उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में घर से निकले युवक का शव चिलहटाघाट पर बोर में मिला


Reporter. Abu Talha

Location. Barabanki




घर से निकले युवक का शव चिलहटाघाट पर बोर में मिला थाना जहांगीराबाद अंतर्गत चंदौली निवासी राम मूरत के 18 वर्षीय पुत्र शिवम को दोस्तों ने पार्टी के बहाने बुलाकर शराब पिलाई और शिवम की हत्या कर दी हत्या के बाद लाश को बोरे में भरकर चिलहटा घाट  पर फेंक दिया शनिवार के दिन शिवम  घर  पर दोस्तों से मिलने को बता  कर चला गया था तभी से शिवम लापता था परिजनों का कहना है कि पहले तो घर वालों ने काफी ढूंढा खोजा ना मिलने पर गुमशुदगी की तहरीर थाना जहांगीराबाद में  दी गई कुछ समय बाद पता चला शिवम की लाश  चिलहटा  घाट स्थित एक बोरे में भरी पड़ी मिली है सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर  आगे की कार्रवाई शुरू कर दी  वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों की ओर से दी  गई नामजद लोगों  के खिलाफ तहरीर के आधार पर कुछ लोगों को अरेस्ट  भी कर चुकी है  परिजनों का कहना है कि शिवम को गले में पहले गोली मारी गई है फिर कई बार पेट में चाकू से भी वार किए गए हैं   थाना  जहांगीराबाद एस आई  अरविंद सिंह  ने बताया कि अभी तक कुछ लोगों को अरेस्ट  किया जा चुका है पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता