आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तथा मशीन लर्निंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तथा मशीन लर्निंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन

जयपुर, 30 जून। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से गुरूवार को टेक्नो हब में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तथा मशीन लर्निंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें 100 से अधिक स्टार्टअप तथा विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों और छात्रों ने भाग लिया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि सूचना एवं प्रौद्योगिकी आयुक्त श्री संदेश नायक थे। उन्होंने तकनी​की नवाचार के माध्यम से गुड गवर्नेंस की दिशा में इस आयोजन को महत्वपूर्ण बताया। 

कार्यक्रम में राजस्थान में स्टार्टअप ईको सिस्टम का विस्तार करने के लिए टाई राजस्थान और फोर्टी के साथ समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर टाई राजस्थान से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अरुण पारीक तथा फोर्टी से प्रेजिडेंट फोर्टी वीमेन विंग श्रीमती रानू श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग का अवलोकन प्रदान करना, सरकारी विभागों तथा विभिन्न क्षेत्रों में इसके उपयोग के बारे में जानकारी देना था।

कार्यशाला में विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रस्तुतीकरण दिया।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता