उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मनरेगा अटेंडेंस की चोरी गैर जनपदीय युवक का बना जॉब कार्ड* मनरेगा में हुआ बहुत बड़ा भ्रष्टाचार

*मनरेगा अटेंडेंस की चोरी गैर जनपदीय युवक का बना जॉब कार्ड*

मनरेगा में हुआ बहुत बड़ा भ्रष्टाचार


*मनरेगा कार्यों में हो रही धांधली*_

ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण
रायबरेली





ना बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया यह कहावत तो आप लोगों ने सुनी ही होगी किस तरीके से योगी सरकार में भ्रष्टाचार और सरकारी पैसे का बंदरबांट किया गया


योगी सरकार में हो रही धांधले बाजी भ्रष्टाचार में डूबे कर्मचारी व प्रधान एक तरफ भ्रष्टाचार मुक्त करने का योगी सरकार कार्य कर रही और दूसरी तरफ ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार किया जा रहा ग्राम सभा में धांधलेबाजी चरण सीमा पर है

मामला जनपद रायबरेली के ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के विकासखंड रोहनिया के ग्राम पंचायत हमीदपुर बड़ागांव का है यहां के ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक एवं संबंधित कर्मचारियों द्वारा मनरेगा में अटेंडेंस की चोरी की जा रही मनरेगा में अटेंडेंस की हेरा फेरी इस कदर है कि गैर जनपदीय व्यक्ति का फर्जी तरीके से जॉब कार्ड बनाकर हाजिरी भरी जा रही है
जाब कार्ड नंबर 309 सुरेंद्र कुमार पुत्र कालिका प्रसाद बनकट कामा प्रतापगढ़ का रहने वाला है इसका जॉब कार्ड रोहनिया ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा हमीदपुर बड़ागांव से जॉब कार्ड बनाया गया है सरकारी नियमों को ताक पर रखकर ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक द्वारा उड़ाई जा रही धज्जियां

मनरेगा में उन लोगों की हाजिरी भरी जा रही है जो लोग शहर में रहकर काम कर रहे हैं जॉब कार्ड नंबर 853 अनूप कुमार पुत्र हरिलाल दिल्ली में रहता है और मनरेगा में हाजिरी भरी जा रही

जॉब कार्ड 242 रविंद्र कुमार पुत्र हरिलाल यह व्यक्ति गैस एजेंसी में काम करता है रोजगार सेवक ग्राम प्रधान द्वारा इनकी हाजिरी बराबर लगाई जा रही है एक व्यक्ति एक समय पर दो जगह काम कैसे कर सकता है यह तो सोचने वाली बात है

जॉब कार्ड नंबर 854 राधेश्याम पुत्र ओंकार नाथ यह व्यक्ति अपने आपको प्रधान प्रतिनिधि बताता है मनरेगा में 21हजार रुपए की हाजिरी भरी गई है सरकारी नियमों के अनुसार कोई भी प्रधान अपना प्रतिनिधि नहीं रख सकता सांसद का तो प्रतिनिधि हो सकता है लेकिन प्रधान प्रतिनिधि पहली बार सुना जा रहा है

जॉब कार्ड नंबर 832 अखिल यादव पुत्र राधे श्याम यादव
जॉब कार्ड नंबर 830 आदित्य पुत्र राधेश्याम यादव
जॉब कार्ड नंबर 729 रिंकी पत्नी राजेश यह लोग कभी मनरेगा में काम करने नहीं आते लेकिन ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक के चाहते होने के कारण इनका मनरेगा में हाजिरी भरी जाती है
मनरेगा कार्यों में किस तरीके से ग्राम प्रधान व मनरेगा कार्य के संबंधित कर्मचारियों द्वारा किस तरीके से सरकारी पैसे का बंदरबांट किया गया दिए गए जॉब कार्ड नंबर को चेक करके आप लोग देख सकते हैं

उपयुक्त संबंध में खंड विकास अधिकारी रोहनिया को इस पूरे प्रकरण की शिकायत फोन के माध्यम से किया गया
अब देखना यह है कि क्या वीडियो रोहनिया मनरेगा कार्यों में व गैर जनपदीय जॉब कार्ड पर क्या कार्यवाही करते हैं

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता