सीकर पुलिस अधीक्षक *कुंवर राष्ट्रदीप* डीजीपी डिस्क से हुए सम्मानित
सीकर पुलिस अधीक्षक *कुंवर राष्ट्रदीप* डीजीपी डिस्क से हुए सम्मानित
देश का दर्पण न्यूज
संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी
जयपुर मुख्यालय पर पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया। गत दिनों कोचिंग संचालक के बेटे के अपहरण मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे बरामद करके अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के सराहनीय प्रयास पर एसपी को डीजीपी डिस्क सम्मान मिला है।

Comments
Post a Comment