Posts

Showing posts from June, 2022

चित्तू पांडे चौराहे से अतिक्रमण हटाया गया ( बलिया )

चित्तू पांडे चौराहे से अतिक्रमण हटाया गया बलिया 29 जून (पी एम ए) जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के आदेश पर आज चित्तू पांडे चौराहा स्थित ओवर ब्रिज के नीचे से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण करने वालों पर आपत्ती जताते हुए नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने कहा की इस स्थान पर दुबारा अतिक्रमण हुआ तो सीधे विधिक कार्रवाई की जाएगी। जिस स्थान के पास जिला एवं सत्र न्यायालय का खुला हुआ है उस स्थान के आसपास कोई भी दुकानें नहीं लगेंगी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि दुबारा अतिक्रमण किये जाने पर जुर्माना भी लगेगा। इस अभियान में सीओ नगर प्रीति त्रिपाठी, शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह,  पीएसआई विश्वदीप सिंह उपस्थित रहे। इनके साथ पीएसी बल और नगरपालिका कर्मचारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला का किया अवलोकन

जिलाधिकारी ने ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला का किया अवलोकन बलिया 29 जून (पी एम ए) राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश  की ओर से टाउन इंटर कॉलेज बलिया में  लगाई गई चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल  ने दीप प्रज्वलित कर किया l वह बच्चों की कलाकृतियों को देखकर मंत्रमुग्ध हो गई। उन्होंने नवांकुर चित्रकारों की कलाकृतियों की बारीकियों को ध्यानपूर्वक देखा और बच्चों को प्रोत्साहन करते हुए कहा इनकी पेंटिंग बहुत ही सुन्दर एवं सराहनीय है l कार्यक्रम के संयोजक डॉ.इफ़्तेखार खान से उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी समापन के बाद इनकी कलाकृतियों को सेलेक्ट करके कलेक्ट्रेट में प्रदर्शित किया जाएगा। जिसको दूरदराज से आने वाले लोग देखेंगे और वे तनाव से मुक्त होंगे l उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों की प्रतिभा तारीफ ए काबिल है l राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के कला अध्यापक डॉ. इफ़्तेख़ार खान की  प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि काफी लगन और मेहनत से बच्चों की जिंदगी सवारने में अपना योगदान दे रहे हैं l आईआईटी से मास्टर ऑफ डिजाइन कर चुके प्रशिक्षक इरशाद अहमद अंसारी तथा जामिया मि...

डीएम ने किया सांवासिनीयों को नि:शुल्क रीयूजेबल सेनेटरी पैड का वितरण बलिया

डीएम ने किया सांवासिनीयों को नि:शुल्क रीयूजेबल सेनेटरी पैड का वितरण बलिया 29 जून (पी एम ए) अक्सा एजूकेशनल एण्ड सोशल वैलफेयर सोसायटी" रतसरकला,बलिया की सचिव दीप्ति सिंह व सहसंरक्षिका स्मृति सिंह द्वारा अपनी माँ सरोजिनी सिंह धर्मपत्नी स्व0 अखंडानंद सिंह की सातवीं पुण्यतिथि पर राजकीय बालगृह , निधरिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  जिलाधिकारी  सौम्या अग्रवाल ने सरोजिनी सिंह के फोटो पर माल्यार्पण  व दीप  प्रज्वलित किया । इसके पश्चात उन्होंने बालिका गृह की सँवासिनीयो को नि्ःशुल्क रियूजेबल सैनेटरी पैड व अन्य सामग्री वितरण किया गया और उनका हालचाल पूछा।  उक्त अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मो. मुमताज, भानुप्रकाश सिंह बबलु, मुक्तानन्द सिंह, तृप्ति सिंह, बालिका गृह की अधीक्षका मधु सिंह ,अभिषेक सिंह आदि उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने जिला जज संग किया शरणालय गृह तथा संरक्षणगृहों का औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने जिला जज संग किया शरणालय गृह तथा संरक्षणगृहों का औचक निरीक्षण गोरखपुर 29 जून (पी एम ए) जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश एवं जिला जज तेज प्रताप तिवारी ने कैम्पियरगंज स्थित आसरा विशेष स्कूल लोहरपुरवा बाल शरणालय गृह का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं जिला जज ने कहा कि बाल शरणालय गृह तथा संरक्षण गृहो का औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी मिलने पर सम्बंधित के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी। निरीक्षण के दौरान विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित रहें।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस -गोरखपुर एक्सप्रेस तथा गोरखपुर -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का एक जुलाई से 31 अक्टूबर तक नेपानगर स्टेशन पर प्रयोगिक ठहराव के लिए फरमान जारी

    लोकमान्य तिलक टर्मिनस -गोरखपुर एक्सप्रेस तथा गोरखपुर -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का एक जुलाई से 31 अक्टूबर तक नेपानगर स्टेशन पर प्रयोगिक ठहराव के लिए फरमान जारी गोरखपुर 29 जून (पी एम ए) रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 22538/22537 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का नेपानगर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव निम्नानुसार बढ़ाया जायेगा ।  22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस तथा 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव 01 जुलाई,2022 से 31 अक्टूबर,2022 तक नेपानगर स्टेशन पर बढ़ाया जायेगा।

तेजस एक्सप्रेस का संचालन 2 एवं 9 जुलाई को निरस्त रहेगा

तेजस एक्सप्रेस का संचालन 2 एवं 9 जुलाई को निरस्त रहेगा गोरखपुर 29 जून (पी एम ए) रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व में दी गई एक सूचना के अनुसार 82501/82502 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस 02 एवं 09 जुलाई,2022 का संचलन अपरिहार्य कारणों से निरस्त रहेगा ।

नई दिल्ली से 2 जुलाई को चलने वाली दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी

नई दिल्ली से 2 जुलाई को चलने वाली दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी गोरखपुर 29 जून (पी एम ए) रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के खुर्जा-सिकन्दरपुर स्टेशनों के मध्य रेलवे फ्लाईओवर के निर्माण हेतु ब्लाॅक लिए जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, रेगुलेशन एवं रिशिड्यूलिंग निम्नवत किया जायेगा। मार्ग परिवर्तन- - नई दिल्ली से 02 जुलाई, 2022 को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद- मुरादाबाद- लखनऊ- बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी। - जयनगर से 01 जुलाई, 2022 को चलने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटावा-भंडई-आगरा कैंट-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलायी जायेगी। - अमृतसर से 02 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा के रास्ते चलायी जायेगी। - नई दिल्ली से 02, 04, 06, 07, 10, 11 एवं 13 जुलाई, 2022 को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-मुरादाबाद- लखनऊ-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी।  रि-शिड्यूलिंग- - आनन्द विहार टर्मिनस से ...

पाटलिपुत्र -अयोध्या कैंट पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी का संचालन एक जुलाई से 19 अगस्त तक पाटलिपुत्र से किया जाएगा गोरखपुर

पाटलिपुत्र -अयोध्या कैंट पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी का संचालन एक जुलाई से 19 अगस्त तक पाटलिपुत्र से किया जाएगा गोरखपुर 29 जून (पी एम ए)  रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यत्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 03219/03220 पाटलिपुत्र-आयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी वाया बापूधाम मोतिहारी का संचलन 01 जुलाई से 19 अगस्त, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से तथा 02 जुलाई से 20 अगस्त, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को आयोध्या कैंट से 08 फेरों के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय≤ पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।  03219 पाटलिपुत्र-आयोध्या कैंट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 01 जुलाई से 19 अगस्त, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से 19.40 बजे प्रस्थान कर सोनपुर से 20.12 बजे, हाजीपुर से 20.27 बजे, मुजफ्फरपुर से 21.40 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 22.50 बजे, बेतिया से 23.22 बजे, नरकटियागंज से 23.55 बजे, दूसरे दिन वाल्मीकिनगर रोड से 00.40 बजे, सिसवा बाजार से 01.25 बजे, कप्तानगंज से 01.50 बजे, गोर...

रेलवे रोड पर हुए अतिक्रमण पर चला बुलडोजर* सहारनपुर

रेलवे रोड पर हुए अतिक्रमण पर चला बुलडोजर* सहारनपुर 29 जून (पी एम ए ) नगर निगम के अतिक्रमणरोधी दस्ते ने फिर से रेलवे रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इसके अलावा कोर्ट रोड पर भी अभियान चला। 11 स्थानों से स्थायी तथा 23 स्थानों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। दोबारा अतिक्रमण मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। नगर निगम का अतिक्रमणरोधी दस्ता जेसीबी लेकर जैसे ही कोर्ट रोड पहुंचा तो कोर्ट रोड के अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई। उन्होंने आनन फानन में अपना सामान समेटकर दुकानों में रखना शुरू कर दिया। यहां करीब एक दर्जन दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया गया। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी ने दुकानदारों को भविष्य में अतिक्रमण पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद दल रेलवे रोड पहुंचा। यहां दुकानों के बाहर हुए स्थायी अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कराया गया। मंगलवार को चले अभियान में देखने में आया है कि जिन दुकानों के सामने से पहले अतिक्रमण हटाया जा चुका है। वह लोग फिर से अतिक्रमण कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चेतावनी दी गई। दल में प्रवर्तन दल के हेमराज, शिवकुमार, रणदीप, नरेश चंद, प्रवीण व प्...

खेत पर पानी चलाने को लेकर भाइयों में मारपीट* शामली

खेत पर पानी चलाने को लेकर भाइयों में मारपीट*  शामली 29  जून (पी एम ए )  थाना क्षेत्र के गांव आल्दी निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति राजकुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि सुबह के समय अपने खेत पर पानी चलाने के लिए गया था। आरोप है कि उसी समय भाई विनोद ने उसके खेत का पानी काटकर अपने खेत में चला दिया। रोकने का प्रयास किया तो भाई ने बुरी तरह से मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने उपचार कराने के पश्चात पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की हैं।  पुलिस ने अलग अलग मामलों में फरार हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमे जानलेवा हमले में फरार चल रहे मेहन्दा पुत्र मीरहसन, सरवेज पुत्र शमसूदीन निवासी गांव ख्वाजपुरा को वैदखेडी मोड से गिरफ्तार किया है। वहीं दहेज व तीन तलाक के मामले में फरार चल रहे आरोपी जाबिर पुत्र मकसूद निवासी गांव निरधना थाना चरथावल मुज्जफरनगर को गिरफ्तार किया है। नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में फरार चल रहे गुलबहार पुत्र हनीफ उर्फ हमीद निवासी मौहल्ला दरबार खुर्द कैराना को गाडीवाला चैराहा से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये सभी वांछितो के खिलाफ चालान...

पॉलीथिन मुक्त होंगे कांवड़ शिविर, भाईचारे का रखें माहौल* मुजफ्फरनगर

पॉलीथिन मुक्त होंगे कांवड़ शिविर, भाईचारे का रखें माहौल* मुजफ्फरनगर 29 जून (पी एम ए ) कांवड़ यात्रा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को प्रशासन ने शिविर संचालकों के साथ बैठक की। शिविरों को लेकर एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादु सिंह और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बैठक में कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान शिविरों का संचालन एक महत्वपूर्ण कार्य है। कांवड को लेकर यातायात व्यवस्था को लेकर रूट डायवर्जन रहेगा। शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं। एडीएम ने शिविर संचालकों से कहा कि शिविर में पॉलीथिन का प्रयोग नहीं होना चाहिए। इस बार कांवड़ यात्रा पूरी तरह पॉलीथिन मुक्त होगी। शिविर संचालकों से सड़क से हटकर शिविर का आयोजन करने के लिए कहा गया। बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का कैंप नहीं लगने दिया जाएगा। इस दौरान कांवडियों के लिए शुद्ध सात्विक भोजन, पानी एवं सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा। शिविर में कूड़ेदान एवं शौचालय...

रंगदारी और हत्या के प्रयास में शामिल बदमाशों पर गैंगस्टर* वाराणसी

रंगदारी और हत्या के प्रयास में शामिल बदमाशों पर गैंगस्टर* वाराणसी 29 जून (पी एम ए ) कैन्ट पुलिस ने गैंग बनाकर रंगदारी व हत्या के प्रयास जैसे अपराधों को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक कैन्ट प्रभुकान्त की तहरीर पर सिगरा के मलदहिया पानी टंकी निवासी आजाद सोनकर, जैतपुरा के ढेलवरिया निवासी सनी कनौजिया, मयंक गुप्ता नदेसर के लच्छीपुरा निवासी विमलेश कुमार उर्फ सोनू,सिगरा के परेड कोठी निवासी संदीप कुमार सोनकर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मलदहिया का आजाद सोनकर गैंग लीडर है।

धान बेचकर भुगतान के लिए चक्कर लगा रहे किसान* सोनभद्र

धान बेचकर भुगतान के लिए चक्कर लगा रहे किसान*  सोनभद्र29 जून (पी एम ए )  धान खरीद के समय सरकार का दावा था कि खरीद के 72 घंटे के अंदर किसान का भुगतान उसके खाते में कर दिया जाएगा। जिले में 50 से अधिक किसान चार महीने बाद भी भुगतान के लिए भटक रहे हैं। उन्हें आए दिन अफसरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। वर्ष 2021-22 में जिले को 169800 मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य मिला था। कुल 100 क्रय केंद्रों पर 30278 किसानों से 175275 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई। लक्ष्य से हजारों एमटी अधिक खरीद की गई है। हालांकि चार माह बीतने के बाद भी अभी दर्जनों किसानों का भुगतान नहीं हुआ है और वे धान का दाम लेने के लिए अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहे हैं। इसके बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। जबकि योगी सरकार ने धान बेचने वाले किसानों का 24 घंटे के अंदर उनके खाते में भुगतान करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में जिला विपणन अधिकारी संजय पांडेय ने बताया कि धान विक्रय करने वाले किसानों का भुगतान सीधे उनके खाते में जाता है। कहा कि केंद्रों पर धान बेचने वाले 50 से अधिक किसानों ने बैंकों से आधार लिंक कराकर नेशनल...

वज्रपात से महिला अचेत* मिर्जापुर (राजगढ़)

वज्रपात से महिला अचेत*  मिर्जापुर (राजगढ़) 29 जून (पी एम ए )मड़िहान थाना क्षेत्र के धौरहां गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला अचेत हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने उसे राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। मंगलवार गरज चमक के साथ हुई बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से धौरहां गांव निवासी चंपा 50 अचेत हो गई। वह हैंडपंप पर पानी लेने गई थी। इस दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई।

ब्लॉकों में एक-एक कंपोजिट विद्यालय कक्षा 12 तक किए जाएंगे उच्चीकृत*

ब्लॉकों में एक-एक कंपोजिट विद्यालय कक्षा 12 तक किए जाएंगे उच्चीकृत*  लखीमपुर खीरी 29 जून ( पी एम ए ) ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर है कि बेसिक शिक्षा विभाग के कंपोजिट विद्यालयों (कक्षा एक से आठ तक) को आदर्श कंपोजिट विद्यालय के रूप में उच्चीकृत किया जाएगा, जिससे इनमें कक्षा एक से 12 तक पढ़ाई होगी। इससे अभिभावकों के सामने बच्चों को इंटर तक की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं भेजने की समस्या नहीं होगी। बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बेहजम और कुंभी ब्लॉक के एक-एक कंपोजिट विद्यालय का चयन कर उन्हें उच्चीकृत करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। बताते चलें कि योगी सरकार ने कुछ साल पहले एक परिसर में संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का एक में विलय करते हुए इन्हें कंपोजिट (संविलियन) विद्यालय के रूप में मान्यता दी थी, जिससे इनमें कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई एक साथ कराई जा रही है। अप्रैल 2022 में महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने शासनादेश जारी कर इन कंपोजिट विद्यालयों को आदर्श कंपोजिट विद्यालय के तौर पर उच्चीकृत करने के आदेश दिए हैं, जिससे इनमें कक्षा एक से 12 तक की पढ़ाई कराई जाएगी। अभी प्रत्येक ब्लॉक के ...

समाधान दिवस हेतु 02 जुलाई से 17 दिसंबर तक के लिए रोस्टर जारी

समाधान दिवस हेतु 02 जुलाई से 17 दिसंबर तक के लिए रोस्टर जारी गोरखपुर 30 जून (पी एम ए) शासन के निर्देशानुसार जन समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को तहसील स्तर पर आयोजित किया जाता है तथा उस शनिवार को अवकाश की स्थिति में उसका आयोजन अगले कार्यदिवस में किया जायेगा। वर्तमान में जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी/अपर जिलाधिकारी द्वारा चक्रानुक्रम के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जाती है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने बताया है कि सम्पूर्ण समाधान दिवस हेतु 02 जुलाई से 17 दिसम्बर 2022 तक के लिए रोस्टर जारी किया गया है। जारी रोस्टर के अनुसार जिलाधिकारी के मुख्यालय से बाहर रहने की स्थिति में उस सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की जायेगी तथा मुख्य विकास अधिकारी जिलाधिकारी के साथ प्रत्येक सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपस्थित रहेंगे। जारी रोस्टर के अनुसार 2 जुलाई को जिलाधिकारी द्वारा सदर, 16 जुलाई को खजनी, 6 अगस्त को कैम्पियरगंज, 20 अगस्त को बांसगांव, 3 सितम्बर को चौरी चौरा, 19 सितम्बर ...

मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में मंडलायुक्त ने किया 6 प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित

मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में मंडलायुक्त ने किया 6 प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित गोरखपुर 30 जून (पी एम ए) मण्डलायुक्त रवि कुमार एन.जी. ने कहा कि आधुनिक कृषि तकनीक अपनाकर कृषक अपनी उत्पादन एंव उत्पादकता बढ़ायें, खाद बीज की कोई कमी नही है, वितरण व्यवस्था गुणवत्तायुक्त एंव समयबद्ध ढंग से पूरी पारदर्शिता के साथ किये जायें ताकि किसानों को किसी तरह की असुविधा न होने पाये। मण्डलायुक्त ने उक्त निर्देश एनेक्सी भवन सभागार में आयोजित आजमगढ़, बस्ती एंव गोरखपुर की मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंने 6 प्रगतिशील कृषकों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत/सम्मानित किया तथा गोष्ठी में उपस्थित प्रगतिशील कृषकों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। उन्होंने किसानों से कहा कि समय से धान की बुआई करें ताकि उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो सके। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये विभागीय स्टालों का मण्डलायुक्त सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विधिवत अवलोकन किया गया। गोष्ठी में मंडलायुक्त कहा कि गोष्ठी का मुख्य उद्देश...

15 अगस्त को पूर्वोत्तर रेलवे के सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने घरों पर तिरंगा फहरायेंगे

15 अगस्त को पूर्वोत्तर रेलवे के सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने घरों पर तिरंगा फहरायेंगे गोरखपुर 30 जून (पी एम ए) राष्ट्र आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इसी क्रम में आगामी 15 अगस्त को पूरा देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनायेगा। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए अमर शहीदों के बलिदान के सम्मान में हर घर पर तिरंगा लहराने का अभियान चलाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने घरों पर तिरंगा फहरायेंगे तथा अपने मित्रों एवं सम्बन्धियों को इस बात से अवगत करायेंगे, ऐसा कर लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगा कर अपने राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देंगे। इसी परिप्रेक्ष्य में सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 11 से 17 अगस्त, 2022 तक ‘स्वतंत्रता सप्ताह‘ मनाया जायेगा, जिसमें ‘हर घर झंडा‘ के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। रेल प्रशासन द्वारा ‘हर घर झंडा‘ योजना में रेल कर्मियों, उनके परिजनों एवं आमजनों की सहभागिता की जायेगी। विभिन्न स्टेशनों पर उद्घोषणा के माध्यम से ‘हर घर झंडा‘ योजना से लोगों को अवगत कराया जायेगा। ...

बलिया से 02 जुलाई को चलने वाली बलिया - सियालदाह एक्सप्रेस 08.50 के स्थान पर 14.50 बजे चलाई जाएगी

बलिया से 02 जुलाई को चलने वाली बलिया - सियालदाह एक्सप्रेस 08.50 के स्थान पर 14.50 बजे चलाई जाएगी गोरखपुर 30 जून (पी एम ए) रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व रेलवे के सियालदह-दमदम जं. स्टेशन के मध्य पुल सं. 22 पर रि-गर्डरिंग कार्य हेतु ब्लाॅक दिये जाने के कारण बलिया से 02 जुलाई, 2022 को चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 360 मिनट पुनर्निधारित कर बलिया से 08.50 बजे के स्थान पर 14.50 बजे चलायी जायेगी। यह गाड़ी ब्लाॅक समाप्त होने तक बैरकपुर तक रास्ते में नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

मुजफ्फरपुर -अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस के टर्मिनल एवं समय में परिवर्तन

    मुजफ्फरपुर -अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस के टर्मिनल एवं समय में परिवर्तन गोरखपुर 30 जून (पी एम ए) रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा हेतु 15269/15270 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस के टर्मिनल एवं समय में निम्नवत परिवर्तन किया जायेगा। - मुजफ्फरपुर से 14 जुलाई, 2022 से चलने वाली 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित टर्मिनल एवं समय के अनुसार मुजफ्फरपुर से साबरमती के लिये चलायी जायेगी। यह गाड़ी साबरमती 07.20 बजे पहुॅचेगी। - अहमदाबाद से 16 जुलाई, 2022 से चलने वाली 15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित टर्मिनल एवं समय के अनुसार अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती से चलायी जायेगी। यह गाड़ी साबरमती से 17.55 बजे चलायी जायेगी।

पीलीभीत -शाहजहांपुर विशेष गाड़ी समेत कई गाड़ियों में द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस एल आर के 02 कोच सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे

पीलीभीत -शाहजहांपुर विशेष गाड़ी समेत कई गाड़ियों में द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस एल आर के 02 कोच सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे गोरखपुर 30 जून (पी एम ए) पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत-शाहजहाँपुर रेल खंड के आमान परिवर्तन के उपरान्त इस बड़ी लाइन पर 02 जुलाई, 2022 से गाड़ियों का संचलन निम्नलिखित ठहराव एवं समयानुसार किया जायेगा। - 05395 पीलीभीत-शाहजहाँपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी पीलीभीत जं. से 16.15 बजे प्रस्थान कर प्रतापपुर हाल्ट से 16.25 बजे, पौटा हाल्ट से 16.32 बजे, भोपतपुरा से 16.42 बजे, शेरगंज हाल्ट से 16.51 बजे, बीसलपुर से 17.22 बजे, मिघौना हाल्ट से 17.29 बजे, चकसफौरा हाल्ट से 17.35 बजे, जिन्दपुरा हाल्ट से 17.40 बजे, वजीरपुर हाल्ट से 17.46 बजे, निगोही से 17.56 बजे, ढकिया तिवारी हाल्ट से 18.04 बजे, अरेली हाल्ट से 18.10 बजे, खिरिया खुर्द हाल्ट से 18.16 बजे तथा शहबाजनगर से 18.26 बजे छूटकर शाहजहाँपुर 18.50 बजे पहुॅचेगी। जबकि 05396 शाहजहाँपुर-पीलीभीत जं. अनारक्षित विशेष गाड़ी शाहजहाँपुर से 07.00 बजे प्रस्थान कर शहबाजनगर से 07.10 बजे, खिरिया खुर्द हाल्ट से 07.19 बजे, अरेली हाल्ट से ...

