जिला फिरोजाबाद थाना शिकोहाबाद पुलिस ने शादी करके लूटने वाली लुटेरी दुल्हन एवं उसको साथियों को किया गिरफ्तार*
ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद शिकोहाबाद
*जिला फिरोजाबाद थाना शिकोहाबाद पुलिस ने शादी करके लूटने वाली लुटेरी दुल्हन एवं उसको साथियों को किया गिरफ्तार*
पूरा मामला थाना शिकोहाबाद से जुड़ा हुआ है
आज दिनांक 11 10 2022 को जिला फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के दिशा निर्देश में जिला में चलाया जा रहा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के अंतर्गत थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम के द्वारा अभी करने वाले जैन की लुटेरी दुल्हन एवं उसके साथियों को किया गिरफ्तार गैंग के द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाकर एवं नाम बदलकर शादी करवाई जाती थी बाद में दुष्कर्म हुआ दहेज उत्पीड़न के फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर हड़प तिथि लाखों की तादाद में रुपए एक प्रेस वार्ता में लुटेरी दुल्हन एवं इसके साथियों का किया गया अनावरण 310 2022 को थाना शिकोहाबाद पर हरी बाबू पुत्र निवासी दिखतौली थाना शिकोहाबाद द्वारा अपनी पत्नी कल्पना के गुम होने की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी विवेचना के दौरान जांच में तथ्य प्रकाश में आए थे कि श्रीमती कल्पना की शादी हरी बाबू से वर्ष 2010 में हुई थी कल्पना मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली है बार-बार एक प्रवेश गरीब होने की वजह से कल्पना द्वारा अपने मिलने वाली मालती नागर मनोज एवं गोपाल साथ मिलकर फर्जी तरीके से आधार कार्ड बना कर अब से लगभग 3 माह पूर्व संजीव दीक्षित पुत्र दयाराम निवासी नगला बोस थाना डौकी हाल निवासी मोहल्ला एकता कॉलोनी थाना ताजगंज जिला आगरा से ₹165000 ठग लिए थे अब ₹100000 की डिमांड और करने लगे थे संजीव दीक्षित को इस बात की जब जानकारी हुई उसके बाद धोखाधड़ी करने वाली फर्जी आधार कार्ड आरती उपाध्याय का बना कर शादी की गई तब उसने यह बात अपने परिजनों को बताई लुटेरी दुल्हन का नाम कुछ इस प्रकार से है संगीता उपाध्याय सही नाम मालती नगर पत्नी चंदा बाबू निवासी नई आबादी रहना थाना उत्तर फिरोजाबाद आरती उपाध्याय सही नाम कल्पना पत्नी हरी बाबू निवासी दिखतौली थाना शिकोहाबाद गोपाल पुत्र नाहर सिंह निवासी शेरपुरा भूढ़ा थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद इन तीनों अपराधियों को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई करते हुए भेजा गया जेल
वाईट अपर पुलिस अधीक्षक रणजीत सिंह
*जिला फिरोजाबाद से कपिल व्यास की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment