इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार पटेल की जयंती पर पुष्प किए अर्पित*
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार पटेल की जयंती पर पुष्प किए अर्पित*
*देश का दर्पण न्यूज । चौमू ( पंकज बागड़ा )*
शहर के मोरीजा रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन में पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व लोहा पुरुष व भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए। पूर्व विधायक सैनी ने बताया कि भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री व भारत रत्न इन्दिरा गांधी ने कहा था कि मुझे चिंता नहीं है कि मैं जीवित रहूं या न रहूं जब मेरी जान जाएगी तो मैं कह सकती हूं कि मेरा एक-एक खून का कतरा भारत को जीवित करेगा। अखण्ड भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती देश में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाई जाती है। सरदार पटेल की इच्छा थी कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और इस देश में कोई अन्न के लिए आंसू बहाता हुआ, भूखा ना रहे। इस अवसर पर चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णकांत जोशी, सेवादल लल्लूराम सैनी, पार्षद हनुमान नटवाडिया, सीताराम जितरवाल, आशीष यादव, महेश यादव, रमेश चंद्र सैनी, अनिल कुमार सैनी, रजनी सैनी, शंकरलाल जांगिड़, फिरोज नागोरी, रुकैया खानम, ओमप्रकाश यादव, आमिर खान, अशोक कुमार रच्छौया, राधिका सैनी, इमामुद्दीन कुरेशी, शायरमल सैनी, राजेंद्र इंदौरा, महेश कुमार यादव, मुकेश कुमार सैनी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रामनिवास गागर, गेंदीलाल सैनी, कमलसिंह यादव, पूरणमल मीणा, धर्मपाल गुर्जर, एडवोकेट रोहित यादव, एमडी भदाला, कैलाश चंद्र बुनकर, अभिषेक मोरदिया, प्रकाश डागर, कमल जांगिड़, दिनेश सैनी, विनोद पवार व राकेश इंदौरा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता व गणमान्य लोगों मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment