जिलाधिकारी ने जिला जज संग किया शरणालय गृह तथा संरक्षणगृहों का औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी ने जिला जज संग किया शरणालय गृह तथा संरक्षणगृहों का औचक निरीक्षण
गोरखपुर 29 जून (पी एम ए) जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश एवं जिला जज तेज प्रताप तिवारी ने कैम्पियरगंज स्थित आसरा विशेष स्कूल लोहरपुरवा बाल शरणालय गृह का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं जिला जज ने कहा कि बाल शरणालय गृह तथा संरक्षण गृहो का औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी मिलने पर सम्बंधित के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment