जगद्धात्री पूजा से पहले फायर ब्रिगेड की बैठक चंदननगर फायर ब्रिगेड की जागरूकता कार्यक्रम आग बुझाने की तौर तरीके बताए गए
रिपोर्टर, बिनय प्रकाश दास
हुगली, पश्चिम बंगाल
27/10/2022
जगद्धात्री पूजा से पहले फायर ब्रिगेड की बैठक
चंदननगर फायर ब्रिगेड की जागरूकता कार्यक्रम
आग बुझाने की तौर तरीके बताए गए
हुगली, जगधात्री पूजा से पहले गुरुवार को चंदननगर फायर ब्रिगेड में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें चंदननगर फायर ब्रिगेड के OC समेत पूजा समिति के विभिन्न सदस्य व अधिकारी मौजूद रहे. चंदननगर की जगधात्री पूजा विश्व प्रसिद्ध है लेकिन इस बार इस पूजा के दौरान किसी भी खतरनाक घटना से बचने के लिए इस फायर ब्रिगेड में एक समारोह आयोजित किया जाता है जहां इस समारोह में "आग बुझाव जीवन और संपत्ति बचाओ"। के तहत उपस्थित लोगो को आग से बचने के लिए जागरूक किया गया
Comments
Post a Comment