पीलीभीत -शाहजहांपुर विशेष गाड़ी समेत कई गाड़ियों में द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस एल आर के 02 कोच सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे

पीलीभीत -शाहजहांपुर विशेष गाड़ी समेत कई गाड़ियों में द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस एल आर के 02 कोच सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे

गोरखपुर 30 जून (पी एम ए) पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत-शाहजहाँपुर रेल खंड के आमान परिवर्तन के उपरान्त इस बड़ी लाइन पर 02 जुलाई, 2022 से गाड़ियों का संचलन निम्नलिखित ठहराव एवं समयानुसार किया जायेगा।
- 05395 पीलीभीत-शाहजहाँपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी पीलीभीत जं. से 16.15 बजे प्रस्थान कर प्रतापपुर हाल्ट से 16.25 बजे, पौटा हाल्ट से 16.32 बजे, भोपतपुरा से 16.42 बजे, शेरगंज हाल्ट से 16.51 बजे, बीसलपुर से 17.22 बजे, मिघौना हाल्ट से 17.29 बजे, चकसफौरा हाल्ट से 17.35 बजे, जिन्दपुरा हाल्ट से 17.40 बजे, वजीरपुर हाल्ट से 17.46 बजे, निगोही से 17.56 बजे, ढकिया तिवारी हाल्ट से 18.04 बजे, अरेली हाल्ट से 18.10 बजे, खिरिया खुर्द हाल्ट से 18.16 बजे तथा शहबाजनगर से 18.26 बजे छूटकर शाहजहाँपुर 18.50 बजे पहुॅचेगी। जबकि 05396 शाहजहाँपुर-पीलीभीत जं. अनारक्षित विशेष गाड़ी शाहजहाँपुर से 07.00 बजे प्रस्थान कर शहबाजनगर से 07.10 बजे, खिरिया खुर्द हाल्ट से 07.19 बजे, अरेली हाल्ट से 07.25 बजे, ढकिया तिवारी हाल्ट से 07.31 बजे, निगोही से 07.40 बजे, वजीरपुर हाल्ट से 07.49 बजे, जिन्दपुरा हाल्ट से 07.55 बजे, चकसफौरा हाल्ट से 08.00 बजे, मिघौरा हाल्ट से 08.06 बजे, बीसलपुर से 08.20 बजे, शेरगंज हाल्ट से 08.30 बजे, भोपतपुरा से 08.40 बजे, पौटा हाल्ट से 08.49 बजे तथा प्रतापपुर हाल्ट से 08.56 बजे छूटकर पीलीभीत 09.35 बजे पहुॅचेगी।
- 05381 पीलीभीत-शाहजहाँपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी पीलीभीत जं. से 07.15 बजे प्रस्थान कर प्रतापपुर हाल्ट से 07.25 बजे पौटा हाल्ट से 07.32 बजे, भोपतपुरा से 07.42 बजे, शेरगंज हाल्ट से 07.51 बजे, बीसलपुर से 08.20 बजे, मिघौना हाल्ट से 08.27 बजे, चकसफौरा हाल्ट से 08.33 बजे, जिन्दपुरा हाल्ट से 08.38 बजे, वजीरपुर हाल्ट से 08.44 बजे, निगोही से 08.54 बजे, ढकिया तिवारी हाल्ट से 09.02 बजे, अरेली हाल्ट से 09.08 बजे, खिरिया खुर्द हाल्ट से 09.14 बजे तथा शहबाजनगर से 09.30 बजे छूटकर शाहजहाँपुर 09.50 बजे पहुॅचेगी। जबकि 05382 शाहजहाँपुर-पीलीभीत जं. अनारक्षित विशेष गाड़ी शाहजहाँपुर से 16.00 बजे प्रस्थान कर शहबाजनगर से 16.10 बजे, खिरिया खुर्द हाल्ट से 16.19 बजे, अरेली हाल्ट से 16.25 बजे, ढकिया तिवारी हाल्ट से 16.31 बजे, निगोही से 16.40 बजे, वजीरपुर हाल्ट से 16.49 बजे, जिन्दपुरा हाल्ट से 16.55 बजे, चकसफौरा हाल्ट से 17.00 बजे, मिघौना हाल्ट से 17.06 बजे, बीसलपुर से 17.22 बजे, शेरगंज हाल्ट से 17.32 बजे, भोपतपुरा से 17.43 बजे, पौटा हाल्ट से 17.52 बजे तथा प्रतापपुर हाल्ट से 17.59 बजे छूटकर पीलीभीत 18.35 बजे पहुॅचेगी।
इन गाड़ियों में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता