अति पिछड़ा समाज आरक्षण समाप्ति को लेकर प्रर्दशनकारी घर से सड़क पर उतरे, पुनः आरक्षण लागू की मांग को लेकर, केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
देश का दर्पण न्यूज संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से
अति पिछड़ा समाज आरक्षण समाप्ति को लेकर प्रर्दशनकारी घर से सड़क पर उतरे, पुनः आरक्षण लागू की मांग को लेकर, केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
इन दिनों अति पिछड़ा समाज आरक्षण समाप्ति को लेकर प्रर्दशनकारियों का दौर शुरू हो गया है। इसके पीछे बिहार में नगर निकाय चुनाव 2022 का प्रचार प्रसार का कार्य प्रत्याशियों द्वारा किया जा रहा है । अचानक माननीय न्यायालय के आदेशानुसार अति पिछड़ा समाज आरक्षण समाप्ति कर दी गई।जिसको लेकर अति पिछड़ा समाज में हड़कंप मच गया है। जिसके घर से निकाल कर सड़क आ रहें हैं। केन्द्र सरकार पुनः अति पिछड़ा समाज का आरक्षण लागू करने की मांग काफी तेजी के साथ उठने लगी है। इस मामले पत्रकार ललन ठाकुर से मोबाइल पर बातचीत के दौरान बताया कि सुबे मुखिया नीतीश कुमार
दिल्ली जायेंगे और अति पिछड़ा समाज आरक्षण के लिए याचिका दायर किये जाने की संभावना है।जब तक माननीय न्यायालय का फैसला नहीं आ जाता है तब तक अति पिछड़ा समाज आरक्षण को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है ।इस धरना प्रदर्शन में एम एल ए समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। जबकि सामुदाय का एक हिस्सा चुप्पी साधे हुए है। जिसको लेकर जिला स्तरीय ही नहीं प्रखंड स्तरीय बिगुल बज चुका है। इसी दौरान वैशाली जिले के हाजीपुर, लालगंज, वैशाली ,पटेढ़ी बेलसर ,भगवानपुर, गोरौल, विदुपुर, देसरी, सहदेई, महनार, राजापाकर, महुआ ,जंदाहा, राघोपुर ,पातेपुर समेत चेहराकलां प्रखंड में भी
अति पिछड़ा समाज आरक्षण संघर्ष मोर्चा चेहराकलां के बैनर तले प्रखंड मुख्यालय चौक पर केन्द्र सरकार द्वारा अति पिछड़ा समाज के आरक्षण समाप्ति के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए पुनः अति पिछड़ा समाज को आरक्षण लागू करने की मांग की।
प्रदर्शनकारी के संयोजक कुमार राजेश कुमार वक्सी, सोनु कुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, बिनोद कुमार ठाकुर कमलेश्वर महतो ,राम बाबू महतो , संजय कुमार सोनी, बब्लु गुप्ता, राजीव कुमार ठाकुर, पवन कुमार साह,राजु कुमार गुप्ता, मुकेश साह,कष्णा कानू, प्रेम कुमार गुप्ता,
अशोक कुमार साह, जावेद अंसारी ,अजय कुमार गुप्ता , राजेश कुमार साह , जीतेन्द्र कुमार चौरसिया , मो सिक्की , एजाज अंसारी ,मो जावेद, रंजन साह , उमेश साह,रंधीर कुमार ,ध्रवेन्द्र राय , जीतेन्द्र गुप्ता , चतुर्भुज साह,, मुकेश गुप्ता,नीरज गुप्ता, निरंजन गुप्ता , राहुल गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, धीरज गुप्ता, अमोद कुमार गुप्ता ,राजा , रोहित समेत अन्य लोगों ने केन्द्र सरकार द्वारा अति पिछड़ा समाज के आरक्षण समाप्ति को लेकर प्रखंड मुख्यालय चौक पर जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए कहा कि अति पिछड़ा समाज के आरक्षण समाप्त कर हकमारी करने का काम किया है। माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेशानुसार 4 अक्टूबर 22 को नगर निकाय चुनाव में अत्यंत पिछड़ा जाति के आरक्षित सीटों को सामाप्त कर सामान्य वर्ग के चुनाव कराये जानेका आदेश निर्वाचन आयोग पटना को दिया गया है।जो केंद्र सरकार के निशानदेही पर उक्त नियामवली को अपनाया गया है।
यदि सरकार पुनः अति पिछड़ा समाज आरक्षण लागू नहीं करते तो चरणबद्ध आंदोलन का रुख अख्तियार किया जायेगा। चाहे परिस्थियां जो भी हो।
अति पिछड़ा समाज आरक्षण संघर्ष मोर्चा चेहराकलां के बैनर तले प्रखंड मुख्यालय चौक पर केन्द्र सरकार द्वारा अति पिछड़ा समाज के आरक्षण समाप्ति के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए पुनः अति पिछड़ा समाज को आरक्षण लागू करने की मांग की।
प्रदर्शनकारी के संयोजक कुमार राजेश कुमार वक्सी, बिनोद कुमार ठाकुर कमलेश्वर महतो ,राम बाबू महतो , अशोक कुमार साह, जावेद अंसारी ,अजय कुमार गुप्ता , राजेश कुमार साह , जीतेन्द्र कुमार चौरसिया , मो सिक्की , एजाज अंसारी ,मो जावेद, रंजन साह , उमेश साह,रंधीर कुमार ,ध्रवेन्द्र राय , जीतेन्द्र गुप्ता , चतुर्भुज साह,, मुकेश गुप्ता,नीरज गुप्ता, निरंजन गुप्ता , राहुल गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, धीरज गुप्ता, अमोद कुमार चेहराकलांगुप्ता ,राजा , रोहित समेत अन्य लोगों ने केन्द्र सरकार द्वारा अति पिछड़ा समाज के आरक्षण समाप्ति को लेकर प्रखंड मुख्यालय चौक पर जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए कहा कि अति पिछड़ा समाज के आरक्षण समाप्त कर हकमारी करने का काम किया है। माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेशानुसार 4 अक्टूबर 22 को नगर निकाय चुनाव में अत्यंत पिछड़ा जाति के आरक्षित सीटों को सामाप्त कर सामान्य वर्ग के चुनाव कराये जानेका आदेश निर्वाचन आयोग पटना को दिया गया है।जो केंद्र सरकार के निशानदेही पर उक्त नियामवली को अपनाया गया है।
यदि सरकार पुनः अति पिछड़ा समाज आरक्षण लागू नहीं करते तो चरणबद्ध आंदोलन का रुख अख्तियार किया जायेगा। चाहे परिस्थियां जो भी हो।
फोटो
Comments
Post a Comment