मुम्बई सेन्ट्रल -कानपुर अनवरगंज सहित कई गाड़ियों के संचालन अवधि का विस्तार गोरखपुर

मुम्बई सेन्ट्रल -कानपुर अनवरगंज सहित कई गाड़ियों के संचालन अवधि का विस्तार गोरखपुर 30 जून (पी एम ए) रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि में विस्तार निम्नवत किये जाने का निर्णय लिया गया है- - 09185 मुम्बई सेन्ट्रल-कानपुर अनवरगंज ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जुलाई, 2022 तक (प्रत्येक शनिवार को) किया जायेगा। - 09186 कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेन्ट्रल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 31 जुलाई, 2022 तक (प्रत्येक रविवार को) किया जायेगा। इस गाड़ी के रेक संरचना में संशोधन किया गया है। संशोधित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर./डी के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे। यह संशोधित रेक इस गाड़ी में मुम्बई सेन्ट्रल से 02 जुलाई, 2022 से एवं कानपुर अनवरगंज से 03 जुलाई, 2022 से लगाया जायेगा। - 09013 उधना जं.-बनारस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी के सं...

भांग युक्त औषधि बेचने वालों पर होगी कार्यवाही बलिया

भांग युक्त औषधि बेचने वालों पर होगी कार्यवाही बलिया 30 जून (पी एम ए) क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह ने जन समुदाय को सूचित किया है कि भांग युक्त औषधि गोली/ मुनक्का वटी की बिक्री खुलेआम बाजार में पान की दुकान पर व परचून की दुकान पर हो रही है। जिससे युवाओं के साथ-साथ छोटे बच्चे व स्कूली छात्राओं द्वारा इन गोलियों का सेवन कर नशे के आदी हो रहे हैं और अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। इसमें किसी प्रकार की गंध ना आने के कारण परिजन को भी इसका पता नहीं चल पाता है कि उनके बच्चे ने इसका सेवन किया है। इसका स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है  अतः आप लोगों से निवेदन है कि अगर आपके आसपास मुनक्का(वटी) भांग युक्त पान व परचून की दुकान अथवा अन्य स्थान पर खुलेआम बिक्री होते हुए मिले तो साक्ष्य सहित नमूना क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय बलिया को उपलब्ध कराते हुए सूचित करें। जिससे निर्माता फर्म का पता लगाकर बंद करवाया जा सके तथा सैंपल लेकर विश्लेषण हेतु राजकीय विश्लेषणशाला लखनऊ को भेजा जा सके।

राहत आयुक्त कार्यालय ने 'इंन्टीग्रेटेड अर्ली वार्निंग सिस्टम' विकसित किया बलिया

राहत आयुक्त कार्यालय ने 'इंन्टीग्रेटेड अर्ली वार्निंग सिस्टम' विकसित किया  बलिया 30 जून (पी एम ए) आकाशीय बिजली गिरने, यानि बज्रपात से जनहानि के खतरे को कम करने के लिए सभी लोग अपने मोबाइल में दामिनी ऐप जरूर डाउनलोड कर लें। प्ले स्टोर से यह डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप पर बज्रपात की चेतावनी 4 घंटे पहले ही मिल जाएगी, जिससे सुरक्षित स्थान पर जाने का समय मिल जाएगा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आपदाओं की पूर्व चेतावनियों को आम जनमानस तक समय से पहुंचा कर प्रदेश में आपदा से होने वाली जनहानि को कम से कम करने के लिए प्रदेश मुख्यालय स्थित राहत आयुक्त कार्यालय ने ‘इंन्टीग्रेटेड अर्ली वार्निंग सिस्टम‘ विकसित किया है। यह सिस्टम मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट, डाटा को लेकर राहत आयुक्त कार्यालय की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड ग्राम प्रधानों (पूर्व एवं नवनिर्वाचित), लेखपालों, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा पुलिसकर्मियों, कृषकों को रियल टाइम में प्रेषित करता है। ‘इन्टीग्रेटेड अर्ली वार्निंग सिस्टम‘ के माध्यम से किसी संभावित आपदा, खराब मौसम का अलर्ट मात्र उन्हीं लोगों को प्राप्त...

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में भारतीय अंग्रेजी लेखन पर राष्ट्रीय वेबिनार.( बलिया)

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में भारतीय अंग्रेजी लेखन पर राष्ट्रीय वेबिनार 'बलिया 30 जून (पी एम ए) आज़ादी के अमृत महोत्सव' कार्यक्रमों की श्रृंखला में कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय के निर्देशन में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा ' सेवेंटी फाइव इयर्स ऑफ इंडियन राइटिंग्स इन इंग्लिश' विषय पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार के प्रथम सत्र में व्याख्यान देते हुए प्रो. एस. जेड. एच. आबिदी, पूर्व विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष, लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्वातंत्रयोत्तर भारत की उन 75 महत्त्वपूर्ण रचनाओं, जो क्षेत्रीय से राष्ट्रीय अस्मिता, मिथकीय से कारपोरेट कथा आदि विभिन्न विषयों और विचारों पर केंद्रित हैं, की विस्तार से चर्चा की। इन रचनाओं के महत्त्व को निर्धारित करते हुए उन्होंने भारतीय अंग्रेजी लेखन के स्वातंत्रयोत्तर विकासक्रम को समझाया। इस सत्र की अध्यक्षता डाॅ. आमोद कुमार राय, एसोसिएट प्रोफ़ेसर, बुद्ध पी जी कालेज, कुशीनगर ने की। द्वितीय सत्र में व्याख्यान देते हुए प्रो. राजुल भार्गव, पूर्व विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी, हरियाणा केंद्रीय व...

एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान गोरखपुर 30 जून (पी एम ए) जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 16 से 31 जुलाई तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान  की शतप्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने हेतु माईक्रो प्लान के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियो को दिये है और कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नही होनी चाहिए। सभी विभाग आपस मे समन्वय बनाकर दिये गये दायित्वो का निर्वाहन करे।उन्होने कहा कि सावधानी ही बचाव है इसलिये लोगो मे ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाया जाये, उन्होने आगे कहा कि वीएचएनडी एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है गावों मे आयोजित होने वाले वीएचएनडी दिवस मे ग्राम प्रधानो को भी शामिल किया जाये। उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार में आयोजित स्वास्थ्य कार्यक्रमो से सम्बंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंने डीएचएस की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सभी स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतरी प्रदान करे उन्होने कहा कि अभियान के उपरान्त सभी के ग्राम स्तर पर का...

मैलानी- बहराईच अनारक्षित विशेष गाड़ी में कुल 10 कोच लगाए जाएंगे

मैलानी- बहराईच अनारक्षित विशेष गाड़ी में कुल 10 कोच लगाए जाएंगे गोरखपुर 30 जून (पी एम ए) रेलवे प्रषासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05356/05355 मैलानी-बहराईच-मैलानी अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निम्नवत् किया जायेगा। 05356 मैलानी-बहराईच अनारक्षित विषेष गाड़ी 05 जुलाई से 30 सितम्बर, 2022 तक मैलानी से 07.20 बजे प्रस्थान कर भीराखेरी से 07.46 बजे, पलिया कलां से 08.09 बजे, दुदवा से 08.30 बजे, बेलरायां से 09.37 बजे, तिकुनिया से 09.52 बजे, खैरतिया बांध रोड से 10.04 बजे, मंझरा पूरब से 10.24 बजे, बिछिया से 10.58 बजे, निषानगाढ़ा से 11.21 बजे, मुर्तिहा से 11.40 बजे, ककरहा रेस्ट हाउस से 12.03 बजे, मिहिनपुरवा से 12.34 बजे, गाय घाट हाल्ट से 12.44 बजे, रायबोझा से 13.10 बजे, नानपारा से 14.10 बजे, मटेरा से 14.42 बजे तथा रिसिया से 15.19 बजे छूटकर बहराईच 16.00 बजे पहुॅचेगी।  05355 बहराईच-मैलानी अनारक्षित विषेष गाड़ी 06 जुलाई से 01 अक्टूबर, 2022 तक बहराईच से 10.00 बजे प्रस्थान कर रिसिया से 10.24 बजे, मटेरा से 10.48 बजे, नानपारा से 11.35 बजे, रायबोझा से 11.59 बजे, गाय घाट हाल्ट से 12.09 बजे, मिहिनपुरवा...

गोरखपुर से एक जुलाई को चलने वाली गोरखपुर - नरकटियागंज विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी

गोरखपुर से एक जुलाई को चलने वाली गोरखपुर - नरकटियागंज विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी गोरखपुर 30 जून (पी एम ए) रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के हरिनगर एवं चमुआ स्टेशन पर नान इण्टरलाॅक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत किया जायेगा ।  निरस्तीकरण- - गोरखपुर से 01 जुलाई, 2022 को चलने वाली 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।  - नरकटियागंज से 01 जुलाई, 2022 को चलने वाली 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।  - गोरखपुर से 01 जुलाई, 2022 को चलने वाली 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।  - नरकटियागंज से 01 एवं 02 जुलाई, 2022 को चलने वाली 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।  - गोरखपुर से 01 जुलाई, 2022 को चलने वाली 05450 गोरखपुर-नरकटियागंज विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।  - नरकटियागंज से 01 जुलाई, 2022 को चलने वाली 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

शक्तिनगर से 3 जुलाई से 31 अगस्त तक चलने वाली शक्तिनगर - टनकपुर एक्सप्रेस चोपन से चलायी जायेगी

शक्तिनगर से 3 जुलाई से 31 अगस्त तक चलने वाली शक्तिनगर - टनकपुर एक्सप्रेस चोपन से चलायी जायेगी गोरखपुर 30 जून (पी एम ए) रेलवे प्रषासन द्वारा परिचालनात्मक कारणों से गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा। शार्ट टर्मिनेशन- - टनकपुर से 01 जुलाई से 31 अगस्त, 2022 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलने वाली 15074 टनकपुर-सिगरौंली एक्सप्रेस चोपन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी चोपन से सिंगरौंली के मध्य निरस्त रहेगी। - टनकपुर से 02 जुलाई से 30 अगस्त, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस चोपन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी चोपन से शक्तिनगर के मध्य निरस्त रहेगी। शार्ट ओरिजिनेशन- - सिगरौंली से 02 जुलाई से 01 सितम्बर, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को चलने वाली 15073 सिगरौंली-टनकपुर एक्सप्रेस चोपन से चलायी जायेेगी। यह गाड़ी चोपन-सिगरौंली के मध्य निरस्त रहेगी। - शक्तिनगर से 03 जुलाई से 31 अगस्त, 2022 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलने वाली 150...

उत्तर प्रदेश बलिया, क्राप इन्श्योरेन्स ऐप के माध्यम से सूचना देना अनिवार्य बलिया 30 जून (पी एम ए) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू किया गया है। इसके लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (एआईसी) नामित है। पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अधिसूचित विकास खण्डों में अधिसूचित औद्यानिक फसलों को शामिल किया गया है। योजनान्तर्गत कम वर्षा, बेमौसम/अधिक वर्षा लगातार सूखे दिन, कम/अधिक तापमान, आद्रता, तेज हवा जैसे जोखिम बीमा से आच्छादित है। उप कृषि निदेशक इन्द्राज ने बताया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत असफल बुवाई की स्थिति, प्राकृतिक आपदा, ओलावृष्टि, जल-भराव (धान को छोड़कर), भूस्खलन, बादल फटना, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग के कारण क्षति होने की स्थिति में बीमा कवर के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। आपदा की स्थिति में कृषक द्वारा 72 घण्टे के अन्दर टोल फ्री नं0-1800-889-6868/सम्बन्धित बैंक शाखा/कृषि/उद्यान विभाग कार्यालय/क्राप इन्श्योरेन्स ऐप के माध्यम से सूचना देना अनिवार्य है। ऋणी कृषकों की भागीदारी बढ़ाने हेतु फसली ऋण लेने वाले कृषक स्वैच्छिक आधार पर कवर किये जाते है। फसल बीमा कराने हेतु 01 से 31 जुलाई तक की अवधि निर्धारित है। ऐसे ऋणी कृषक जो बीमा नहीं कराना चाहते हैं, वे बीमा कराने की अंतिम तिथि 24 जुलाई तक अपने बैंक शाखा जहॉ से ऋण लिया है। योजनान्तर्गत प्रतिभागिता न करने के सम्बन्ध में लिखित रूप से अवगत करा दें, अन्यथा उनके प्रीमियम की धनराशि बैंक द्वारा काट ली जायेगी। ऐसे कृषक बीमा में तभी शामिल हो सकते हैं जब वह अपना प्रार्थना पत्र पुनः बीमा में शामिल होने हेतु देंगे। पात्र कृषकों का आधार कार्ड अनिवार्य है। ऋणी कृषक सम्बन्धित बैंक शाखा से एवं गैर ऋणी कृषक बैंक/जन सेवा केन्द्र/भारत सरकार के फसल बीमा पोर्टल-www.pmfby.gov.in क्रियान्वयन अभिकरण के अधिकृत बीमा मध्यस्थ के कार्यालय से बीमा करा सकते है। वर्ष 2022-23 हेतु खरीफ मौसम में पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जनपद में विकास खण्डवार अधिसूचित फसलों के आधार पर बीमित राशि का कृषकों द्वारा वहन की जाने वाली प्रीमियम दर का विवरण निम्नानुसार है- अधिसूचित फसल मिर्च बीमित धनराशि (रू0हे0) 50,000, कृषक प्रीमियम की धनराशि (रू0 में) (बीमित राशि का 05 प्रतिशत) 2500 तथा विकास खण्ड मनियर, सीयर, बॉसडीह, बैरिया, मुरलीछपरा, बेरूआरबारी, दुबहड़, सोहॉव, बेलहरी, रसड़ा, एवं नगरा और खरीफ मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जनपद में अधिसूचित फसलों के आधार पर बीमित राशि एवं कृषकों द्वारा वहन की जाने वाली प्रीमियम दर का विवरण निम्नानुसार है- फसल धान, मक्का एवं अरहर बीमित धनराशि (रू0/हे0ं)64060, 29575, 64693 कृषक प्रीमियम की धनराशि (रू0 में) (बीमित धनराशि का 2 प्रतिशत) 1281.20, 591.50, 1293.86 है।

