भारत विकास परिषद बहराइच द्वारा वितरित किए गए लंच पैकेट
*भारत विकास परिषद बहराइच द्वारा वितरित किए गए लंच पैकेट*
बहराइच जनपद एवं श्रावस्ती जनपद में विगत कई दिनों से हो रही वर्षा के कारण पूरा जनपद जलमग्न है किससे लोगों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है l आज बाढ़ से ग्रसित क्षेत्र में भा
रत विकास परिषद के द्वारा विधानसभा नानपारा शिवपुर के गुजराती पुरवा में 840 लंच पैकेट,5 पेटी पारले बिस्कुट,और बच्चों को टॉफी का वितरण किया गया, इस पुनीत कार्य मे नानपारा के विधायक राम निवास वर्मा जी, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा जी और परिषद के अध्यक्ष अमित शर्मा जी, प्रांतीय सचिव बैज नाथ रस्तोगी जी,सचिव दिनेश गुप्ता जी,सह सचिव उत्कर्ष गुप्ता जी के साथ साथ रमेश ,जोगेंद्र उपस्थित रहे l और भूखे बच्चों को लंच पैकेट पाकर उनके चेहरे पे हसीं देखकर मन बहुत खुशी हुआ।इस विपत्ति में ईश्वर उनकी सहायता करें।
रत विकास परिषद के द्वारा विधानसभा नानपारा शिवपुर के गुजराती पुरवा में 840 लंच पैकेट,5 पेटी पारले बिस्कुट,और बच्चों को टॉफी का वितरण किया गया, इस पुनीत कार्य मे नानपारा के विधायक राम निवास वर्मा जी, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा जी और परिषद के अध्यक्ष अमित शर्मा जी, प्रांतीय सचिव बैज नाथ रस्तोगी जी,सचिव दिनेश गुप्ता जी,सह सचिव उत्कर्ष गुप्ता जी के साथ साथ रमेश ,जोगेंद्र उपस्थित रहे l और भूखे बच्चों को लंच पैकेट पाकर उनके चेहरे पे हसीं देखकर मन बहुत खुशी हुआ।इस विपत्ति में ईश्वर उनकी सहायता करें।
नितेश श्रीवास्तव बहराइच की रिर्पोट
Comments
Post a Comment