पॉलीथिन मुक्त होंगे कांवड़ शिविर, भाईचारे का रखें माहौल* मुजफ्फरनगर

पॉलीथिन मुक्त होंगे कांवड़ शिविर, भाईचारे का रखें माहौल*

मुजफ्फरनगर 29 जून (पी एम ए ) कांवड़ यात्रा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को प्रशासन ने शिविर संचालकों के साथ बैठक की। शिविरों को लेकर एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादु सिंह और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बैठक में कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान शिविरों का संचालन एक महत्वपूर्ण कार्य है। कांवड को लेकर यातायात व्यवस्था को लेकर रूट डायवर्जन रहेगा। शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं। एडीएम ने शिविर संचालकों से कहा कि शिविर में पॉलीथिन का प्रयोग नहीं होना चाहिए। इस बार कांवड़ यात्रा पूरी तरह पॉलीथिन मुक्त होगी। शिविर संचालकों से सड़क से हटकर शिविर का आयोजन करने के लिए कहा गया। बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का कैंप नहीं लगने दिया जाएगा।

इस दौरान कांवडियों के लिए शुद्ध सात्विक भोजन, पानी एवं सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा। शिविर में कूड़ेदान एवं शौचालय की अनिवार्यता जरूरी है। कागज युक्त सामान ही प्रयोग करें। बैठक में उपस्थित गणमान्य एवं संभ्रांत व्यक्तियों से अपील की गयी कि शांति व्यवस्था बनाये रखे, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे, अराजकता व अफवाह, भ्रामक खबर फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। जनपद में कांवड़ यात्रा के दौरान शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय ने भी शिविर संचालकों से पुलिस का सहयोगी बनने की बात की। इस अवसर बड़ी संख्या में शिविर संचालक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता