उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में घर से निकले युवक का शव चिलहटाघाट पर बोर में मिला
Reporter. Abu Talha
Location. Barabanki
घर से निकले युवक का शव चिलहटाघाट पर बोर में मिला थाना जहांगीराबाद अंतर्गत चंदौली निवासी राम मूरत के 18 वर्षीय पुत्र शिवम को दोस्तों ने पार्टी के बहाने बुलाकर शराब पिलाई और शिवम की हत्या कर दी हत्या के बाद लाश को बोरे में भरकर चिलहटा घाट पर फेंक दिया शनिवार के दिन शिवम घर पर दोस्तों से मिलने को बता कर चला गया था तभी से शिवम लापता था परिजनों का कहना है कि पहले तो घर वालों ने काफी ढूंढा खोजा ना मिलने पर गुमशुदगी की तहरीर थाना जहांगीराबाद में दी गई कुछ समय बाद पता चला शिवम की लाश चिलहटा घाट स्थित एक बोरे में भरी पड़ी मिली है सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों की ओर से दी गई नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर के आधार पर कुछ लोगों को अरेस्ट भी कर चुकी है परिजनों का कहना है कि शिवम को गले में पहले गोली मारी गई है फिर कई बार पेट में चाकू से भी वार किए गए हैं थाना जहांगीराबाद एस आई अरविंद सिंह ने बताया कि अभी तक कुछ लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है
Comments
Post a Comment