एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान
एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान
गोरखपुर 30 जून (पी एम ए) जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 16 से 31 जुलाई तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान की शतप्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने हेतु माईक्रो प्लान के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियो को दिये है और कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नही होनी चाहिए। सभी विभाग आपस मे समन्वय बनाकर दिये गये दायित्वो का निर्वाहन करे।उन्होने कहा कि सावधानी ही बचाव है इसलिये लोगो मे ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाया जाये, उन्होने आगे कहा कि वीएचएनडी एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है गावों मे आयोजित होने वाले वीएचएनडी दिवस मे ग्राम प्रधानो को भी शामिल किया जाये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार में आयोजित स्वास्थ्य कार्यक्रमो से सम्बंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंने डीएचएस की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सभी स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतरी प्रदान करे उन्होने कहा कि अभियान के उपरान्त सभी के ग्राम स्तर पर कार्यो की समीक्षा भी किया जाये ओर खराब कार्य करने वाले कर्मचारियो की जिम्मेदारी भी तय किया जाये। उन्होने विभिन्न योजनओ की प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश् दिया सभी योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ आमजन को मिले इसके लिये सभी को मिल कर कार्य करना होगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, सीएमओ, एडीशनल सीएमओ, सीएचसी/पीएचसी प्रभारी तथा विभिन्न विभागो के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment