लंभुआ का बालाजी हॉस्पिटल अवैध, किया गया सील , सीएमओ ने एफआईआर दर्ज कराई
*लंभुआ का बालाजी हॉस्पिटल अवैध, किया गया सील , सीएमओ ने एफआईआर दर्ज कराई
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण
सुलतानपुर 12 अक्टूबर/
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राधा वल्लभ, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रशासन) डॉ0 आमिर अहमद, वरिष्ठ सहायक विजय कुमार राय एवं अधीक्षक सामु० स्वा० केन्द्र लम्भुआ डॉ0 शैलेश कुमार सिंह द्वारा बुधवार को बाला जी हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर पठखौली नौगवा रोड, लम्भुआ का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय मौजूद स्टाफ द्वारा पंजीकरण का अभिलेख नहीं दिखाया गया। हास्पिटल में ओ0पी0डी0 संचालित हो रही थी, ओ०टी० भी मौजूद थी, हास्पिटल में 04 बेड मौजूद थे, कार्यालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुलतानपुर में पंजीकृत नही है अनाधिकृत रूप से संचालित किया जा रहा है।
अतः हास्पिटल को सील कर अधीक्षक सामु०स्वा०केन्द्र लम्भुआ को एफ0आई0आर0 करने हेतु निर्देशित किया गया ।
Comments
Post a Comment