खेत पर पानी चलाने को लेकर भाइयों में मारपीट* शामली
खेत पर पानी चलाने को लेकर भाइयों में मारपीट*
शामली 29 जून (पी एम ए )
थाना क्षेत्र के गांव आल्दी निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति राजकुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि सुबह के समय अपने खेत पर पानी चलाने के लिए गया था। आरोप है कि उसी समय भाई विनोद ने उसके खेत का पानी काटकर अपने खेत में चला दिया। रोकने का प्रयास किया तो भाई ने बुरी तरह से मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने उपचार कराने के पश्चात पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की हैं।
पुलिस ने अलग अलग मामलों में फरार हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमे जानलेवा हमले में फरार चल रहे मेहन्दा पुत्र मीरहसन, सरवेज पुत्र शमसूदीन निवासी गांव ख्वाजपुरा को वैदखेडी मोड से गिरफ्तार किया है। वहीं दहेज व तीन तलाक के मामले में फरार चल रहे आरोपी जाबिर पुत्र मकसूद निवासी गांव निरधना थाना चरथावल मुज्जफरनगर को गिरफ्तार किया है। नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में फरार चल रहे गुलबहार पुत्र हनीफ उर्फ हमीद निवासी मौहल्ला दरबार खुर्द कैराना को गाडीवाला चैराहा से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये सभी वांछितो के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गयी है।
लोकतंत्र सेनानी का निधन
जलालाबाद के वयोवृद्ध लोकतंत्र सेनानी अकबर खां का लम्बी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया। जलालाबाद के मोहल्ला मोहम्मदी गंज निवासी 78 वर्षीय अकबर खां पुत्र अय्यूब खां आपातकाल के पूर्व सांसद गय्यूर अली खा व अन्य साथियों के साथ लगभग 9 महीने जेल में रहे। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाये गए आपातकाल का पूरे देश में भारी विरोध हुआ था। उस दौरान तत्कालीन सरकार ने लाखों लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया था।
Comments
Post a Comment