एंकर - बारह रबी उल अव्वल त्यौहार के मौके पर पूरे हिंदुस्तान के साथ-साथ रायबरेली में बड़े हर्षोल्लास
लोकेशन - रायबरेली उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट - ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण न्यूज चैनल
मोब. न. 8299670092
स्लग - जश्ने आमदे रसूल
एंकर - बारह रबी उल अव्वल त्यौहार के मौके पर पूरे हिंदुस्तान के साथ-साथ रायबरेली में बड़े हर्षोल्लास जश्न के साथ सात हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम की यौमे पैदाइश को मनाया गया इस्लाम के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब की बातों को लेकर पूरे समाज में शांति और आपसी भावना का संदेश रायबरेली की अंजुमनो ने जुलूसे मोहम्मदी निकाल कर दिया
बेटी बचाओ को लेकर सबसे पहले शुरुआत हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ने सऊदी अरब में की थी जब लड़कियों के पैदा होने पर जिंदा दफन कर दिया जाता था उस वक्त हजरत मोहम्मद ने अरब की आवाम के साथ-साथ पूरी दुनिया को यह पैगाम दिया कि बेटी अल्लाह की रहमत है और बेटियों के साथ दुर्व्यवहार न किया जाए हजरत मोहम्मद ने पूरी दुनिया को शांति और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया है बेटियों को लेकर हजरत मोहम्मद के पैग़ाम को आज पूरी दुनिया में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम से जाना जाता है
इंसान तो हर घर में जन्म लेती है परंतु इंसानियत कहीं-कहीं जन्म लेती है । दरअसल रविवार को बारह रबी उल अव्वल के त्यौहार पर जुलूस ए मोहम्मदी शेखवाड़ा निकला तभी जुलूस के दौरान चल रहे इस दौरान भारी भीड़ को जगह जगह पर प्रसाद वितरित किया। उनके इस सराहनीय कार्य पर कस्बे के लोगो ने ही नहीं बल्कि जुलूस को देखने के लिए आए । समाजसेवी ने जुलूस के दौरान कई जगहो पर कहीं पर फल तो कहीं पर बिस्कुट का गत्ता लेकर बांटते हुए नजर आए।
कार्यक्रम को संपन्न करने में सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा सीओ सिटी वंदना सिंह, कोतवाल राघवन कुमार सिंह के साथ कल समाजसेवी मौजूद रहे
बाइट
मौलवी
Comments
Post a Comment