रेलवे रोड पर हुए अतिक्रमण पर चला बुलडोजर* सहारनपुर

रेलवे रोड पर हुए अतिक्रमण पर चला बुलडोजर*


सहारनपुर 29 जून (पी एम ए ) नगर निगम के अतिक्रमणरोधी दस्ते ने फिर से रेलवे रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इसके अलावा कोर्ट रोड पर भी अभियान चला। 11 स्थानों से स्थायी तथा 23 स्थानों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। दोबारा अतिक्रमण मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
नगर निगम का अतिक्रमणरोधी दस्ता जेसीबी लेकर जैसे ही कोर्ट रोड पहुंचा तो कोर्ट रोड के अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई। उन्होंने आनन फानन में अपना सामान समेटकर दुकानों में रखना शुरू कर दिया। यहां करीब एक दर्जन दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया गया। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी ने दुकानदारों को भविष्य में अतिक्रमण पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद दल रेलवे रोड पहुंचा। यहां दुकानों के बाहर हुए स्थायी अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कराया गया। मंगलवार को चले अभियान में देखने में आया है कि जिन दुकानों के सामने से पहले अतिक्रमण हटाया जा चुका है। वह लोग फिर से अतिक्रमण कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चेतावनी दी गई। दल में प्रवर्तन दल के हेमराज, शिवकुमार, रणदीप, नरेश चंद, प्रवीण व प्रदीप आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता