चंदननगर श्री पुरस्कार जगद्धात्री पूजा कमेटियों को दी जाएगी


रिपोर्टर, विरेन्द्र राय
हुगली पश्चिम बंगाल

25/10/2022



 चंदननगर श्री पुरस्कार जगद्धात्री पूजा कमेटियों को दी जाएगी






चंदननगर की जगद्धात्री पूजा में कुछ ही दिन बचे हैं। पूजा कमिटी के सदस्या बहुत व्यस्त है, सदस्यों के पास खाने का समय नहीं है। मंडप, मूर्तियों सहित रोशनी की सजावट की तैयारी अंतिम चरणों  है। चंदननगर नगरनिगम के अधिकारियों एवं चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट जगद्धात्री पूजा को ठीक से सुनिश्चित करने के लिए तात्पर्य है। इस विषय को लेकर  मंगलवार को चंदननगर नगरनिगम के मेयर राम चक्रवर्ती ने प्रेस कांफ्रेंस की.इस कॉन्फ्रेंस  में उप मेयर मुन्ना अग्रवाल, नगरनिगम आयुक्त स्वपन कुंडू, नगरनिगम परिषद सदस्य शुभेंदु मुखर्जी उपस्थित थे. इस कांफ्रेंस में मेयर ने कहा कि चंदननगर नगरनिगम की ओर से जगद्धात्री पूजा कमिटीयों को प्रोत्साहित करने के लिए चंदननगर श्री जगद्धात्री पूजा पुरस्कार दिया जाएगा. पिछले दो वर्षों में कोरोना अतिमारि के कारण पुरस्कार नहीं दिया गया। हालांकि, इस साल यह पुरस्कार फिर से दिया जाएगा  क्योंकि इस साल कोरोना का प्रभाव कम है लेकिन पूरी तरह समाप्त नही हुआ है। मेयर ने कहा कि इस वर्ष यह पुरस्कार और भी आकर्षणीय होगा। चंदननगर श्री अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा का चेहरा, सर्वश्रेष्ठ मंडप सजावट, सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा सजावट , सर्वश्रेष्ठ लाइटिंग, सर्वश्रेष्ठ परिवेष, सर्वश्रेष्ठ शोभा यात्रा शामिल होंगे। इसके अलावा, उन्होंने कहा, चंदननगर जगद्धात्री पूजा केंद्रीय कमिटीयों और नगरनिगम के तहत 136 पूजा कमिटियां हैं। जिनमें 29 पूजा कमिटियों का जुबली वर्ष हैं और शोभा यात्रा में शामिल होंगे. नगरनिगम के तहत 51 पूजा कमिटी है। जिसमे 26 पूजा कमितियों का जुबली वर्ष है.  सभी पूजा कमिटीयों को नगरनिगम की ओर से प्लास्टिक  सामग्री का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया गया है. चंदननगर नगरनिगम ने सड़क मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. आगंतुकों की सुविधा के लिए चंदननगर में विभिन्न स्थानों पर 15 बायो टॉयलेट स्थापित किया जाएगा। पूजा के दिनों में 24 घंटे कंट्रोल रूम चंदननगर नगरनिगम मे खोला जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता