Posts

Showing posts from January, 2024

बिहार वैशाली,,बढई समाज को जो अधिकार देगा उसके साथ रहेगा;डॉ जय

बढई समाज को जो अधिकार देगा उसके साथ रहेगा;डॉ जय बिहार वैशाली से रंजीत कुमार की रिपोर्ट बढई अधिकार रैली पटना से लौटने के बाद रैली की अपार भीड़ से गाद गद विश्वकर्मा काष्टकरी विकास समाज समिति के जिलाध्यक्ष डॉ जय प्रकाश शर्मा में सोमवार को पटना से देर शाम लौटने के बाद पत्रकारों से बात करते कहा कि राजनीतिक दल बढ़ाई समाज का वोट ले लेते है किंतु इस समाज के विकास के लिए कभी कुछ नही किया.इसके लिए सिर्फ राजमितिक दल ही दोषी नही बल्कि इस समाज के लोग भी दोषी है .समाज चुनाव के समय अपने सुविधा के लिए जहाँ चाहते है वोट डालते है.यहाँ तक कि इस समाज के किसी चुनाव में उतरते है उस समय नही बंट जाते है अभी भी चेतने की जरूरत है.जिलाध्यक्ष डॉ जय प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में काफी संख्या में पातेपुर एवम जिले के विभिन्न प्रखंडों से बदेई समाज के लोगो ने पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित बढ़ाई समाज के लोगो ने भाग लिया.इस अवसर पर पातेपुर प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज शर्मा,जिला सचिव सुशील शर्मा,राज किशोर शर्मा,बिट्टू शर्मा,मिथलेश शर्मा आदि मौजूद थे.लोगो ने रैली की सफलता के लिये प्रदेश संयोजक शिव पूजन ठाकुर,प्रांतीय नेता रा...

सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में चौथ माता के चार दिवसीय लक्खी मेले के दूसरे दिन आज माता के दर्शनों के लिए श्रद्धा का सैलाब उमड़ा

Image
स्लग-मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब-   29 जनवरी 2024 एंकर-सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में चौथ माता के चार दिवसीय लक्खी मेले के दूसरे दिन आज माता के दर्शनों के लिए श्रद्धा का सैलाब उमड़ा । लाखों की तादाद में आने वाले श्रद्धालु चौथ माता के मंदिर में अपनी हाजिरी लगाकर मनचाही मुरादे मांगते दिखाई दिए। चतुर्थी के दिवस आज लक्खी मेला अपने पूरे शबाब पर रहा । मेले में श्रद्धालुओं की रेलमपेल मची हुई है । राजस्थान के कोने-कोने से श्रद्धालु चौथ का बरवाड़ा कस्बे में पहुंच रहे हैं । बहुतायत संख्या यहां हाडोती अंचल की विशेष रूप से देखी जा सकती है। जन-जन की आस्था के केंद्र चौथ माता मंदिर में सुबह सवेरे से दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है । मंदिर में यात्रियों को सुगमता से दर्शन हो सके इसके लिए व्यवस्थाएं बनाए रखने को लेकर पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं हो इसके लिए मंदिर ट्रस्ट तथा पुलिस एवं प्रशासन ने व्यवस्थाओं को बखूबी अंजाम दिया है। श्रद्धालुओं के आने जाने वाले रास्तों पर जगह-जगह बैरी कटिंग की गई है...

अवैध खनन रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने सोमवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स के साथ अवैध खनन प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया ।

Image
बीकानेर  अवैध खनन रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने सोमवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स के साथ अवैध खनन प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया । इस दौरान  डीएफओ,जिला परिवहन अधिकारी और खनन विभाग के अभियंता भी मौजूद रहे। जिला कलेक्टर ने गंगापुरा क्षेत्र में निरीक्षण कर खनन संबंधी विभिन्न गतिविधियों और अवैध खनन रोकथाम के लिए किए इंतजामों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान रास्ते में तीन डंपर और एक जेसीबी खड़े पाए गए जिनसे पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन्हें जब्त करवाया गया। निरीक्षण में कहीं पर भी अवैध खनन होता नहीं पाया गया, आसपास के  क्षेत्र में मिट्टी की ढेरियां पाई गई।  जिला कलेक्टर ने इस क्षेत्र में भविष्य में किसी भी प्रकार का अवैध खनन रोकने के लिए आरएसी  का स्थाई जाब्ता तैनात करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने हाडला क्षेत्र में भी अवैध खनन रोकथाम के लिए बॉर्डर होमगार्ड का स्थाई जाब्ता तैनात करने के निर्देश दिए। अवैध खनन रोकथाम की प्रभावी कार्रवाई के लिए ड्रोन से निरीक्षण करवाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कलेक...

धौलपुर :-भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय धौलपुर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येद्र पाराशर ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया ,

Image
धौलपुर :-भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय धौलपुर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येद्र पाराशर ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया , पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सत्येद्र पाराशर ने कहा कि प्रदेश की जो ERCP को लेकर जो पूर्वी राजस्थान को सौगात दी है, उसे किसानों की सिंचाई एवं पेयजल की जो विकट समस्या चल रही थी, उसका समाधान होगा, एवं किसान खुशहाल होगा, इस परियोजना से पूर्वी राजस्थान के लिए आज का दिन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा  जिला अध्यक्ष सत्येद्र पाराशर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का धन्यवाद ज्ञापित किया  प्रेस वार्ता को बाड़ी भाजपा विधानसभा प्रत्याशी गिर्राज सिंह मलिंगा , एवं भाजपा विधानसभा धौलपुर प्रत्याशी डॉ. शिवचरण कुशवाहा ने संबोधित किया, Byte:-गिरिराज सिंह मलिंगा विधायक बाड़ी Byte:-सत्येंद्र पाराशर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष Byte:-व्हाइट शिवचरण कुशवाह भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी

अब 13 जिलों को पानी मिलेगा। इसीलिए लोगों को मोदी जी की गारंटी पर भरोसा है। इससे किसानों को सिंचाई और पेयजल की व्यवस्था होगी।

Image
जयपुर राजस्थान उमेंद्र राजपूत Mo 7014997449 Date 29/01/24 राजस्थान के इंतजार की घड़ियां समाप्त हुई हैं। डबल इंजन की सरकार ने काम किया है। मोदी जी ने भी कहा था और हमारे संकल्प पत्र में भी था। यह मोदी की गारंटी है। मोदी जी ने इसे मंजूरी दी। नरेंद्र मोदी जी का, मुख्यमंत्री भजनलाल जी का, गजेंद्र सिंह जी का और तीनों मंत्रियों का आभार प्रकट करता हूं। यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। राजस्थान और एमपी के बीच यह अटका हुआ था। अब डबल इंजन की सरकार के बाद समझौता हुआ।  प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार एमपी के मुख्यमंत्री से मिलने के बाद प्रधानमंत्री जी से मिले और यह ऐतिहासिक निर्णय हुआ।  इससे राजस्थान का सर्वांगीण विकास होगा।  83 विधानसभा और 40 फीसदी आबादी को इसका लाभ मिलेगी। वादे चुनाव के समय याद आए। बगैर किसी योजना के वे घोषणा करते थे। इसमें भी यही किया था।3 जिलों की 325एमसीएम के लिए योजना बनाई थी।  अब 13 जिलों को पानी मिलेगा। इसीलिए लोगों को मोदी जी की गारंटी पर भरोसा है। इससे किसानों को सिंचाई और पेयजल की व्यवस्था होगी। 2003 में वाजपेई जी ने नदी जोड़ो योजना की शुरुआत की थी। सुरे...

जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बालमुकुंद महाराज के बुर्का के बयान पर रामगंज क्षेत्र के सुभाष चौक पर धरना प्रदर्शन, पर बोले विधायक बालमुकुंद महाराज

Image
जयपुर राजस्थान उमेंद्र राजपूत mo 7014997449 Date,29/01/24 *जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बालमुकुंद महाराज के बुर्का के बयान पर रामगंज क्षेत्र के सुभाष चौक पर धरना प्रदर्शन* 27 जनवरी को जयपुर के रामगंज स्थित गर्ल्स गंगापोल स्कूल में हवा महल विधायक बाबा बालमुकुंद महाराज को एनुअल फंक्शन पर मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था, जिस दौरान विधायक बालमुकुंद महाराज ने स्कूल के छात्राओं को जय श्री राम एवं सरस्वती माता की जयकारा लगाने के लिए कहा तथा बुर्का पर सवाल उठाए जिसको लेकर सुभाष चौक पर मुस्लिम महिलाओं तथा पुरुषों ने प्रदर्शन किया एवं 5 घंटे तक सुबह चौक को जाम रखा, बाद में स्थानीय नेताओं एवं विधायक रफीक खान,अमीन कागजी, कांग्रेस हवा महल विधायक प्रत्याशी आर आर तिवारी, कांग्रेस नेता पप्पू कुरैशी डिप्टी मेयर असलम फारूक, एवं पुलिस अधिकारियों के समझाने से 5 घंटे बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ

हाजीपुर. पातेपुर के तिसीऔता हाई स्कूल खेल मैदान में तिसिऔता प्रीमियर लीग सीजन-4 का फाइनल मैच चंदन इलेवन पटना बनाम अर्जून इलेवन की टीम को पराजित कर हाजीपुर ने खिलाब पर कब्जा जमाया.

Image
बिहार वैशाली पातेपुर से रंजीत कुमार की रिपोर्ट  हाजीपुर. पातेपुर के तिसीऔता हाई स्कूल खेल मैदान में तिसिऔता प्रीमियर लीग सीजन-4 का फाइनल मैच चंदन इलेवन पटना बनाम अर्जून इलेवन की टीम को पराजित कर हाजीपुर ने खिलाब पर कब्जा जमाया. टॉस जीतकर चंदन 11 पटना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पटना टीम के खिलाड़ियों ने 14.3 ओवर में मात्र 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. टीम के खिलाड़ी समरीन 20 रन तथा विपीन ने 25 रन की पारी खेली. जवाब में खेलने उतरी हाजीपुर की टीम ने मात्र 11.3 बॉल पर निर्धारित लक्ष्य को पूरा करते हुए मैच को जीत लिया. टीम के खिलाड़ी अभिषेक आनंद ने 37 रन तथा शैकी ने 27 रन की अच्छी पारी खेलकर टीम को जीत के तरफ ले गए. हाजीपुर की टीम ने 6 विकेट से मैच को जीत लिया. टूर्नामेंट का मैन ऑफ द मैच अभिषेक आनंद को दिया गया वहीं मैन ऑफ द सीरीज साहिल को दिया गया. मैच देखने के लिए खेल मैदान में हजारों दर्शकों एवं खेल प्रेमियों की भीड़ जुटी रही. खेल शुरू होने से पहले टूर्नामेंट के आयोजक दीक्षा ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक सह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा श्री राम वंशज के प्रदेश अध्यक्ष अमित...

बेटा अवैध हथियार की कर रहा था सफाई, अचानक चली गोली मां के पैर में लगी, मां को जिला अस्पताल कराया भर्ती, पुलिस ने आरोपी बेटा को किया राउंडअप, हथियार भी किया बरामद

Image
बेटा अवैध हथियार की कर रहा था सफाई, अचानक चली गोली मां के पैर में लगी, मां को जिला अस्पताल कराया भर्ती, पुलिस ने आरोपी बेटा को किया राउंडअप, हथियार भी किया बरामद धौलपुर। शहर के निहालगंज थाना इलाके के हनुमान तिराहे के पास बीती रात अवैध हथियार की सफाई कर रहे पुत्र के हाथों से गोली चलने का मामला सामने आया है। गन शॉट मां के पैर में लगा है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है। परिजन मामले को छुपाते रहे। लेकिन अस्पताल प्रबंधन के माध्यम से पुलिस को भनक लग गई। पुलिस ने महिला के पर्चा बयान लेकर आरोपी पुत्र को राउंडअप कर लिया है। अवैध हथियार को बरामद कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया शुक्रवार रात्रि को शहर के निहालगंज थाना इलाके में हनुमान तिराये के पास धनंजय कुमार अवैध हथियार देशी कट्टा की सफाई कर रहा था। कट्टा की सफाई करते समय ट्रगर दब गया और गोली चल गई। पास में खड़ी मां 42 वर्षीय मोहिनी पत्नी मनमोहन के पैर में गोली घुस गई।गोली चलने से परिजनों में खलबली मच गई। आनंन फानन में परिजनों ने रात्रि में ही महिला को जिला अस्पताल के मेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती करा दिया।...

बेटा अवैध हथियार की कर रहा था सफाई, अचानक चली गोली मां के पैर में लगी, मां को जिला अस्पताल कराया भर्ती, पुलिस ने आरोपी बेटा को किया राउंडअप, हथियार भी किया बरामद

Image
बेटा अवैध हथियार की कर रहा था सफाई, अचानक चली गोली मां के पैर में लगी, मां को जिला अस्पताल कराया भर्ती, पुलिस ने आरोपी बेटा को किया राउंडअप, हथियार भी किया बरामद धौलपुर। शहर के निहालगंज थाना इलाके के हनुमान तिराहे के पास बीती रात अवैध हथियार की सफाई कर रहे पुत्र के हाथों से गोली चलने का मामला सामने आया है। गन शॉट मां के पैर में लगा है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है। परिजन मामले को छुपाते रहे। लेकिन अस्पताल प्रबंधन के माध्यम से पुलिस को भनक लग गई। पुलिस ने महिला के पर्चा बयान लेकर आरोपी पुत्र को राउंडअप कर लिया है। अवैध हथियार को बरामद कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया शुक्रवार रात्रि को शहर के निहालगंज थाना इलाके में हनुमान तिराये के पास धनंजय कुमार अवैध हथियार देशी कट्टा की सफाई कर रहा था। कट्टा की सफाई करते समय ट्रगर दब गया और गोली चल गई। पास में खड़ी मां 42 वर्षीय मोहिनी पत्नी मनमोहन के पैर में गोली घुस गई।गोली चलने से परिजनों में खलबली मच गई। आनंन फानन में परिजनों ने रात्रि में ही महिला को जिला अस्पताल के मेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती करा दिया।...

जयपुर में एक होटल में 'तम्बाकू नियंत्रण में नवाचार की आवश्यकता' पर राज्यस्तरीय मीडिया कार्यशाला में मीडिया बंधुओं को संबोधित किया।

Image
जयपुर राजस्थान उमेंद्र राजपूत mo 7014997449 Date 28/01/24 तम्बाकू विक्रेता लाइसेंसिंग राजस्थान सरकार को 14000 करोड़ रुपए का राजस्व बढ़ा सकता है जयपुर (28 जनवरी 2024)- तम्बाकू विक्रेता लाइसेंसिंग के माध्यम से राजस्थान सरकार को कर के रूप में भारी राजस्व मिल सकता है। तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान के समन्वयक राजन चौधरी ने कहा कि वर्तमान में राजस्थान सरकार को तम्बाकू उत्पादों से वार्षिक कर के रूप में 400-500 करोड़ रुपए मिल रहे हैं, जो तम्बाकू विक्रेताओं को लाइसेंस देने के बाद बढ़कर 14,000 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष हो जाएगा। चौधरी ने रविवार को आयोजित जयपुर में एक होटल में 'तम्बाकू नियंत्रण में नवाचार की आवश्यकता' पर राज्यस्तरीय मीडिया कार्यशाला में मीडिया बंधुओं को संबोधित किया। इसे राजस्थान तंबाकू मुक्त एलायंस (राजतोफा) और एसआरकेपीएस के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय यूनियन अगेंस्ट ट्यूबरकुलोसिस और लंग डिजीजेस (द यूनियन) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। उन्होंने कहा कि तम्बाकू विक्रेताओं के लिए शराब विक्रेताओं की तरह एक लाइसेंसिंग सिस्टम होना चाहिए। शराब से राज्य सरकार को वार्षिक 17,000 करोड़...

किन्नरो के साथ समलैंगिक लड़के , लड़कियां तथा महिलाओं नेJaipur queer गुलाबी pride 2024 का आयोजन किया

Image
Jaipur queer गुलाबी pride 2024 का आयोजन जयपुर में किया गया जिसमें किन्नरो के साथ समलैंगिक लड़के , लड़कियां तथा महिलाओं ने भाग लिया, यह रैली जयपुर के MI road पर निकल गया जिसमें समलैंगिक व्यक्तियों का एक बड़ा समूह नाच गान करते हुए देखने को मिला, इस रैली का आयोजन समाज में ऐसे व्यक्तियों का हौसला बढ़ाना था जो समाज के डर से अपने इच्छाओं को मारते हुए रहते हैं या कभी-कभी आत्महत्या कर लेते हैं उनको यह बताना था कि हमारी संख्या कम नहीं है आप समाज से ना डरे निडर होकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करें अपने जीवनसाथी का चुनाव करें

बदमाशो की गोलीबारी में शहीद कांस्टेबल सतेंद्र सिंहकी राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Image
राजस्थान विनीत कुमार भरतपुर बदमाशो की गोलीबारी में शहीद कांस्टेबल की राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार  वैर से बीजेपी विधायक भरतपुर लोक सभा सांसद रंजीता कोली पशु पालन मंत्री जवाहर सिंह बेडम सहित अधिकारियों ने पुष्प चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि  भुसावर थानें के गांव सलेमपुर कला निवासी सतेंद्र सिंह कांस्टेबल की राजस्थान के टोंक जिले में बरोनी थाना क्षेत्र के जेबाडिया गांव में अवैध हथियार तस्करों की फायरिंग में गोली लगने से शहीद हो गए  उनके पैतृक गांव भरतपुर जिले में भुसावर तहसील के गांव सलैमपुर कलां में जब शहीद  30 वर्षीय कॉन्स्टेबल सत्येंद्र सिंह चौधरी का पार्थिव शव पहुंचा गांव में गमगीन माहौल हो गया जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक सतेंद्र का नाम रहेगा  भुसावर थाने के गांव सलेमपुर कला निवासी तीस वर्षीय कांस्टेबल सतेंद्र सिंह के शहीद होने की खबर भरतपुर लोक सभा सांस रंजीता कोली तथा राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढंम सहित वैर विधायक बहादुर सिंह कोली पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा बोराज  भारतीय दूर संचार सलाहकार समिति सदस्य वीरेंद्र सिंह नाथू को लगी और...

बदमाशो की गोलीबारी में शहीद कांस्टेबल सतेंद्र सिंहकी राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Image
राजस्थान विनीत कुमार भरतपुर बदमाशो की गोलीबारी में शहीद कांस्टेबल की राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार  वैर से बीजेपी विधायक भरतपुर लोक सभा सांसद रंजीता कोली पशु पालन मंत्री जवाहर सिंह बेडम सहित अधिकारियों ने पुष्प चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि  भुसावर थानें के गांव सलेमपुर कला निवासी सतेंद्र सिंह कांस्टेबल की राजस्थान के टोंक जिले में बरोनी थाना क्षेत्र के जेबाडिया गांव में अवैध हथियार तस्करों की फायरिंग में गोली लगने से शहीद हो गए  उनके पैतृक गांव भरतपुर जिले में भुसावर तहसील के गांव सलैमपुर कलां में जब शहीद  30 वर्षीय कॉन्स्टेबल सत्येंद्र सिंह चौधरी का पार्थिव शव पहुंचा गांव में गमगीन माहौल हो गया जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक सतेंद्र का नाम रहेगा  भुसावर थाने के गांव सलेमपुर कला निवासी तीस वर्षीय कांस्टेबल सतेंद्र सिंह के शहीद होने की खबर भरतपुर लोक सभा सांस रंजीता कोली तथा राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढंम सहित वैर विधायक बहादुर सिंह कोली पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा बोराज  भारतीय दूर संचार सलाहकार समिति सदस्य वीरेंद्र सिंह नाथू को लगी और...

डीएम की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन* *शिकायतों का गुणवत्तापरक, समयबद्ध निस्तारण करें अफसर : डीएम*

Image
*डीएम की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन* *शिकायतों का गुणवत्तापरक, समयबद्ध निस्तारण करें अफसर : डीएम* देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन। लखीमपुर खीरी।20 जनवरी को आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए शनिवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर के लोकसभागार में "संपूर्ण समाधान दिवस" आयोजित हुआ। बताते चलें डीएम-एसपी ने यहीं से जिला मुख्यालय पर जिला अधिवक्ता संघ की नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु चल रहे चुनाव पर सतर्क दृष्टि भी रखी।  इस अवसर पर डीएम ने एसपी गणेश प्रसाद साहा ने फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की, गुणवत्तापरक, समयबद्ध निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासकीय योजनाओं से आच्छादित कर मा. मुख्यमंत्री के निर्देशों को अमलीजामा पहनाया जाय। डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि जनसुनवाई में आने वाले सभी ग...

लखीमपुर खीरी।थाना खमरिया पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा अपराध एंव अपराधियों की धरपकड़ के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान में. दो शातिर अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

Image
    दो शातिर अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर खीरी।थाना खमरिया पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा अपराध एंव अपराधियों की धरपकड़ के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी धौरहरा के कुशल मार्गदर्शन तथा थानाध्यक्ष खमरिया निराला तिवारी के नेतृत्व में थाना खमरिया पुलिस टीम द्वारा शनिवार को ग्राम रसूलपुर मोड़ से दो नफर वांक्षित अभियुक्त 1 जमीर पुत्र छोटकन्न निवासी शिवकहा थाना कोतवाली सदर जनपद 2- कलीम पुत्र बशीर नि० ग्राम बैकेया रसूलपुर थाना सकरन जिला सीतापुर सम्बन्धित मु0अ0स0 20/2024 धारा 457/380/511 व मु0अ0स0 24/2024 धारा 457/380/411 भादवि के कब्जे से चोरी की एक बैट्री व एक टार्च व 700 रु सर्व मय घटना में प्रयुक्त 01 सिल्वर रंग की सैन्ट्रो कार नम्बर UP76H6020 बरामद कर अभियुक्त को मा० न्यायालय के समक्ष आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया।गिरफ्तार अभियुक्त जमीर पुत्र छोटकन्न निवासी शिवकहा थाना कोतवाली सदर जनपद-कलीम पुत्र बशीर नि० ग्राम बैकेया रसूलपुर थाना सकरन जिला सीतापुर जिनके पास से एक बैट्री व एक टा...

प्रदेश को मिली 35 सड़कों की सौगात- पीएमजीएसवाई के तहत 251 करोड रु. लागत की 35 सडकों की केन्द्र से मिली मंजूरी -

प्रदेश को मिली 35 सड़कों की सौगात- पीएमजीएसवाई के तहत 251 करोड रु. लागत की 35 सडकों की केन्द्र से मिली मंजूरी - प्रदेश के डीडवाना - कुचामन, झुंझनु और नागौर जिले में बनेगी 395 किमी की सड़कें - प्रधानमंत्री के विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है -                                              -उपमुख्यमंत्री, दिया कुमारी जयपुर, 20 जनवरी । प्रदेश को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 35 सड़कों की स्वीकृति मिली है। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में स्वीकृति जारी की है। पीएमजीएसवाई-थर्ड के तहत प्रदेश में 251.38 करोड़ रु. की लागत से 394.65 किमी. की 35 सड़कें बनाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है।  उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री गिरिराज सिंह का धन्यवाद देते हुए कहा है कि पिछले दो वर्षों से यह स्वीकृति नहीं मिल रही थी किन्तु मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार के विशेष प्रयासों से यह स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके तहत डीडवाना - कुचा...

पातेपुर के बहुआरा में प्रेम प्रसंग में मृतक के परिजनों मिलकर सांत्वना दी :प्रेमा चौधरी

Image
पातेपुर के बहुआरा में प्रेम प्रसंग में मृतक के परिजनों मिलकर सांत्वना दी :प्रेमा चौधरी  देश का दर्पण न्यज (बिहार वैशाली)पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार पातेपुर थाना क्षेत्र के विगत 15 जनवरी को प्रेम प्रसंग मामले में बहुआरा निवासी 24 बर्षीय युवक की हत्या कर बसवारी के तांग दिए जाने के बाद वहाँ मामला तूल पकड़ रहा है इस कड़ी में दो दिन पूर्व कैंडल मार्च निकाल का हत्यारा के दोषी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई थी.हलाकि पुलिस ने लड़की के पिता एवम भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को युवक को घर पर बुलाकर हत्या कर बसवारी में संदिग्धता अवस्था मे बसकारी के पेड़ से लटका मिला था.इस मामले में रोड जाम के क्रम में आक्रोशित लोगों ने पातेपुर के दरोगा हसन सरदार एवम सरपंच शुशीला देवी समेत नौ लोगों को आरोपित किया था.मृतक के परिजन से मिलने पहुँचे पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने मृतक के पिता सत्यनारायण चौधरी की सान्त्वना देते हुए हर सम्भव सहायता दिलवाले का आश्वाशन देते कहा कि इसमें जाति धर्म का हवाला नही दिया जाना चाहिए बल्कि दोषी चाहे कोई  भी हो उसे सजा मिलना चाहिए.इस अवसर प...

पातेपुर के बहुआरा में प्रेम प्रसंग में मृतक के परिजनों मिलकर सांत्वना दी :प्रेमा चौधरी

पातेपुर के बहुआरा में प्रेम प्रसंग में मृतक के परिजनों मिलकर सांत्वना दी :प्रेमा चौधरी  देश का दर्पण न्यज (बिहार वैशाली)पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार पातेपुर थाना क्षेत्र के विगत 15 जनवरी को प्रेम प्रसंग मामले में बहुआरा निवासी 24 बर्षीय युवक की हत्या कर बसवारी के तांग दिए जाने के बाद वहाँ मामला तूल पकड़ रहा है इस कड़ी में दो दिन पूर्व कैंडल मार्च निकाल का हत्यारा के दोषी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई थी.हलाकि पुलिस ने लड़की के पिता एवम भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को युवक को घर पर बुलाकर हत्या कर बसवारी में संदिग्धता अवस्था मे बसकारी के पेड़ से लटका मिला था.इस मामले में रोड जाम के क्रम में आक्रोशित लोगों ने पातेपुर के दरोगा हसन सरदार एवम सरपंच शुशीला देवी समेत नौ लोगों को आरोपित किया था.मृतक के परिजन से मिलने पहुँचे पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने मृतक के पिता सत्यनारायण चौधरी की सान्त्वना देते हुए हर सम्भव सहायता दिलवाले का आश्वाशन देते कहा कि इसमें जाति धर्म का हवाला नही दिया जाना चाहिए बल्कि दोषी चाहे कोई  भी हो उसे सजा मिलना चाहिए.इस अवसर प...

जेल में कैदी की मौत पर हंगामा परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया।

Image
कोटा राजस्थान संवाददाता सुरेश कुमार पटेरिया  जेल में कैदी की मौत पर हंगामा परिजनों ने पुलिस पर  मारपीट का गंभीर आरोप लगाया। संवाददाता सुरेश कुमार पटेरिया कोटा क्षैत्र 20 जनवरी को NDPS के मामले जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत के मामले में परिजनों ने मारपीट का आरोप लगाया है। मेडिकल बोर्ड से शव के पोस्टमार्टम की मांग की। बोर्ड से पोस्टमार्टम नहीं होने तक शव उठाने से मना कर दिया। मॉच्यूरी के बाहर परिजनों और समाज के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। हंगामे को देखते हुए मॉच्यूरी के बाहर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया। समाज और परिजनों से समझाइश के बाद बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की बात पर सहमति बनी। मोर्चरी के बाहर परिजनों व समाज के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। शुक्रवार को कैदी चेतन गुर्जर (40) निवासी पुनिया देवरी, थाना रानपुर की मौत हो गई थी। 13 जनवरी को रानपुर थाना पुंलिस ने डोडा चुरा के साथ पकड़ा था। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने14 जनवरी को उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने आदेश दिए थे। तब से ही वो जेल में बंद था। नगर निगम कोटा दक्षिण उप महापौर पवन मीणा ने बताया कि चेतन को 13 जनवरी...

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में गूंँजा जय श्री राम ,जय श्री राम।

Image
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में गूंँजा जय श्री राम ,जय श्री राम। देश का दर्पण न्यूज़।  उत्तर प्रदेश से संवाददाता।। प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट  आगरा, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु गुणवत्ता शिक्षण में रत प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में समय-समय पर विशेष कार्यक्रमों तथा पर्वों का आयोजन अत्यंत उल्लासपूर्वक किया जाता रहा है। आगामी पौष शुक्ल द्वादशी, विक्रम संवत् 2080, सोमवार के शुभ दिन प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह की श्रीराम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसी पुनीत बेला पर प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल द्वारा श्रीराम से अपनी अनन्यता को प्रकट करने हेतु विद्यालय परिसर में सियाराम मंगलम् ' का आयोजन 20 जनवरी, 2024 शनिवार को किया गया।कक्षा 12 के छात्र अनिरुद्ध सिंह ने श्री राम के चरित्र के महत्व को बताते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  इस पावन अवसर पर श्री राम यज्ञ, पूजन एवं आरती, रामनाम संकीर्तन एवं भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गायन एवं रामायण पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। विद्यालय को दीपों और रंगोली से सजाया गया।  विद्यालय के निदेशक...

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में गूंँजा जय श्री राम ,जय श्री राम।

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में गूंँजा जय श्री राम ,जय श्री राम। देश का दर्पण न्यूज़।  उत्तर प्रदेश से संवाददाता।। प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट  आगरा, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु गुणवत्ता शिक्षण में रत प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में समय-समय पर विशेष कार्यक्रमों तथा पर्वों का आयोजन अत्यंत उल्लासपूर्वक किया जाता रहा है। आगामी पौष शुक्ल द्वादशी, विक्रम संवत् 2080, सोमवार के शुभ दिन प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह की श्रीराम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसी पुनीत बेला पर प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल द्वारा श्रीराम से अपनी अनन्यता को प्रकट करने हेतु विद्यालय परिसर में सियाराम मंगलम् ' का आयोजन 20 जनवरी, 2024 शनिवार को किया गया।कक्षा 12 के छात्र अनिरुद्ध सिंह ने श्री राम के चरित्र के महत्व को बताते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  इस पावन अवसर पर श्री राम यज्ञ, पूजन एवं आरती, रामनाम संकीर्तन एवं भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गायन एवं रामायण पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। विद्यालय को दीपों और रंगोली से सजाया गया।  विद्यालय के निदेशक...

बिजली की समस्या को लेकर दिया ज्ञापन.. ऋतु

Image
बिजली की समस्या को लेकर दिया ज्ञापन.. ऋतु  देश का दर्पण (  दैनिक न्यूज ) संबाददाता..राकेश कोठेनियां हलैना  भरतपुर। बिजली सप्लाई की मांग को लेकर बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को ज्ञापन सौंपा है। ऊर्जा मंत्री को दिए ज्ञापन में बताया कि आगामी फरवरी माह से 10वीं-12वीं और अन्य समकक्ष परीक्षाओं का आयोजन होने जा रहा है। लेकिन स्टूडेंट्स के पढाई के समय में बिजली की कटौती लगातार की जा रही है। इससे स्टूडेंट बिजली नहीं आने से रात के समय पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। ज्ञापन में बताया कि इन दिनों भीषण सर्दी का दौर जारी है। लेकिन किसानों को रबी फसल की सिंचाई के लिए रात के ब्लॉक में बिजली सप्लाई दी जा रही है। तीन दिन पहले बयाना विधानसभा क्षेत्र के रुदावल इलाके के बरौदा गांव में रात को खेत में सिंचाई कर रहे एक किसान की मौत तक हो चुकी है। किसानों को कड़ाके की सर्दी में रात भर खुले आसमान के नीचे खेतों में खड़ा रहना पड़ रहा है। ज्ञापन पर ऊर्जा मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

अवैध खनन गतिविधियों की शिकायत के लिए खान विभाग ने जारी किया वाट्सएप नंबर* 24 घंटें सातों दिन काम करेगा नियंत्रण कक्ष

*अवैध खनन गतिविधियों की शिकायत के लिए खान विभाग ने जारी किया वाट्सएप नंबर* 24 घंटें सातों दिन काम करेगा नियंत्रण कक्ष  देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के निर्देशों पर राज्य के खान विभाग ने अवैध खनन गतिविधियों पर लगाम कसने की पूरी तैयारी कर ली है। अवैध खनन गतिविधियों को समूल नष्ट करने के लिए विभाग द्वारा अब जनभागीदारी भी ली जाएगी। विभाग द्वारा मुख्यालय स्तर पर सप्ताह के सातों दिन 24 घंटें संचालित होने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। आम लोगों की सुविधा के लिए राज्य सरकार द्वारा कंट्रोल रुम का वाट्सएप नंबर 9468742101 भी जारी किया हैं। प्रदेश के किसी भी क्षेत्र से कहीं पर भी होने वाली अवैध खनन, अवैध खनिज परिवहन और अवैध खनिज भण्डारण से संबंधित जानकारी या शिकायत कोई भी नागरिक मय लोकेशन के इस वाट्सएप नंबर पर दे सकते हैं। माइंस सचिव श्रीमती आनन्दी ने शनिवार को माइंस विभाग के अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सरकार का ध्येय अवैध खनन गतिविधियों को समूल नष्ट करना है और इसके लिए अधिकारियों को अवैध गतिविधियों के मूल स्रोत ...

एटीएम लूट प्रयास के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार* बैंक में रखी 28 लाख रुपए की नगदी बच गई थी सुरक्षित

Image
* एटीएम लूट प्रयास के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार* बैंक में रखी 28 लाख रुपए की नगदी बच गई थी सुरक्षित *देश का दर्पण न्यूज । चौमू ( पंकज बागड़ा )* चौमू थाना पुलिस ने एटीएम लूट प्रयास के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 18 दिसंबर 2023 की रात्रि में रिंगस रोड स्थित एसबीआई एटीएम में आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि एटीएम में रखी लाखों रुपए की नगदी सुरक्षित बच गई थी। वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए प्रोडक्शन वारंट पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर जयप्रकाश वर्मा पुत्र रामचंद्र वर्मा निवासी विजय विहार नया खेड़ा विद्याधर नगर ने पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि टीएसआई इंडिया प्राइवेट कंपनी में जिला एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत हूं। इस कंपनी के द्वारा चौमू शहर के रिंगस रोड पर एसबीआई एटीएम लगाया गया है। जहां पर एटीएम को तोड़फोड़ कर रात्रि में बदमाशों द्वारा ले जाने की कोशिश की गई। वही एटीएम में करीब 28 लाख 92 ...

स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के संबंध में महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ ने ली बैठक

स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के संबंध में महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ ने ली बैठक जयपुर, 17 जनवरी। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त श्रीमति रूकमणि रियाड ने बुधवार को स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के सम्बन्ध में सभी जोन उपायुक्तों, मुख्यालय उपायुक्तों एवं सीएसआई, एसआई को आवष्यक दिषा-निर्देष दिये। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ की अध्यक्षता में बुधवार को स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी जोन उपायुक्तों एवं सीएसआई को रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था के लिये निर्देष दिये गये है। महापौर ने बैठक में द्रव्यवती नदी को साफ करने के लिये जयपुर विकास प्राधिकरण से समन्वय कर साफ करवाने के निर्देष दिये एवं द्रव्यवती नदी के आस-पास ओपन कचरा डिपो हटवाने के निर्देष भी दिये। महापौर ने मानसून से पूर्व नालों की सफाई करवाने एवं टेडर करके उन्हें साफ करवाने के निर्देष दिये। आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ ने सभी अधिकारियों को निर्देष दिये कि ओपन कचरा डिपो हटवाने के निर्देष दिये एवं डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिये र...

राजीव गांधी युवा मित्रों को समर्थन करने पहुंचे शहीद स्मारक सचिन पायलट, पायलट ने भाजपा सरकार पर सदा निशान

जयपुर  राजीव गांधी युवा मित्रों को समर्थन  करने पहुंचे शहीद स्मारक सचिन पायलट, पायलट ने भाजपा सरकार पर सदा निशान जब सरकार बनी थी तो उन्होंने कहा था कांग्रेस की किसी योजना को बंद नहीं करेंगे मगर अब जिस तरीके से राजीव गांधी नाम को लेकर इन युवाओं को बेरोजगार किया है यह गलत है इनमें कहीं महिला है और कई युवा है जो 8 दिन से लगातार धरने पर बैठे हुए हैं इनमें से कईयो की तो तबीयत भी खराब हो चुकी है आज भी दो महिला यहां बेहोश हो गई उनको अस्पताल ले जाया गया है यह 5000 शिक्षित हुआ कहां जाएंगे मेरी सरकार से विनती है आप नाम परिवर्तन कर कर इनको इनकी नौकरियां वापस दे

जयपुर, 17 जनवरी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के अध्यक्ष पद पर पुन: मनोनीत होने तथा श्री टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।

Image
जयपुर, 17 जनवरी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के अध्यक्ष पद पर पुन: मनोनीत होने तथा श्री टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों हेतु आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन सांसद श्रीमती रजनी पाटिल, राजस्थान प्रभारी श्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, समिति के सदस्य पंजाब के पूर्व मंत्री श्री परगट सिंह व एआईसीसी के सह सचिव श्री कृष्ण अल्लावुरू ने प्रदेश के सभी जिलों से आये हुए प्रमुख कांग्रेजसनों से मुलाकात कर लोकसभा चुनावों हेतु फीडबैक एवं सुझाव प्राप्त किए। समिति द्वारा लोकसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक कांग्रेस नेताओं के आवेदन भी प्राप्त किए तथा क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से चुनाव की रणनीति बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्...

साइबर हैकाथॉन 1.0) *राज्यपाल श्री कलराज मिश्र के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को सम्पन्न होगा समारोह* विजेताओं को मिलेंगे 20 लाख तक के इनाम और प्रशस्ति पत्र

(साइबर हैकाथॉन 1.0) *राज्यपाल श्री कलराज मिश्र के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को सम्पन्न होगा समारोह* विजेताओं को मिलेंगे 20 लाख तक के इनाम और प्रशस्ति पत्र देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री कलराज मिश्र गुरुवार को साइबर हैकाथॉन का समापन करेंगे। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, डीजीपी श्री यू आर साहू, डीजी साइबर सुरक्षा डॉ रविप्रकाश मेहरडा एवं एडीजी श्री संजय अग्रवाल शामिल होंगे।  *मुख्य ऑडिटोरियम व मिनी ऑडिटोरियम में होंगे पांच-पांच सेशन*  समापन समारोह शाम 5 बजे से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय केंद्र झालाना के मुख्य ऑडिटोरियम में होगा। डीजी डॉ मेहरड़ा ने बताया कि समापन समारोह और विजेताओं की घोषणा से पूर्व  मुख्य ऑडिटोरियम में पांच सेशन होंगे। पहला सेशन एक सफल स्टार्टअप के निर्माण में टेक के महत्व पर, दूसरा सेशन स्टार्टअप में इनक्यूबेशन एंड एक्सेलरेशन पर, तीसरा सेशन सफल होने के लिए आवश्यक कौशल और काम कैसे शुरू करें पर, चौथा सेशन स्टार्टअप्स में साइबर मुद्दे पर तथा पांचवा सेशन पैसों की व्यवस्थ...

भ्रष्टाचारी पाताल में छुपे होंगे तो भी होगी कार्रवाई:-जलशक्ति मंत्री शेखावत*

*भ्रष्टाचारी पाताल में छुपे होंगे तो भी होगी कार्रवाई:-जलशक्ति मंत्री शेखावत* देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दो टूक कहा कि जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त होगा, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। मोदी सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति है। शेखावत ने स्पष्ट कहा कि जिसने गलत नहीं किया है, उसको डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन जिन लोगों ने गलत किया है, जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, वो पाताल में भी छुपे होंगे तो उनको निकालकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जोधपुर प्रवास के दौरान शेखावत ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि शहर के सभी नए-पुराने भाजपा परिवार के सदस्यों का स्नेह मिलन बुधवार को कमला नेहरू नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर केशव परिसर में आयोजित किया गया है। शेखावत ने कहा कि 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की जोधपुर में जो हमें तैयारी करनी है, उसके विषय में भी चर्चा करेंगे। *अरोड़ा सर्कल पर श्रमदान* बुधवार को राम मंदिर के निर्माण के लिए अपना बलिदान देने वाले जोधपुर के सपूत प्रोफेसर महेंद्र न...

मकर संक्रांति के बाद वाले दिन यानी पहला माघ को यहां लगता है. वह है मछली का मेला.

Image
     रि पोर्टर :- बिनय प्रकाश दास हुगली : पश्चिम बंगाल   ठंड के मौसम में नाना तरह के मेला का आयोजन होता है. इन मेलाओं में कपड़े, खिलौने, बर्तन, जूते, स्वेटर, चादर सहित नाना तरह के सामान बिक्री होते हैं, लेकिन इन सबसे अलग एक मेला हुगली जिले के देवानन्दपुर ग्राम पंचायत के कृष्णपुर बाजार में लगती है. साल में केवल एक ही दिन के लिए इस मेला का आयोजन होता है.  मकर संक्रांति के बाद वाले दिन यानी पहला माघ को यहां लगता है. वह है मछली का मेला. मेला में आज विधायक असित मजूमदार और हुगली जिला परिषद के मत्स्य और प्राणी संपद विभाग के कर्माध्यक्ष निर्माल्य चक्रवर्ती, उपप्रधान पीयूष धर, अंचल सभापति जयंत दास भी उपस्थित हुए. यह मेला, मेला ही नहीं वैष्णव संप्रदाय के लोगों का मिलन क्षेत्र है,  पर सुन कर बड़ा ही आश्चर्य होगा कि वैष्णव संप्रदाय के लोगों के मिलन क्षेत्र में मछली का मेला.  इसके पीछे एक बड़ा इतिहास है. इस इतिहास को जानने के लिए  517 साल पीछे आपको जाना पड़ेगा.  मंदिर के पुरोहित मनोज चक्रवर्ती ने बताया कि तत्कालीन सप्तग्राम और मौजूदा आदि सप्तग्राम इलाके में जमीदार परिवार का संतान रघुनाथ दास गोस्वाम...

पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विवेक गुप्ता के आदेश और हाबड़ा जिला तृणमूल युथ कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा के निर्देश पर हाबड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस( सदर) जिला सचिव एवं बाली तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंश राय के द्वारा मकर सक्रांति के शुभ मुहूर्त पर 1500 आम लोगो के बीच खिचड़ी आलूदम के वितरण किया गया

Image
पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विवेक गुप्ता के आदेश और हाबड़ा जिला तृणमूल युथ कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा के निर्देश पर हाबड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस( सदर) जिला सचिव एवं बाली तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंश राय के द्वारा नव वर्ष 2204 का पहला पर्व मकर सक्रांति के शुभ मुहूर्त पर 1500 आम लोगो के बीच खिचड़ी आलूदम के वितरण किया गया। इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, तृणमूल कांग्रेस के जिला महासचिव पूर्व पार्षद तफ़ज़ील अहमद,रेयाज अहमद, लायक अली जिला sc / obc अध्यक्ष मिली राय युवा जिला उपाध्यक्ष भीम पांडे, रजत दे, बाली तृणमूल कांग्रेस महासचिव अजय राय, सनातन गोस्वामी, प्रबीर बिस्वास, इंद्रनील पोदार, मानु दा, सिबेन राय, मुना शर्मा ,प्रदीप मिश्रा के साथ जिला स्तर से ब्लॉक स्तर के नेतागण उपस्थित रहे।

प्रदेश में साइबर सुरक्षा की दृष्टि से सकारात्मक कदम उठाये जाएंगे* *गृह राज्यमंत्री श्री बेढम*

Image
प्रदेश में साइबर सुरक्षा की दृष्टि से सकारात्मक कदम उठाये जाएंगे*   *गृह राज्यमंत्री श्री बेढम*  जयपुर, 17 जनवरी। गृहमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में साइबर सुरक्षा की दृष्टि से सकारात्मक कदम उठाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के साथ ही एक सुनहरे राजस्थान का निर्माण किया जायेगा।  श्री बेढम बुधवार को प्रातः राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राजस्थान पुलिस साइबर क्राइम अवेयरनेस मिशन के तहत आयोजित राजस्थान पुलिस हेकथान 1.0 के उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।  गृहराज्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान परिवेश में सोशल मीडिया के उपयोग से अनेक सुविधाये  तो बढ़ी है, लेकिन इससे संबंधित अपराधों में भी वृद्धि हुई है। विशेष रुप से मेवात क्षेत्र में बढ़े अपराधों पर रोक लगाने के लिये सार्थक प्रयासो की आवश्यकता है। उन्होंने सभी जिलों में साइबर विशेषज्ञ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित करने का सुझाव दिया।  भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के सीईओ राजेश कुमार ने बताया कि यह संस्थान देश में साइबर अपरा...

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्री संजय शर्मा ने संभाला पदभार

Image
वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्री संजय शर्मा ने संभाला पदभार  जयपुर, 17 जनवरी। वन विभाग एवं पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सचिवालय परिसर में स्थित मंत्रालय भवन में अपना पदभार संभाला। श्री शर्मा ने विभागीय काम के बारे में जायजा लिया और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण आपसी समन्वय से सभी कार्यों का निष्पादन कुशलतापूर्वक करें जिससे विभागीय योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे वंचित और पात्र वर्ग को मिलना सुनिश्चित हो। इस अवसर पर कार्यकर्ता व संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे

जाट आंदोलन ) रेल्वे लाईन पर महापडाब डाला

Image
(जाट आंदोलन ) रेल्वे लाईन पर महापडाब  डाला  देश का दर्पण ( दैनिक न्यूज ) संबाददाता ..राकेश कोठेनियां हलैना भरतपुर।  के गांव जयचौली रेलवे स्टेशन के पास जाट समाज का महापड़ाव शुरू हुआ, ट्रैक पर भारी संख्या में पुलिस-RPF का जाब्ता किया गया तैनात, RAC की 6 कंपनियां, 180 पुलिसकर्मी, RPF-GRPF के 100 जवान भी पहुंचे, आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार बोले- (आरक्षण) रेल को रोका जायेगा अल्टीमेटम दिया सरकार को  भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने तैयारी को लेकर पिछले दिनों हुई घोषणा करते हुए केंद्र सरकार को 10 दिन का समय दिया। था नेम सिंह ने कहा- भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण नहीं दिया तो जयचोली (भरतपुर ) गांव के पास दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर महापड़ाव डाला गया है उन्होंने कहा कि पहला पड़ाव   बुधबार से जयचोली से शुरू किया गया ह। अगर सरकार नहीं मानी तो दूसरा पड़ाव बेडम गांव और तीसरा रारह में होगा। दूसरे और तीसरे पड़ाव की तारीख अभी तय नहीं की। पहले रेल रोकेंगे। इसके बाद रोड जाम करेंगे। हापंचायत का निर्णय  भरतपुर धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने सरकार क...

रामगढ़ में भंडारे में उमरा जन सैलाब हजारों श्रद्धालुओं ने पाया प्रसाद 50 वर्षों से चला आ रहा है दीपदास जी महाराज का भंडारा

Image
रामगढ़ में भंडारे में उमरा जन सैलाब हजारों श्रद्धालुओं ने पाया   प्रसाद 50 वर्षों से चला आ रहा है दीपदास जी महाराज का भंडारा देश का दर्पण दैनिक न्यूज़ खैरथल संवाददाता अमित शर्मा खैरथल      रामगढ़ कस्बे के बहादुरपुर रोड पर स्थित श्री श्री 108 दीपदास जी महाराज बिहारी दास जी महाराज के स्थान अस्थल पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया प्राप्त जानकारी मंदिर विकास समिति अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा ने दी बताया कि यह भंडारा करीब 50 वर्षों से अधिक से चला आ रहा है यह भंडारा श्री श्री 108 श्री दीपदास जी महाराज व बिहारी दास जी महाराज की पुण्यतिथि को लेकर मनाया जाता है इस भंडारे में दूर दराज से सैकड़ो की संख्या में साधु संतों की टोली आती है और 16 जनवरी को मंदिर पर श्री रामचरितमानस के पाठ प्रारंभ किए जाते हैं और 17 जनवरी को रामायण संपन्न होने के उपरांत हवन यज्ञ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में कई दर्जन गांवो से श्रद्धालु प्रसाद लेने पहुंचते हैं सेवा में मनोज खंडेलवाल मोहनलाल शर्मा रामावतार शर्मा भूपेश शर्मा धर्मवीर गुर्जर दिनेश खंडेलवाल अनिल खंड...

एक युवक को हत्या के बाद फंदे से लटकाए गए मामले को लेकर ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला

Image
एक युवक को हत्या के बाद फंदे से लटकाए गए  मामले को लेकर ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला देश का दर्पण न्यज (बिहार वैशाली) पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार  पातेपुर प्रखंड के बहुआरा पंचायत शंतोष कुमार के परिजनों को सुरक्षा देने आदि के विभिन्न नारों  की मांग कर रहे थें। मिली जानकारी अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक को हत्या के बाद फंदे से लटका कर मामले अब थामने का नाम नहीं ले रहा है। गौरतलब हो कि सोमवार को बहुआरा पंचायत निवासी सत्यनारायण चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार को प्रेम प्रसंग में साजिश कर हत्या का मामला प्रकाश में आया था। युवक अपने गांव के ही प्रेम प्रसंग में मुस्लिम युवती से शादी कर ली थी। मुस्लिम युवती कुछ दिन पूर्व बहुआरा से दिल्ली जाकर शिव मंदिर में शादी कर ली थी। तब से  दोनो  परिवारों में आपसी तनाव बना हुआ था।  निर्मम हत्या को लेकर बुधवार की शाम आक्रोशित ग्रामीणों  कैंडल मार्च निकाला। इस मौके पर लोगों ने बताया कि पातेपुर थाना में पदस्थापित दरोगा हसन सरदार एवम  बहुआरा के सरपंच द्वारा साजिश कर हत्या कराई गई है। दरोगा हसन सरदार सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ कर अ...

शिक्षा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा विभाग द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं की जानकारी छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों

Image
देश का दर्पण न्यूज  बिहार वैशाली   संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह  शिक्षा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा विभाग द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं की जानकारी छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों इन दिनों में वैशाली जिले अन्तर्गत हाजीपुर, लालगंज, वैशाली,पटेढ़ी बेलसर, गोरौल, भगवानपुर, राजापाकर,देसरी, सहदेई,मीनार, राघोपुर, जंदाहा,महुआ चेहराकलां समेत महुआ प्रखंडों में  बिहार सरकार के निर्देशानुसार शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन सरकारी विद्यालयों में की जा रही है। इसी दौरान उच्च माध्यमिक विद्यालय कन्हौली धनराज के प्रांगण में आयोजित शिक्षा संवाद में  प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महुआ श्रीमती अर्चना कुमारी, बिहार समग्र शिक्षा अभियान प्रखंड महुआ के कनिय अभियंता राजन गिरी, प्रखंड महुआ लेखा सहायक धीरज कुमार,पीएचईडी  सहायक अभियंता श्रीमती मोनिका कुमारी आदि ने विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री साइकिल योजना, मुख्यमंत्री पोशाक, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना, स्टूडेंट  क्रेडिट कार्ड, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, दक्षता मिशन समेत अन्य योजनाओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।इन योजन...

बिहार सरकार के निर्देशानुसार शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन सरकारी विद्यालयों में की जा रही है।

देश का दर्पण न्यूज संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से इन दिनों में वैशाली जिले अन्तर्गत हाजीपुर, लालगंज, वैशाली,पटेढ़ी बेलसर, गोरौल, भगवानपुर, राजापाकर,देसरी, सहदेई,मीनार, राघोपुर, जंदाहा,महुआ चेहराकलां समेत महुआ प्रखंडों में  बिहार सरकार के निर्देशानुसार शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन सरकारी विद्यालयों में की जा रही है। इसी दौरान उच्च माध्यमिक विद्यालय कन्हौली धनराज के प्रांगण में आयोजित शिक्षा संवाद में  प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महुआ श्रीमती अर्चना कुमारी, बिहार समग्र शिक्षा अभियान प्रखंड महुआ के कनिय अभियंता राजन गिरी, प्रखंड महुआ लेखा सहायक धीरज कुमार,पीएचईडी  सहायक अभियंता श्रीमती मोनिका कुमारी आदि ने विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री साइकिल योजना, मुख्यमंत्री पोशाक, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना, स्टूडेंट  क्रेडिट कार्ड, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, दक्षता मिशन समेत अन्य योजनाओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।इन योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए बल दिया गया है। इसके लिए छात्र छात्राओं को 75 प्रतिशत उपस्थिति आवश्यक है। इस मौके ...

क्रिकेट सिजन 4 टूर्नामेंट के उद्धाटन मैच में हाजीपुर ने सुंदरपुर को हराया

Image
क्रिकेट सिजन 4 टूर्नामेंट के उद्धाटन मैच में हाजीपुर ने सुंदरपुर को हराया देश का दर्पण न्यज( बिहार वैशाली)पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार  पातेपुर प्रखंड के तिसिऔता  स्कूल के खेल मैदान में टीपीएल सीजन4 टूर्नामेंट का उद्घटान मैच अर्जुन हाजीपुर और सुंदरपुर के बीच खेला गया जिसका उद्धाटन टूर्नामेंट के व्यवस्थापक दीक्षा ग्रुप कंपनी के निदेशक सह क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार उर्फ मिन्टू ने बालेबाजी कर किया।हाजीपुर  के कप्तान रॉकी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का मौका दिया।सुंदरपुर की टीम ने पहले बालेबाजी करते हुए 16 ओभर में 165 रन बनाकर आउट हो गई । वहीं हाजीपुर अर्जुन की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओभर में 166 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमाया।मैच में फेकन को नाबाद 81 रन एवम तीन विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच चयन किया। .टीपीएल सीजन टूर्नामेंट सीजन 4 में इस रोमांचक मुकाबला पल्सर कप का फाइनल मैच इसी ग्राउंड पर 28 तारीख को खेला जायेगा।.मैच के उद्घाटन के अवसर पर क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मिन्टू सिंह ने कहा कि गांव में खेल के प्रति जागरूकता लाने के लिए  हमने हर वर्ष टूर्नामेंट ...

साइबर हैकाथॉन 1.0 बुधवार को हुए 7 सेशन्स,साइबर एक्सपर्ट्स ने रखे विचार

साइबर हैकाथॉन 1.0 बुधवार को हुए 7 सेशन्स,साइबर एक्सपर्ट्स ने रखे विचार  देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी राजस्थान अंतरराष्ट्रीय केंद्र झालाना जयपुर में दो दिवसीय साइबर हैकाथॉन 1.0 के तहत पहले दिन बुधवार को मुख्य ऑडिटोरियम एवं मिनी ऑडिटोरियम में  एक-एक घण्टे के कुल 7 सेशन हुए। डीजी साइबर क्राइम, एससीआरबी एवं तकनीकी सेवाएं डॉ रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि उद्घाटन के बाद पहले सेशन में पुलिसिंग में उभरती प्रौद्योगिकियाँ  विषय पर रिटायर्ड डीजीपी श्री जयंथ मुरली व दूसरे सेशन में साइबर क्राइम अवेयरनेस में मीडिया की भूमिका पर लल्लनटॉप के फाउंडर एडिटर सौरभ द्विवेदी ने प्रकाश डाला। । मिनी ऑडिटोरियम में तीसरा सेशन दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग, साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए एआई व एमआई का उपयोग विषय पर हुआ। इसे असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल सिविल सर्वेंट गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया नवीन जाखड़ ने सम्बोधित किया। चौथा सेशन पुलिस विभाग में सिलोड ऐप डेवलपमेन्ट के बारे में था।  इसकी व्याख्या सेनपाइपर टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर गौरव सेंगर द्वारा की गई। पांचवा सेशन ...

सामूहिक विवाह सम्मेलन से सामाजिक समरसता का भाव जाग्रत होता है - जुगल किशोर

Image
* सामूहिक विवाह सम्मेलन से सामाजिक समरसता का भाव जाग्रत होता है - जुगल किशोर * देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर संवाददाता /महेन्द्र प्रताप सिंह      हिन्दू युवा वाहिनी व सनातन सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन आज विश्व हिन्दू परिषद के अखिल भारतीय अधिकारी जुगल किशोर ने किया। मीडिया प्रभारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा विवाह सम्मेलन को भव्य बनाये जाने के उद्देश्  से सभी प्रमुख मंदिरों के महंत  विश्व हिन्दू परिषद ,बजरंग दल व सभी हिंदू संगठनों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।उसी कर्म में आज  वी .एच .पी के जुगल किशोर से मुलाकात कर उन्हें भी सामूहिक विवाह सम्नेलन में आमंत्रित किया गया।  इस अवसर पर जुगल किशोर ने  हिन्दू युवा वाहिनी संगठन कि प्रशंसा करते हुये कहा कि सामूहिक विवाह  सम्मेलन जैसे कार्यक्रम सामाजिक भेदभाव  दूर कर प्रेम व सौहार्द बढ़ाने वाला होता है। सामूहिक विवाह कराने  से  जीवन में सभी तीर्थ यात्राओ के  बराबर पुण्य की प्राप्ति होती  है। इस सामूहिक विवाह आयोजन समिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र है जो अपने जीवन ...