विधान सभा अध्यक्ष ने राजकीय उपक्रम समिति का गठन किया
विधान सभा अध्यक्ष ने राजकीय उपक्रम समिति का गठन किया
जयपुर, 30 जून। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सी.पी.जोशी ने राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधि नियमो के नियम 306 के अन्तर्गत प्रक्रिया के नियम 233-ख(1) के प्रावधानो को लागू किया जाना निलबिंत किया जा कर राजकीय उपक्रम समिति के आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर एकल संक्रमणीय मत द्वारा चुनाव कराने के उददेश्य की यथा सम्भव पुर्ति करते हूए सदस्यो का मनोनयन किया है।
विधानसभा सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सी.पी.जोशी ने राजकीय उप क्रम समिति 2022-23 का श्री गोविन्द सिंह डोटासरा को सभापति नियुक्त किया है।
समिति में श्री मदन प्रजापत, श्रीमती निर्मला सहरिया, श्री रूपाराम, श्री विरेन्द्र सिंह, श्री राजेन्द्र राठोड, श्री रामलाल शर्मा, श्री विठठल शंकर अवस्थी, श्री रामप्रताप कासनिया, श्री कान्ति प्रसाद और श्री लक्ष्मण मीणा को सदस्य बनाया गया है।
Comments
Post a Comment