मुख्यमंत्री ने घायल पुलिसकर्मी संदीप चौधरी की पूछी कुशलक्षेम - पुलिसकर्मी संदीप चौधरी को मिलेगी 10 लाख रूपए की सहायता एवं प्रमोशन

राजस्थान सरकार

सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, अजमेर

 
मुख्यमंत्री ने  घायल पुलिसकर्मी संदीप चौधरी की पूछी कुशलक्षेम

- पुलिसकर्मी संदीप चौधरी को मिलेगी 10 लाख रूपए की सहायता एवं प्रमोशन

अजमेर,  30 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को राजसमंद जिले के भीम में हुए प्रदर्शन के दौरान घायल हुए पुलिसकर्मी श्री संदीप चौधरी से मुलाकात की। उन्होंने पुलिसकर्मी को मुख्यमंत्री सहायता कोष एवं पुलिस कल्याण कोष से 5-5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने संदीप को पदोन्नत कर हैड कांस्टेबल बनाने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने अजमेर के जे.एल.एन. अस्पताल पहुंचकर भर्ती पुलिसकर्मी से कुशलक्षेम पूछी और कहा कि उन्होंने साम्प्रदायिक तनाव को रोकने के लिए जो कार्य किया है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने पुलिसकर्मी के परिजनों से भी बातचीत की और कहा कि पूरी राज्य सरकार आपके साथ है। पुलिसकर्मी ने पूरी निष्ठा एवं बहादुरी के साथ अपने कर्तव्य का पालन किया है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक श्री एम.एल. लाठर को चौधरी के परिजनों द्वारा की गई मांगों पर उचित कार्रवाई के भी निर्देश दिए। उन्होंने चौधरी के साथ मौके पर मोर्चा संभालने वाले पुलिस दल की भी प्रशंसा की।

श्री गहलोत ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वी.बी.सिंह एवं अधीक्षक डॉ. अनिल जैन से सिपाही के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिपाही की चिकित्सा में किसी भी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए। उच्च स्तर पर चिकित्सा के लिए जयपुर, दिल्ली, मुम्बई या देश के बाहर भी भेजना पड़े तो राज्य सरकार तैयार है। चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि उन्हें समय रहते चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा दी गई थी। भीम में घायल होने पर पहले उन्हें ब्यावर और फिर जे.एल.एन. अस्पताल में उपचार दिया गया। उनकी स्थिति में सुधार है और वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम पूरी नजर रखे हुए है।

    मुख्यमंत्री के साथ पूर्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा तथा भीम के विधायक श्री सुदर्शन सिंह रावत उपस्थित थे।

--------

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*