ,महिला का लटकता हुआ शव बरामद
रिपोर्टर, विरेन्द्र राय
हुगली पश्चिम बंगाल
26/10/2022
तलाब के निकट महिला का लटकता हुआ शव बरामद
हुगली,महिला की अस्वाभाविक मौत ,महिला का लटकता हुआ शव बरामद। संबंध में तनाव होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस को शव बरामद करने से रोका गया। हरिपाल थाना के अंतर्गत इलाहीपुर इलाके के कविराज पाड़ा की घटना. महिला के परिवार का आरोप है, संपर्क तोड़ने के प्रयास के वज़ह से हत्या की गई है. मृत महिला का नाम सीमा दुले (38) है.पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सूत्रो के मुताबिक सीमा की शादी बीस साल पहले श्रीरामपुर में हुई थी। शादी के दस साल बाद पति की मृत्यु हो गई थी, तब से सीमा पिता के घर पर दो बच्चों के साथ रहती थी। वह एक नौकरानी के तौर पर काम कर घर चलाती थी।
परिवार वालों का कहना है जंगीपाड़ा के हाजीपुर इलाके के मिलन बाउड़ी नाम के युवक से एक मिस्ड कॉल की वजह से चार साल से सीमा का संपर्क हुआ था. उस रिश्ते में तनाव था. शायद सीमा इस रिश्ते से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी. सीमा ने पिछले कुछ दिनों से अपने प्रेमी के फोन रिसीव नहीं किया और कोई जवाब नहीं दिया. रात में प्रेमी मिलन महिला का घर आता है, उन दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है। सीमा का लड़का मिलन को लोहे का रोड़ से हमला करने की कोशिश करता है,आरोप है कि मिलन ने उस रोड़ को लेकर उल्टा सीमा के बेटे और बेटी पर हमला करता है.घटना के तुरंत बाद, सीमा घर से निकल गई। बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने तालाब के निकट एक पेड़ से महिला के सौव लटका पाया । उसके बगल में एक पीटना (लकड़ी का मुंगरा) पड़ा था। उसने जो साड़ी पहनी थी, उसके गले में लटका हुआ था, उसके दोनो पाव मुड़े हुए थे और जमीन पर सटी थी। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना हरिपाल थाना को दी गई और पुलिस ने आकर शव को बरामद किया.मृतक के भाई का कहना है की उसकी दीदी संपर्क से बाहर निकालना चाहती थी, इसलिए उसे मार डाला गया।परिवार आरोपी अभियुक्त के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाएगी।हरिपाल थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment