कमलापुरी में कोटेदार के चयन में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने पलिया मंडी समिति में पहुंचकर प्रदर्शन कर कोटेदार चयन प्रक्रिया पर की रोक लगाने की मांग( लखीमपुर खीरी)
कमलापुरी में कोटेदार के चयन में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने पलिया मंडी समिति में पहुंचकर प्रदर्शन कर कोटेदार चयन प्रक्रिया पर की रोक लगाने की मांग
देश का दर्पण/रिजवान खान।
लखीमपुर खीरी जिले के संपूर्णानगर क्षेत्र के ग्राम कमलापुरी में कोटेदार के चयन में हुई धांधली को लेकर ग्रामीणों में जमकर आक्रोश आ गया जिसके बाद ग्रामीण जिम्मेदारों के खिलाफ मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन पलिया के उप जिलाधिकारी अविनाश चंद्र मौर्य को देने पहुंचे लेकिन उप जिलाधिकारी के ना मिल पाने के कारण ग्रामीणों ने पलिया स्थित मंडी समिति में जोरदार प्रदर्शन कर कोटेदार चयन प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है । ग्रामीणों का आरोप है ग्राम कमलापुरी कॉलोनी में कोटेदार के चयन में धांधली की गई है जिसमें 287 के स्थान पर 387 दर्शाया गया है इसके साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र दिखाकर 35 लोगों को बाहर निकाल दिया गया जिससे ग्रामीणों के प्रतिद्वंदी के विजई होने का रास्ता साफ कर दिया गया जिससे एक कहीं ना कहीं जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है वही ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कोटेदार चयन प्रक्रिया पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाए और इस कोटेदार चयन को निरस्त कर दूसरी कोटेदार चयन की तारीख निर्धारित की जाए जिससे की बिना किसी धांधली के कोटेदार का चयन किया जा सके । वही इस बाबत उप जिला अधिकारी अविनाश चंद्र मौर्य ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा उनको पूरे मामले की जानकारी दी गई है और उनके मौके पर न होने के कारण उन्होंने ग्रामीणों को अगले दिन 10:00 बजे मिलने की बात कही है और साथ ही निष्पक्ष तरीके से जांच करवाकर कोटेदार के चयन को निरस्त किया जाएगा और अगली तारीख दी जायेगी , साथ ही इस तरह के धांधली करने वालों के खिलाफ जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी ।।
Comments
Post a Comment