संस्कृति सोशल क्लब पलक बॉलीवुड डांडिया लाया नए रंग
संस्कृति सोशल क्लब पलक बॉलीवुड डांडिया लाया नए रंग
पलक बॉलीवुड डांडिया जो की संस्कृति सोशल क्लब द्वारा हर साल मनाया जाता है इस साल भी धूमधाम से मनाया गया अध्यक्ष अनिता गुप्ता ने बताया की पलक बॉलीवुड डांडिया में कैबिनेट मिनिस्टर श्री प्रताप सिंह जी खाचरियावास सुरेश जी मिश्रा दीपक जी गुप्ता सोनू मंगल गुप्ता मंगलदिनेश कांवट टीना सरिया सीमा साबू दिव्या शर्मा मृदुला पंसारी पंकज गोयल और भी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे कम से कम 2 से ढाई हजार व्यक्तियों ने नवरात्रों के बाद इस डांडिया में दोबारा डांडिया खंकाए इस डांडिया का संचालन विकास सक्सेना अनबीटेबल ग्रुप और मनोज जोशी डांस हाउस वालों ने किया इसमें क्यूटो की पूरी टीम आई और इसमें सहयोग करें क्लब की सदस्य प्रियंका गौतम लाल गीतांजलि खेमका प्रीति राठौड़ प्रीति अग्रवाल वृंदा गोयल अलका अग्रवाल आदि आदि डांडिया में बेस्ट ड्रेस बेस्ट डांस बेस्ट कपल बेस्ट किड्स को भी प्राइस दिया गया
Comments
Post a Comment