क्राप इन्श्योरेन्स ऐप के माध्यम से सूचना देना अनिवार्य बलिया 30 जून (पी एम ए) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू किया गया है। इसके लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (एआईसी) नामित है। पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अधिसूचित विकास खण्डों में अधिसूचित औद्यानिक फसलों को शामिल किया गया है। योजनान्तर्गत कम वर्षा, बेमौसम/अधिक वर्षा लगातार सूखे दिन, कम/अधिक तापमान, आद्रता, तेज हवा जैसे जोखिम बीमा से आच्छादित है। उप कृषि निदेशक इन्द्राज ने बताया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत असफल बुवाई की स्थिति, प्राकृतिक आपदा, ओलावृष्टि, जल-भराव (धान को छोड़कर), भूस्खलन, बादल फटना, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग के कारण क्षति होने की स्थिति में बीमा कवर के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। आपदा की स्थिति में कृषक द्वारा 72 घण्टे के अन्दर टोल फ्री नं0-1800-889-6868/सम्बन्धित बैंक शाखा/कृषि/उद्यान विभाग कार्यालय/क्राप इन्श्योरेन्स ऐप के माध्यम से सूचना देना अनिवार्य है। ऋणी कृषकों की भागीदारी बढ़ाने हेतु फसली ऋण लेने वाले क...

मानवीय संवेदनाओं को दरकिनार करती हुई सरेनी पुलिस, खुद ही मजिस्ट्रेट और खुद ही न्यायालय

Image
मानवीय संवेदनाओं को दरकिनार करती हुई  सरेनी पुलिस, खुद ही मजिस्ट्रेट और खुद ही न्यायालय  उद्योगपतियों के लिए मसीहा और गरीबों के भक्षक बन बैठे हैं सरेनी कोतवाल ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण सरेनी रायबरेली::-- मामला सरेनी थाना क्षेत्र  के धूरेमऊ गांव का है जहां  मंगलवार की रात करीब 9:00 बजे धूरेमऊ निवासी संतोष दिक्षित पुत्र मदन दिक्षित अपने दरवाजे बाथरूम करने के लिए रोड के उस पार गए हुए थे और वापस अपने घर की तरफ आ रहे थे तभी तेज रफ्तार सरकारी राशन से लदा हुआ ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर उनके घर की तरफ रोड किनारे आकर टकरा गया जिससे युवक गिर गया  और ट्रक युवक के पैरों के ऊपर से निकल गया गांव वालों ने किसी तरह उन्हें नजदीकी सीएससी पहुंचाया किंतु मामला गंभीर होने के कारण वहां से रायबरेली रिफर किया गया जहां से हालत नाज़ुक देख डाक्टरों ने ट्रमा सेन्टर लखनऊ के लिए रिफर कर दिया था वहां भी युवक की हालात गंभीर बताए जा रहे हैं। घटना के बाद रात में ही प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी पूरी रात और दूसरे दिन एफ आई आर नहीं लिखी गई थी ग्रामीणों के विरोध के बाद एफआईआर दर्ज की गई पुलिस आई भी तो खुद ही कान...

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मनरेगा अटेंडेंस की चोरी गैर जनपदीय युवक का बना जॉब कार्ड* मनरेगा में हुआ बहुत बड़ा भ्रष्टाचार

Image
*मनरेगा अटेंडेंस की चोरी गैर जनपदीय युवक का बना जॉब कार्ड* मनरेगा में हुआ बहुत बड़ा भ्रष्टाचार *मनरेगा कार्यों में हो रही धांधली*_ ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण रायबरेली ना बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया यह कहावत तो आप लोगों ने सुनी ही होगी किस तरीके से योगी सरकार में भ्रष्टाचार और सरकारी पैसे का बंदरबांट किया गया योगी सरकार में हो रही धांधले बाजी भ्रष्टाचार में डूबे कर्मचारी व प्रधान एक तरफ भ्रष्टाचार मुक्त करने का योगी सरकार कार्य कर रही और दूसरी तरफ ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार किया जा रहा ग्राम सभा में धांधलेबाजी चरण सीमा पर है मामला जनपद रायबरेली के ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के विकासखंड रोहनिया के ग्राम पंचायत हमीदपुर बड़ागांव का है यहां के ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक एवं संबंधित कर्मचारियों द्वारा मनरेगा में अटेंडेंस की चोरी की जा रही मनरेगा में अटेंडेंस की हेरा फेरी इस कदर है कि गैर जनपदीय व्यक्ति का फर्जी तरीके से जॉब कार्ड बनाकर हाजिरी भरी जा रही है जाब कार्ड नंबर 309 सुरेंद्र कुमार पुत्र कालिका प्रसाद बनकट कामा प्रतापगढ़ का रहने वाला है इसका जॉब कार्...

बिजली गुल होने से 2 मरीजों की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम? (उत्तर प्रदेश रायबरेली)

Image
लोकेशन रायबरेली रिपोर्टर ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण न्यूज चैनल जिला अस्पताल में इन मरीजों की मौत का कौन है जिम्मेदार ? बिजली गुल होने से 2 मरीजों की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम? जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव ने पूरी घटना का लिया संज्ञान जिला अस्पताल में किया औचक निरीक्षण और सी एम एस को फटकारा Anchor - रायबरेली जिला अस्पताल में बीती रात घंटों बिजली गुल रहने के दौरान 2 मरीजों की मौत मामले की जांच करने पहुंची डीएम और उनकी टीम की जांच रिपोर्ट देर शाम सामने आई। जांच रिपोर्ट में मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई या नहीं इसे पुख्ता तरीके से नही कहा जा सकता।रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि जिला अस्पताल में मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं लेकिन सीएमएस द्वारा उसका ठीक तरीके से मरीजों के हित में उपयोग नही किया जा रहा है। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा की जिला अस्पताल में मरीजों के लिए ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद हैं। वही अस्पताल में जनरेटर भी लगे हुए हैं कल बारिश के दौरान जब दो बार बिजली आई और गई इस दौरान जनरेटर चलाए गए...

रायबरेली जनपद के एन आई सी में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजना के तहत जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को किया ऋण का वितरण 11 लाभार्थियों को लगभग 111.45 लाख का ऋण किया गया वितरण

Image
जिलाधिकारी व अधिकारीगण लाभार्थियों चेक वितरण करते हुए जनपद के एन आई सी में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजना के तहत जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को किया ऋण का वितरण 11 लाभार्थियों को लगभग 111.45 लाख का ऋण किया गया वितरण रायबरेली 30 जून, 2022 ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोक भवन लखनऊ से बृहद ऋण मेला के अंतर्गत 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को 16 हजार करोड़ ऋण का वितरण एवं वर्ष 2022-23 की रुपये 2.35 लाख करोड़ वार्षिक ऋण योजना का शुभारंभ किया गया। जनपद स्तर पर यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। लखनऊ में आयोजित वृहद ऋण मेले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया एवं मा0 मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन भी सुना गया। जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार सहित अन्य अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद-एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0प...

