सभासद पति ने ईवो नगर पंचायत से अपने वार्ड की गलियों में इंण्टरलाकिंग कराये जाने की मांग ( बाराबंकी उत्तर प्रदेश)

*जिला संवाददाता अबू तलहा देश का दर्पण न्यूज़ बाराबंकी उत्तर प्रदेश*




सभासद पति ने ईवो नगर पंचायत से अपने वार्ड की गलियों में इंण्टरलाकिंग कराये जाने की मांग*

जर्जर अवस्था में है वार्ड नंबर 12
की गलियां बरसात के पानी से जगह-जगह जलभराव का है संकट

बाराबंकी । समाजसेवी सभासद पति शहनूर निजामी ने नगर पंचायत बंकी के अधिशासी अधिकारी को विगत दो माह पहले दी गई शिकायत पत्र का हवाला देते हुए एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपने वार्ड की गलियों में इंण्टरलाकिंग समेत अछूते पड़े विकास कार्यों को कराये जाने की मांग किया है।
उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत बंकी जो जिला मुख्यालय से सटी हुई यहां के समाजसेवी युवा नेता सभासद पति शहनूर निजामी ने नगर पंचायत वासियों की समस्याओं के लिए पूर्व में भी लामबंद होकर संघर्ष करके जनहित के लिए तत्पर रहें चाहें इनका वार्ड हो चाहे न हो इस शख्स के संज्ञान में अगर पूरी नगर पंचायत में किसी भी प्रकार की समस्या आई तो संबंधित अधिकारियों को अवगत कराकर उसका निस्तारण कराता रहा है शयाद इसकी का नतीजा है जहां यह पूर्व में खुद बारह नंबर वार्ड का सभासद रहा मौजूदा इसी शख्स की पत्नी सभासद है
और इसी क्रम में आज नगर पंचायत पहुंच कर अधिशाषी अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया ‌और बरसात के मौसम से वार्ड नंबर बाराह में जर्जर अवस्था में इंण्टरलाकिंग नाली चोक को पुनः नवनिर्माण कराये जाने की शीघ्र मांग किया है जिससे वार्ड समेत सभी आने जाने वालों राहगीरों को जल भराव जैसी समस्याओं से होकर न गुजरना पड़े।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता