शिव धीरज जायसवाल नदी का बढ़ा जलस्तर नदी के समीप रहने वाले ग्रामीणों में व्याप्त भय. (उत्तर प्रदेश उत्तर भानपुर-खीरी)
शिव धीरज जायसवाल
नदी का बढ़ा जलस्तर नदी के समीप रहने वाले ग्रामीणों में व्याप्त भय
देश का दर्पण/शिव धीरज जायसवाल।
भानपुर-खीरी। पहाड़ों पर हुई बारिश से तहसील पलिया के ब्लाक बिजुआ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शाहपुर के गांव ढकिया में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी के मुहाने पर बसे गांव वालों में भय व्याप्त हो गया है। पिछले वर्ष हुई भयानक बारिश से सैकड़ों एकड़ जमीन व कई घर नदी ने अपने आगोश में ले लिए थे। इस वर्ष में मानसून आने से पहली बरसात में नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण नदी के किनारे बसे गांव वालों को चिंता व भय सताने लगी है कि कहीं फिर से दोबारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाढ़ आपदा के चलते हम लोगों को अपने हाथों से घर उजाड़ने न पड़ जाए। मुहाने पर बसे लोगों ने बताया कि अभी पहली बारिश में शारदा नदी का यह रूप है और अभी पूरी बरसात बाकी है कहीं जलस्तर अधिक न हो जाए जिससे हम लोगों को अपने आसियाने उजाड़ने न पड़ जाएं। जबकि शासन प्रशासन ने पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया है।
Comments
Post a Comment