भांग युक्त औषधि बेचने वालों पर होगी कार्यवाही बलिया

भांग युक्त औषधि बेचने वालों पर होगी कार्यवाही

बलिया 30 जून (पी एम ए) क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह ने जन समुदाय को सूचित किया है कि भांग युक्त औषधि गोली/ मुनक्का वटी की बिक्री खुलेआम बाजार में पान की दुकान पर व परचून की दुकान पर हो रही है। जिससे युवाओं के साथ-साथ छोटे बच्चे व स्कूली छात्राओं द्वारा इन गोलियों का सेवन कर नशे के आदी हो रहे हैं और अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। इसमें किसी प्रकार की गंध ना आने के कारण परिजन को भी इसका पता नहीं चल पाता है कि उनके बच्चे ने इसका सेवन किया है। इसका स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है

 अतः आप लोगों से निवेदन है कि अगर आपके आसपास मुनक्का(वटी) भांग युक्त पान व परचून की दुकान अथवा अन्य स्थान पर खुलेआम बिक्री होते हुए मिले तो साक्ष्य सहित नमूना क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय बलिया को उपलब्ध कराते हुए सूचित करें। जिससे निर्माता फर्म का पता लगाकर बंद करवाया जा सके तथा सैंपल लेकर विश्लेषण हेतु राजकीय विश्लेषणशाला लखनऊ को भेजा जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*