थानों पर लम्बित पड़े वाहनों के निस्तारण तथा उनको केन्द्रीय मालखाना पर एकत्रित करे__अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव-*
* थानों पर लम्बित पड़े वाहनों के निस्तारण तथा उनको केन्द्रीय मालखाना पर एकत्रित करे__अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव-*
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण
रायबरेली
➡️आज दिनाँक 29 जून 2022 को श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित बहुउद्देशीय किरण हाल में जनपद के समस्त मालखाना मोहर्रिर के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसके अन्तर्गत थानों पर लम्बित पड़े वाहनों के निस्तारण के संबंध में निम्नलिखित बिंदुओं पर गहनता से चर्चा की गयी 01-थानों पर कितने वाहन (मुकदमाती/लावारिस/अन्य)निस्तारित हुए है, 02-थानों पर कितने वाहन निस्तारित होने के बाद वाहन स्वामी के द्वारा ले जाया गया/हटाया गया, 03-कितने वाहन (माल मुकदमाती को छोडकर) जिनका भी मुल्यांकन होना शेष है, 04-शेष कितने अन्य माल (आबकारी/एनडीपीएस इत्यादि लंबित है, के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इसके अतिरिक्त सभी थानों पर मौजूद माल को थाना महराजगंज क्षेत्र में बनाये गये केन्द्रीय मालखाने पर एकत्रित करने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
Comments
Post a Comment