मैलानी- बहराईच अनारक्षित विशेष गाड़ी में कुल 10 कोच लगाए जाएंगे

मैलानी- बहराईच अनारक्षित विशेष गाड़ी में कुल 10 कोच लगाए जाएंगे

गोरखपुर 30 जून (पी एम ए) रेलवे प्रषासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05356/05355 मैलानी-बहराईच-मैलानी अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निम्नवत् किया जायेगा।
05356 मैलानी-बहराईच अनारक्षित विषेष गाड़ी 05 जुलाई से 30 सितम्बर, 2022 तक मैलानी से 07.20 बजे प्रस्थान कर भीराखेरी से 07.46 बजे, पलिया कलां से 08.09 बजे, दुदवा से 08.30 बजे, बेलरायां से 09.37 बजे, तिकुनिया से 09.52 बजे, खैरतिया बांध रोड से 10.04 बजे, मंझरा पूरब से 10.24 बजे, बिछिया से 10.58 बजे, निषानगाढ़ा से 11.21 बजे, मुर्तिहा से 11.40 बजे, ककरहा रेस्ट हाउस से 12.03 बजे, मिहिनपुरवा से 12.34 बजे, गाय घाट हाल्ट से 12.44 बजे, रायबोझा से 13.10 बजे, नानपारा से 14.10 बजे, मटेरा से 14.42 बजे तथा रिसिया से 15.19 बजे छूटकर बहराईच 16.00 बजे पहुॅचेगी। 
05355 बहराईच-मैलानी अनारक्षित विषेष गाड़ी 06 जुलाई से 01 अक्टूबर, 2022 तक बहराईच से 10.00 बजे प्रस्थान कर रिसिया से 10.24 बजे, मटेरा से 10.48 बजे, नानपारा से 11.35 बजे, रायबोझा से 11.59 बजे, गाय घाट हाल्ट से 12.09 बजे, मिहिनपुरवा से 12.29 बजे, ककरहा रेस्ट हाउस से 12.53 बजे, मुर्तिहा से 13.30 बजे, निषानगाढ़ा से 13.49 बजे, बिछिया से 14.12 बजे, मंझरा पूरब से 14.46 बजे, खैरतिया बांध रोड से 15.05 बजे, तिकुनिया से 15.20 बजे, बेलरायां से 15.37 बजे, दुदवा से 16.44 बजे, पलिया कलां से 17.05 बजे तथा भीराखेरी से 17.27 बजे छूटकर मैलानी 17.50 बजे पहुॅचेगी। 
इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एसएलआर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*