धमकी भरा पत्र मिलने के बाद नागरिको मे रोष,भाजपा कार्यकर्ताओ ने धमकी भरा पत्र भेजने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस उप अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
धमकी भरा पत्र मिलने के बाद नागरिको मे रोष,भाजपा कार्यकर्ताओ ने धमकी भरा पत्र भेजने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस उप अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
लक्ष्मीनारायण वैष्णव
मेड़ता सिटी। शहर मे नमकीन व्यवसायी को गत शनिवार को धमकी भरा पत्र मिला जिसमे एक नमकीन व्यवसायी पंडित व दो माली,दो बनियो के नाम के पत्र को लेकर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेड़ता पुलिस उप अधीक्षक मदन लाल जैफ को ज्ञापन सौंप कर शहर में माहौल खराब करने वाले लोगो के खिलाफ त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। ज्ञापन द्वारा अवगत करवाया गया कि मेड़ता शहर के नागरिकों को धमकी भरे पत्र भेजकर शहर के अमन चैन को खराब करने वालों के विरुद्ध तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही की जानी चाहिए। पिछले कुछ समय से मेड़ता शहर के सांप्रदायिक माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत राजेन्द्र शर्मा की दुकान पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्र में उदयपुर जैसा कांड करने की धमकी दी है। जो भी व्यक्ति मेड़ता शहर का अमन चैन को बिगाड़ने में लगे हुए हैं। जो इस तरह खुले आम धमकी भरे पत्र डालकर शहर में भय व दहशत का माहौल पैदा कर रहे हैं। ऐसे लोगों की सच्चाई शहर के सामने आनी जरूरी है। ऐसे लोगों को तुरन्त गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्यवाही करे। जिससे शहर में अमन चैन का माहौल कायम रह सके।
इस मौके पर मेड़ता पंचायत समिति प्रधान संदीप चौधरी,उप जिला प्रमुख शोभाराम जयपाल,मदन गोरा,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम बोराणा,भाजपा नेता नारायण पारीक,पीड़ित राजकुमार शर्मा,महेंद्र शर्मा,कैलाश जांगिड़,रामेश्वर घाँची,भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री विनोद भाटी एडवोकेट,सुरेश चौधरी,इस्लाम पठान,बाबू भाई,सुरेश कुमार व्यास,सत्यनारायण सिखवाल, परीक्षित प्रजापति,पूसादास वैष्णव,रणजीत वैष्णव,प्रवीण प्रजापति,एडवोकेट धारूराम रैगर,कृष्णकांत दहिया सहित अनेक लोग शामिल थे।
मेडता पुलिस उप अधीक्षक मदन लाल जैफ़ का कहना है
धमकी भरे पत्र के मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा गठित टीम लगी हुई है। जांच जारी है। इस अवधि के दौरान सीसी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
Comments
Post a Comment