रायबरेली जनपद के एन आई सी में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजना के तहत जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को किया ऋण का वितरण 11 लाभार्थियों को लगभग 111.45 लाख का ऋण किया गया वितरण

Image
जिलाधिकारी व अधिकारीगण लाभार्थियों चेक वितरण करते हुए जनपद के एन आई सी में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजना के तहत जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को किया ऋण का वितरण 11 लाभार्थियों को लगभग 111.45 लाख का ऋण किया गया वितरण रायबरेली 30 जून, 2022 ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोक भवन लखनऊ से बृहद ऋण मेला के अंतर्गत 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को 16 हजार करोड़ ऋण का वितरण एवं वर्ष 2022-23 की रुपये 2.35 लाख करोड़ वार्षिक ऋण योजना का शुभारंभ किया गया। जनपद स्तर पर यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। लखनऊ में आयोजित वृहद ऋण मेले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया एवं मा0 मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन भी सुना गया। जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार सहित अन्य अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद-एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0प...

प्रदेश सरकार ने सामाजिक कल्याण की योजनाओं से करोड़ों लोगों को किया लाभान्वित(उत्तर प्रदेश)

Image
प्रदेश सरकार ने सामाजिक कल्याण की योजनाओं से करोड़ों लोगों को किया लाभान्वित रायबरेली 30 जून, 2022 ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण प्रदेश में सामाजिक कल्याण के जितने कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में हुए हैं, उतने पूर्व की किसी सरकार ने नहीं किये। वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन जो पहले 500 रू0 प्रतिमाह थी उसे बढ़ाकर 1000 रू0 प्रतिमाह की दर से कर दिया है। प्रदेश के 58 लाख वृद्धजनों, 31 लाख निराश्रित महिलाओं, 11 लाख से अधिक दिव्यांग जनों को 1000 रू0 प्रतिमाह की दर से पेंशन दी जा रही है। यह सभी पात्र लाभार्थी समाज के ऐसे पुरुष, महिला, दिव्यांगजन हैं जिन्हें परिवार के लोग बोझ समझते हैं। मुख्यमंत्री जी ने समाज के इन वर्गों को 12000 रुपये वार्षिक पेंशन देते हुए आत्मसम्मान से जीने के लिए समर्थ बनाया है। आज किसान/वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन और दिव्यांगजन पेंशन के लाभार्थी समाज में सिर ऊंचा कर जी रहे हैं और प्रदेश सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं। प्रदेश में कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के भरण पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्...

विधान सभा सचिवालय, एनेक्सी व लोकभवन का सेल्फी ले सोशल मीडिया पर डालना अवैधानिक*

*विधान सभा सचिवालय, एनेक्सी व लोकभवन का सेल्फी ले सोशल मीडिया पर डालना अवैधानिक* ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण लखनऊ / उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रतिनिधियों को सूचना विभाग के मार्फत सूबे के विधान सभा, लोकभवन, एनेक्सी, सचिवालय में प्रवेश के लिए सचिवालय प्रशासन और विधान सभा प्रशासन के द्वारा वार्षिक प्रवेश पत्र समाचार संकलन के काम के लिए निर्गत किये जाते हैं। ये प्रवेश पत्र विशुद्ध रूप से समाचारों के संकलन मात्र के लिए होते हैं किन्तु प्रायः देखा गया है कि कुछ पत्रकार अपनी निजी हनक बनाकर निजी लाभ कमाने के दुरुद्देश्य से इस सुविधा का दुरुपयोग कर विधान सभा, लोकभवन, एनेक्सी, सचिवालय में समाचार संकलन के लिए जारी पासों से प्रवेश करके *सेल्फी,फोटो और वीडियो लेकर सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं जिसके कारण विधान सभा, लोकभवन, एनेक्सी और सचिवालय की सुरक्षा को भी खतरा उत्पन्न होने की सम्भावना रहती है*। जब इस मुद्दे पर संजय शर्मा ने सूबे के सूचना विभाग में आरटीआई डाली तो पता चला कि सूबे के विधान सभा, लोकभवन, एनेक्सी और सचिवालय गए मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा इन परिसरों में निजी फोटोग्राफी पूरी तरह से ...

खबर का हुआ असर डॉक्टर पर हुआ मुकदमा दर्ज सलोन में हुई पत्रकारो के साथ मार पीट व बंधक बनाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान सीएचसी अधीक्षक समेत 11 डॉक्टरों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज( नसीराबाद रायबरेली)

Image
खबर का हुआ असर डॉक्टर पर हुआ मुकदमा दर्ज सलोन में हुई पत्रकारो के साथ मार पीट व बंधक बनाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान सीएचसी अधीक्षक समेत 11 डॉक्टरों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण ========== नसीराबाद रायबरेली/बीते दिन सलोन में एक मामले को लेकर चौथे स्तंभ के कुछ संवाददाताओं ने सलोन सीएचसी में कवरेज करने गए डॉक्टरों से बयान लेने पर तिलमिलाए डॉक्टरों ने संवाददाताओं को जमकर मारपीट करते हुए बंधक बना लिया मामले में सीएससी प्रभारी समेत 11 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू हो गई है इस कार्यवाही से स्वस्थ बिभाग में हड़कंप मच गया है बताया जाता है कि बीते माह सलोन सीएससी में लाखों की कीमती दवाएं जलाने का मामला प्रकाश में आया था जिसको लेकर कई अखबारों में सुर्खियां बनी रही और इसी खबर की जलन से पत्रकारों के सवालों पर डॉक्टर भड़क उठे और मार पीट करते हुए बंधक बना लिया यह पूरा मामला सीएम दफ्तर तक पहुंचा और आखिरकार सलोन पुलिस ने सलोन सीएससी के भ्रष्ट 11 डॉक्टरों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत तो कर लिया पर अब यह देखना है कि ...

सीएम के कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़े जनप्रतिनिधि, अफसर व लाभार्थी ।।विधायक-डीएम ने लाभार्थियों को बांटे ऋण स्वीकृत पत्र, खिले चेहरे।( लखीमपुर खीरी )

Image
सीएम के कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़े जनप्रतिनिधि, अफसर व लाभार्थी ।।विधायक-डीएम ने लाभार्थियों को बांटे ऋण स्वीकृत पत्र, खिले चेहरे।। देश का दर्पण/सुनहरा,ब्यूरो। लखीमपुर खीरी 30 जून। लोक भवन में आयोजित वृहद ऋण मेला, वार्षिक ऋण योजना का शुभारम्भ, लाभार्थियों से सीएम संवाद कार्यक्रम का खीरी में सजीव प्रसारण हुआ। इसमें खीरी एनआईसी से जरिये विधायक विनोद शंकर अवस्थी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग संजय सिंह व लाभार्थी वर्चुअल जुड़े। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन से वृहद ऋण मेला के अंतर्गत 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों, छोटे उद्यमियों को ₹16 हजार करोड़ का वर्चुअल ऋण वितरण व वर्ष 2022-23 की ₹2.35 लाख करोड़ की वार्षिक ऋण योजना का शुभारम्भ किया। एनआईसी में विभिन्न रोजगार परक योजनाओं के लाभार्थियों को जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने ऋण वितरण के स्वीकृत पत्र दिए। *रोजगार संगम ऋण मेले में मिली सौगातें* गुरुवार को ऑनलाइन रोजगार संगम ऋण मेले में विधायक धौराहरा विनोद शंकर अवस्थी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना से आयल उ...

कमलापुरी में कोटेदार के चयन में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने पलिया मंडी समिति में पहुंचकर प्रदर्शन कर कोटेदार चयन प्रक्रिया पर की रोक लगाने की मांग( लखीमपुर खीरी)

Image
कमलापुरी में कोटेदार के चयन में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने पलिया मंडी समिति में पहुंचकर प्रदर्शन कर कोटेदार चयन प्रक्रिया पर की रोक लगाने की मांग देश का दर्पण/रिजवान खान। लखीमपुर खीरी जिले के संपूर्णानगर क्षेत्र के ग्राम कमलापुरी में कोटेदार के चयन में हुई धांधली को लेकर ग्रामीणों में जमकर आक्रोश आ गया जिसके बाद ग्रामीण जिम्मेदारों के खिलाफ मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन पलिया के उप जिलाधिकारी अविनाश चंद्र मौर्य को देने पहुंचे लेकिन उप जिलाधिकारी के ना मिल पाने के कारण ग्रामीणों ने पलिया स्थित मंडी समिति में जोरदार प्रदर्शन कर कोटेदार चयन प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है । ग्रामीणों का आरोप है ग्राम कमलापुरी कॉलोनी में कोटेदार के चयन में धांधली की गई है जिसमें 287 के स्थान पर 387 दर्शाया गया है इसके साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र दिखाकर 35 लोगों को बाहर निकाल दिया गया जिससे ग्रामीणों के प्रतिद्वंदी के विजई होने का रास्ता साफ कर दिया गया जिससे एक कहीं ना कहीं जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है वही ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कोटेदार चयन प्रक्रिया पर पूरी तरह से रोक लगा दी ज...

प्राथमिक विद्यालय में जलभराव की समस्या (. भानपुर खीरी )

Image
प्राथमिक विद्यालय में जलभराव की समस्या देश का दर्पण/शिव धीरज जायसवाल। ब्लाक बिजुआ के ग्राम पंचायत भानपुर के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में हुई पहली बारिश के चलते जल का भराव हो गया है जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।जब कि हर वर्ष की बात इस विद्यालय में जल के भराव की समस्या बनी रहती है। जिसका आज तक कोई भी निदान नहीं हो सका है। हर साल बरसात के समय अध्यापकों व बच्चों को इस समस्या को झेलना पड़ रहा है इस मसले को लेकर अध्यापकों व बच्चों में काफी रोष व्याप्त है। मामले को लेकर ग्राम प्रधान ने भी काफी चिंता व्यक्त की है।परंतु जल निकासी की समस्या का समाधान नहीं हो पाने के कारण यह कार्य अभियुक्त पड़ा है।

शिव धीरज जायसवाल नदी का बढ़ा जलस्तर नदी के समीप रहने वाले ग्रामीणों में व्याप्त भय. (उत्तर प्रदेश उत्तर भानपुर-खीरी)

Image
शिव धीरज जायसवाल नदी का बढ़ा जलस्तर नदी के समीप रहने वाले ग्रामीणों में व्याप्त भय देश का दर्पण/शिव धीरज जायसवाल। भानपुर-खीरी। पहाड़ों पर हुई बारिश से तहसील पलिया के ब्लाक बिजुआ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शाहपुर के गांव ढकिया में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी के मुहाने पर बसे गांव वालों में भय व्याप्त हो गया है। पिछले वर्ष हुई भयानक बारिश से सैकड़ों एकड़ जमीन व कई घर नदी ने अपने आगोश में ले लिए थे। इस वर्ष में मानसून आने से पहली बरसात में नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण नदी के किनारे बसे गांव वालों को चिंता व भय सताने लगी है कि कहीं फिर से दोबारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाढ़ आपदा के चलते हम लोगों को अपने हाथों से घर उजाड़ने न पड़ जाए। मुहाने पर बसे लोगों ने बताया कि अभी पहली बारिश में शारदा नदी का यह रूप है और अभी पूरी बरसात बाकी है कहीं जलस्तर अधिक न हो जाए जिससे हम लोगों को अपने आसियाने उजाड़ने न पड़ जाएं। जबकि शासन प्रशासन ने पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया है।

प्रबंधक एंव प्रधानाचार्य द्वारा कल्याण समिति की बैठक हुई संपन.( गोला गोकर्णनाथ खीरी)

Image
प्रबंधक एंव प्रधानाचार्य द्वारा कल्याण समिति की बैठक हुई संपन देश का दर्पण/अंशिका सक्सेना। गोला गोकर्णनाथ खीरी।30 जून 2022 को विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य कल्याण समिति की बैठक प्रबंधक शैलेन्द्र सक्सेना के आवास राजेंद्र नगर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रांतीय अध्यक्ष भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने की। बैठक में नवीन शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए शिक्षा में उत्कृष्ट गुणवत्ता हेतु बेहतर पढ़ाई के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ यह भी विचार किया गया कि विद्यार्थियों को शिक्षा और संस्कार दोनों देने का कार्य किया जाए। बैठक में अभिभावकों से अपील की गई कि विद्यार्थियों का प्रवेश मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ही करवाएं ताकि उनके पाल्य का भविष्य प्रकाशमान बना रहे। बैठक में संजीव दीक्षित को समिति का बेहजम ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में उपस्थित सभी प्रधानाचार्य और प्रबंधक ने मनोनयन पर बधाई दी। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष विजय शुक्ल "रिंकू", प्रांतीय महामंत्री शैलेंद्र सक्सेना, प्रांतीय उपाध्यक्ष अवधेश मिश्रा, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष अनुज खरे, जि...

लखीमपुर खीरी जिला जज व डीएम-एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

Image
लखीमपुर खीरी जिला जज व डीएम-एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण देश का दर्पण/सुनहरा,ब्यूरो। लखीमपुर खीरी 30 जून। गुरुवार को जिला जज मुकेश मिश्रा व डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन ने संयुक्त रुप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की। इस दौरान सीजेएम चिंताराम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/जज कर्णिका अवध मौजूद रही। जिला जज, डीएम-एसपी ने बंदियों का हालचाल जाना एवं खाने-पीने के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही जेल प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न बैरिकों में जाकर बंदियों से मूलभूत सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कारागार में साफ-सफाई व्यवस्था मिलने पर संतोष व्यक्त किया। निर्देश दिए कि इसी प्रकार प्रतिदिन जेल में साफ-सफाई बनाए रखी जाए। इस दौरान ज़िला जज ने जेल बैरक, पाकशाला, अस्पताल, आदि का निरीक्षण किया। पुरुष बंदियों से वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया। उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर उनके निस्तारण के लिए जेल अधिकारियों को निर्देश दिया।  निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीपी सिंह, जेलर पंकज सिंह, डिप्टी जेलर सुनील कुमार, ...

डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, दिए निर्देश.(लखीमपुर खीरी )

Image
डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, दिए निर्देश देश का दर्पण/सुनहरा,ब्यूरो। लखीमपुर खीरी 30 जून। गुरुवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ समिति की बैठक हुई। जिसमें मुख्य रुप से सीडीओ अनिल सिंह, सीएमओ डॉ शैलेंद्र भटनागर मौजूद रहे। बैठक के शुरू में सीएमओ डॉ. शैलेंद्र ने बैठक के एजेंडा बिंदु सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति बताई। बैठक में जिला स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों, स्वास्थ्य संकेतको की अद्यतन स्थिति, प्रगति पर बिंदुवार समीक्षा हुई। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पूरे स्वास्थ्य महकमे को फील्ड में एक्टिवेट करें व स्वास्थ्य संकेतको में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएं। सभी अधीक्षक लीडरशिप रोल लेते हुए अपने-अपने ब्लॉक में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए इसकी डेली मॉनिटरिंग करें। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने समीक्षा करते हुए कहा की जन्म मृत्यु पंजीकरण, आरसीएच सहित अन्य पोर्टल पर डाटा एंट्री ससमय शत-शत सुनिश्चित की जाए। डीएम ने चिकित्सालयो में ओपीडी प्रगति,आयुष्मान भारत-पीएम जन आरोग...