थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा महिला की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये हत्या में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।


*ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद शिकोहाबाद

थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा महिला की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये हत्या में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।*

पूरा मामला थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत बंसी नगर बुढरई रोड भरत रिसोर्ट के पास का है

आज दिनांक 10 10 2022 को

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा आज दि0 10.10.2022 को मु0अ0स0 743/22 धारा 147/323/302/ 201/406/120बी भादवि के वाँछित अभियुक्त कृष्णवीर पुत्र मुन्नालाल नि0 वंशीनगर बुढ़रई रोड भरत रिसोर्ट के पास थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजावाद को बंशीनगर से गिरफ्तार बी किया गया । 
दि0 11.9.2022 को नीरज देवी पत्नी धवनीश ( फोजी) नि0 जिटोली थाना निधोलीकला जिला एटा वर्तमान पता रहचटी थाना शिकोहाबाद को गुम होने के सम्बन्ध मे आवेदक मनोज कुमार पुत्र साधु सिंह नि0 नंगला सुखी थाना जसराना जिला फिरोजाबाद द्वारा गुमशुदगी दि0 12.9.22 को दर्ज करायी गयी थी । दि0 13.9.22 को जिला मैनपुरी के थाना दन्नाहार क्षेत्र के नाले मे गली सडी अवस्था मे एक अज्ञात महिला का शव मिला । महिला के पहने जीन्स की पेन्ट की जेब से एक मोबाइल फोन एन्ड्रायड फोन थाना दन्नाहार पुलिस को मिला । मोबाइल फोन से सिम निकाल कर थाना दन्नाहार पुलिस ने अज्ञात महिला की शिनाख्त हेतु प्रयास किया तो अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त नीरज देवी पत्नी धवनीश पुत्री साधो सिंह नि0 शिवनगर रहचटी थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद के नाम से हुई । सन्दर्भित घटना के परिप्रेक्ष्य मे आवेदक मनोज कुमार ने अपनी बहिन मृतका नीरज की हत्या के सम्बन्ध मे थाना शिकोहाबाद पर दि0 23.9.2022 को मु0अ0स0 743/22 धारा 147/323/302/201/120बी भादवि बनाम कृष्णवीर आदि 07 नफर के खिलाफ पंजीकृत कराया गया । जिसकी विवेचना मे प्राप्त साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त कृष्णवीर पुत्र मुन्नालाल नि0 वंशीनगर बुढ़रई रोड भरत रिसोर्ट के पास थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजावाद को आज दिनांक 10.10.2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।  

वाईट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी


*जिला फिरोजाबाद से कपिल व्यास की रिपोर्ट*

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता