जिला फिरोजाबाद सभी ब्लॉकों के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने डीएम आवास पर अपने मानदेय ,मीटिंग
*ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद*
जिला फिरोजाबाद सभी ब्लॉकों के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने डीएम आवास पर अपने मानदेय ,मीटिंग भत्ता विकास निधि जैसे कि गांव में खरंजों और आर सी एम् का निर्माण कराना सड़कों का निर्माण कराना पानी की समस्या टूटे-फूटे मकान पड़े हुए हैं गरीब लोगों को आवास दिलवा ना और कई समस्याएं जो गांव की होती हैं उनको बीडीसी मेंबरों के द्वारा कराया जाए ऐसा बीडीसी मेंबर हो ने अपने ज्ञापन में लिखा है उनका कहना है या तो इस चुनाव को सरकार बंद कराएं नहीं तो हमारा मीटिंग भत्ता वह मानदेय विकास निधि हम लोगों को मिलनी चाहिए जिससे के हम अपने गांव में निर्माण करा सकें जिन लोगों से हम लोगों ने वोट मांगते समय जो वायदे किए थे उनको पूरा कर सकें हमको गांव में बहुत ही नीचे तरीके से देखना पड़ता है क्योंकि हमने गांव में जो वादे किए थे वह गांव का कार्य व निर्माण हम नहीं करा पाए गांव के लोग हमसे बुरा भला कहते हैं इसलिए योगी सरकार से हमारी यही मांग है कि हमें मीटिंग भत्ता वह मानदेय विकास निधि देनी चाहिए ऐसा नहीं होता है तो हमारे क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव खत्म कर देना चाहिए इस चुनाव से हमें कोई बी लाभ नहीं है या बीडीसी मेंबरों को कोई लाभ नहीं है उस काम को सरकार को कराने से क्या फायदा है ऐसी राजनीति बीडीसी मेंबर नहीं करना चाहते जिसमें अपने खुद के गांव का कोई भी कार्य नहीं करा पाए जितना भी कार्य गांव के प्रधान कराते हैं उससे आधा तो हम लोगों को गांव में काम कराने का मौका मिलना चाहिए इसी संदर्भ में हम लोगों ने डीएम साहब को ज्ञापन सौंपा है
कपिल व्यास फिरोजाबाद
Comments
Post a Comment