धर्मशाला की जमीन के समतलीकरण का लोगों ने किया विरोध, -माली समाज ने भी की भूमि आवंटन की मांग

-धर्मशाला की जमीन के समतलीकरण का लोगों ने किया विरोध,
-माली समाज ने भी की भूमि आवंटन की मांग

संवादाता_ बबलू सैनी

शाहपुरा,
नगरपालिका प्रशासन की ओर से अग्रवाल समाज को धर्मशाला के लिए जमीन आवंटन का मामला गर्माता जा रहा है। पालिका प्रशासन की ओर से किए जा रहे आवंटित जमीन के समतलीकरण कार्य का माली समाज के स्थानीय लोगों ने विरोध जताया और काम को रोकने को कहा। उन्होंने माली समाज को भी धर्मशाला के लिए जमीन आवंटन की मांग की। बाद में पुलिस व अधिकारियों की समझाईश के बाद मामला शांत हुआ और प्रशासनिक अमला वापस लौटा। जानकारी के मुताबिक पालिका प्रशासन की ओर से शहर के वार्ड संख्या 5 में अग्रवाल समाज को धर्मशाला के लिए जमीन आवंटित की गई है। इसके लिए अग्रवाल समाज की ओर से नियमानुसार निर्धारित शुल्क जमा कराने के बाद पट्टा जारी किया गया है। अग्रवाल समाज को धर्मशाला के लिए जमीन आवंटन होने के बाद से ही माली समाज के स्थानीय लोग विरोध कर रहे है और माली समाज के किए भी जमीन आवंटन की मांग कर रहे है। बुधवार को प्रशासन जेसीबी लेकर आवंटित जमीन के समतलीकरण व तार बाउंड्री के लिए मौके पर पहुंचा। यह देख माली समाज के स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और विरोध करना शुरू कर दिया। एकबारगी उन्होंने यहां काम भी बंद करवा दिया। मौके पर मौजूद पुलिस व पालिका के अधिकारियों ने समझाईश की लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। बाद में समझाईश पर मामला शांत हुआ तथा पालिका प्रशासन ने जमीन पर आवंटित जमीन का समतलीकरण कर व बोर्ड लगा दिया। इस दौरान पालिका ईओ ऋषिदेव ओला, एसआई कुलजीत, थाना पुलिस के एएसआई अशोक कुमार मीणा, हैड कांस्टेबल निहाल सिंह, वार्ड पार्षद मालीराम सैनी, पूर्व पार्षद हनुमान सैनी, जिलाध्यक्ष साधुराम सैनी, गोपीराम सैनी, ओमप्रकाश, महावीर, अर्जुनलाल, ईश्वरलाल, सुरेश सैनी समेत माली व अग्रवाल समाज के कई लोग मौजूद थे।

माली समाज जता रहा आपत्ति-
अग्रवाल समाज को धर्मशाला आवंटन के बाद से ही माली समाज के स्थानीय लोग विरोध करते आ रहे है। माली समाज के लोग उन्हें भी धर्मशाला के लिए भूमि आवंटन की मांग कर रहे है। इसको लेकर माली समाज की ओर से विधायक समेत प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*