बिना नीलामी बेचे सरकारी पेड़'(सीतापुर उत्तर प्रदेश)


'बिना नीलामी बेचे सरकारी पेड़'


रिपोर्ट राकेश पाण्डेय
देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश



सीतापुर। जनपद के सकरन थानाक्षेत्र अंतर्गत महाराज नगर ग्राम पंचायत के प्रधान ने ग्राम पंचायत की भूमि में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ बिना नीलामी प्रक्रिया अपनाए एक ठेकेदार के हाथ बेच दिए। ग्रामीण ने  जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम  से शिकायत की l
   ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय महाराज नगर के पास में ही ग्राम पंचायत भूमि है। उसी भूमि में लगभग पच्चीस साल पहले यूकेलिप्टस के पेड़ ग्राम पंचायत द्वारा लगाये गए थे। बीते दिनों प्रधानपति राजू रस्तोगी ने बिना नीलामी की प्रक्रिया अपनाए ठेकेदार के हाथ  पेड़ों को बेच दिया।  ठेकेदार ने पेड़ कटवा दिया। पेड़ कटने की सूचना पर गांव निवासी युवक ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम  से शिकायत की। 
यह है नीलामी की प्रक्रिया
   यदि सरकारी पेड़ की नीलामी करना है तो सबसे पहले उपजिलाधिकारी से नीलामी की अनुमति लेना होता है और उपयुक्त कारण दिखाना होता है। इसके बाद वन विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा पेड़ों का मूल्याकन कराया जाता है। जिस प्रक्रिया का गांव पंचायत की खुली बैठक में प्रस्ताव पारित किया जाता है। उसके उपरान्त नीलामी की तारीख का गजट समाचार पत्रों में दिया जाता है। तब नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण मानी जाती है।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*