भाजपा कार्यकर्ताओं ने विचार गोष्ठी का आयोजन किया*
*भाजपा कार्यकर्ताओं ने विचार गोष्ठी का आयोजन किया*
*राजमाता विजया राजे सिंधिया की जयंती पर श्रद्धा सुमन किए अर्पित*
सी पी गोयल
बारां 12 अक्टूबर| लोक कल्याण, विचारधारा और संगठन के लिए आजीवन समर्पित रही राजमाता विजया राजे सिंधिया की जयंती पर बुधवार को सांसद कार्यालय पर सांसद दुष्यंत सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का आयोजन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की|
इस मौके पर सांसद दुष्यंत सिंह ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया के राजनीतिक जीवन पर विस्तृत रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि वह राष्ट्र के हितार्थ लोकतंत्र की पुनर्स्थापना हेतु हमेशा सक्रिय रही| जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा ने कहा कि राजमाता ने हमेशा ही लोक कल्याण एवं संगठनात्मक विचारधारा के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया| पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय ने कहा कि उन्होंने आपातकाल के समय अनेक अमानवीय यातनाओ को भी सहा है |
भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि विचार गोष्ठी में पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन एवं पूर्व चेयरमैन रामस्वरूप यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए| इस मौके पर उप जिला प्रमुख छीतरलाल मेघवाल ,जिला महामंत्री हरगोविंद जैन ,जिला उपाध्यक्ष निर्मल माथोड़िया, राकेश जैन, गोविंद सिंह चौहान, शहर अध्यक्ष महावीर नामा , जयेश गालव, ओम सुमन ,प्रशांत विजयवर्गीय ,मुकेश केरवालिया, दिलीप शाक्यवाल , युवा मोर्चा प्रभारी सुरेंद्र परमार, योगेश गोतम , एडवोकेट सुनील यादव, हरीश सोनी, श्याम वैष्णव ,रामेंद्रसिंह हाड़ा, सत्येंद्र सिंह केदाहेड़ी, हेमंत मीणा ,बद्री प्रसाद मेघवाल, ओपी पारेता, योगेश राजोरा ,आशीष नागर, खेमराज सिंह दैगनीं, हरिराम गुर्जर ,मुकेश गौतम,
माखन पाई आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती के अवसर पर उनके चित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किए|
Comments
Post a Comment