समाधान दिवस हेतु 02 जुलाई से 17 दिसंबर तक के लिए रोस्टर जारी

समाधान दिवस हेतु 02 जुलाई से 17 दिसंबर तक के लिए रोस्टर जारी


गोरखपुर 30 जून (पी एम ए) शासन के निर्देशानुसार जन समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को तहसील स्तर पर आयोजित किया जाता है तथा उस शनिवार को अवकाश की स्थिति में उसका आयोजन अगले कार्यदिवस में किया जायेगा। वर्तमान में जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी/अपर जिलाधिकारी द्वारा चक्रानुक्रम के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जाती है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने बताया है कि सम्पूर्ण समाधान दिवस हेतु 02 जुलाई से 17 दिसम्बर 2022 तक के लिए रोस्टर जारी किया गया है। जारी रोस्टर के अनुसार जिलाधिकारी के मुख्यालय से बाहर रहने की स्थिति में उस सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की जायेगी तथा मुख्य विकास अधिकारी जिलाधिकारी के साथ प्रत्येक सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपस्थित रहेंगे।
जारी रोस्टर के अनुसार 2 जुलाई को जिलाधिकारी द्वारा सदर, 16 जुलाई को खजनी, 6 अगस्त को कैम्पियरगंज, 20 अगस्त को बांसगांव, 3 सितम्बर को चौरी चौरा, 19 सितम्बर को सहजनवां, 8 अक्टूबर को गोला, 22 अक्टूबर को सदर, 5 नवम्बर को खजनी, 19 नवम्बर को कैम्पियरगंज तथा 3 दिसम्बर को बांसगांव एवं 17 दिसम्बर 2022 को चौरी चौरा तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायगी।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता