कोर्ट और नगर निगम के आदेश के बाद भी पड़ोसी ने मकान बनने पर लगाई रोक


*मैं मोहम्मद शाकिर कुरैशी मेरा प्लाट 6c नंदा कॉलोनी चार दरवाजा बाहर बांस की पुलिया पर है मैंने मेरे मकान पर निर्माण कार्य चालू किया तो मेरी पड़ोसन शबाना और उसका पति चंदा इन दोनों ने मेरे प्लाट पर 2019 में कोर्ट केस किया और कहां तू यहां पर बालकनी नहीं निकालेगा जबकि मेरे पड़ोसी आमने-सामने दोनों ने मेरे मकान की छत पर 3 दिन फुट की बालकनी निकाल रखी है मेरे मकान को दबा रखा है फिर मैंने अभी कोर्ट के द्वारा 3 साल केस लड़ा फिर 2021 में कोर्ट ने मुझे मेरे मकान पर निगम से परमिशन लेकर निर्माण कार्य करने के आदेश जारी किए फिर मैंने निगम से 6 महीने मैं परमिशन प्राप्त की फिर मैंने उसके बाद पुलिस प्रशासन को मेरे पेपर दिखाएं तो पुलिस प्रशासन ने कहा आप कार्य चालू कीजिए कोई बाधा उत्पन्न करेगा तो हम आएंगे अब मैंने काम किया तो मेरी पड़ोसन शबाना बानो उसका पति चंदा ऊपर छत पर पत्थर लेकर खड़े हो गए और ऊपर से पथराव करने लगे फिर मैंने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पुलिस प्रशासन आया तो यह सब लोग भाग गए और अंदर से कुंडी लगा ली तो पुलिस प्रशासन ने फिर उस कार्य को पूरा करवाया मेरी पड़ोसन शबाना जो कि मुझे धमकी देती है वह मेरे बीवी बच्चों को भी डर आती है कि हम तेरी बालकनी नहीं बनने देंगे तू चाहे किसी से भी निर्माण के आदेश लिया हम तेरे मकान को तोड़ देंगे पुलिस की द्वारा कई बार बुलाने पर भी यह लोग पुलिस के पास नहीं जाते ना वहां पर जाकर सूचना देते हैं और बड़े अपशब्द बोलती है यह औरत किराए के गुंडे बुलाकर के रात के 2:00 बजे मेरी बालकनी को तोड़ा गया और डिप्टी मेयर मोहम्मद असलम फारुकी के पास में गया मैंने मेरे सारे पेपर दिखाएं तो डिप्टी मेयर साहब ने कहा है यह पुलिस का काम है आप पुलिस को जाकर के बोले तो पुलिस आपका काम करेगी तो यह औरत डिप्टी मेयर मोहम्मद असलम फारुकी और उनके भांजे मोहसिन खान पर भी गलत आरोप लगा रही है कि यह लोग अपनी दादागिरी कर रहे हैं जबकि यह शबाना बानो अपनी मनमानी और दादागिरी कर रही है और मैं सुबह अपने काम से चले जाता हूं दुकान पर मेरे भी बच्चे अकेले रहते हैं उनको धमकाती है डराती है मेरे बीवी बच्चों और मेरे साथ अगर कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा*

*बाइट मोहम्मद शाकिर कुरेशी*

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता