भैरूखैजडा़ में तीन दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर के मुख्य आतिथ्य में हुआ समापन समारोह





भैरूखैजडा़ में तीन दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन

उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर के मुख्य आतिथ्य में हुआ समापन समारोह

जयपुर @आमेर तहसील के ग्राम भैरूखैजडा़ स्थित लुनियावास में तीन दिन से चल रही रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का समापन उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

  डागर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पहली बार राजस्थान सरकार ने ऐसा काम किया कि दादा से लेकर पोता, दादी से लेकर पोती एवं देवरानी से लेकर जेठानी तक सभी ने साथ में टूर्नामेंट खेला है राजस्थान प्रदेश में खेलों का ऐसा माहौल पहली बार देखने को मिला है। 

इस प्रतियोगिता में जयपुर ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 35 टीमों ने भाग लिया। 

जिसमें जे. पी. क्लब विजेता एवं बंजरग क्लब उपविजेता रही विजेता टीम को 21000 हजार, उपविजेता टीम को 11000 रुपये का नगद पुरूस्कार दिया गया। 

प्रतियोगिता में अतिथियों ने विजेता टीमों के खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य हरिनारायण गठाला, पुर्व सरपंच पप्पूलाल सैनी, सीताराम शेरावत, सुजाराम गठाला, गोपीराम मण्डोलिया, शिवनारायण गठाला, जीएसएस उपाध्यक्ष रामस्वरूप भुमला, आमेर पटवार संघ अध्यक्ष रामफुल भुमला, ओमप्रकाश मण्डोलिया, धर्म चौधरी, बद्रीनारायण बुनकर, लादुराम बुनकर, आयोजकर्ता राकेश, राहुल, लक्षमण, कृष्ण चौधरी, राकेश मण्डोलिया, शिवराज उदय सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता