कामां में राष्ट्रीय लोक अदालत 13 अगस्त को होगी आयोजित राजीनामा योग्य मामलों का निस्तारण कराने के लिए न्यायाधिकारी ने किया जागरूक

कामां में राष्ट्रीय लोक अदालत 13 अगस्त को होगी आयोजित

राजीनामा योग्य मामलों का निस्तारण कराने के लिए
न्यायाधिकारी ने किया जागरूक


जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: तालुल्का विधिक सेवा समिति कामां के तत्वावधान में गुरुवार को ग्राम पंचायत कार्यालय जुरहरा पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित महिलाओं को जागरूक कर राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
           एडवोकेट नीरज खण्डेलवाल ने बताया कि गुरुवार को ग्राम पंचायत कार्यालय जुरहरा पर आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में ग्राम न्यायालय की न्यायाधिकारी शुभ्रा शर्मा के द्वारा शिविर में मौजूद महिलाओं को विभिन्न जानकारीयां देकर जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि राजीनामा योग्य प्रकरण जो पुलिस थाने में दर्ज हैं उनके निस्तारण व राजीनामे के लिए 13 अगस्त को कामां में लगने वाली लोक अदालत में अधिक से अधिक पहुंचकर लोक अदालत का लाभ उठाएं व उक्त जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पंहुचाने के लिए भी कहा गया है।
न्यायाधिकारी ने बताया कि चैक अनादरण, पति- पत्नी के बीच पारिवारिक छोटे- छोटे विवाद, मारपीट तथा अन्य ऐसे छोटे राजीनामा योग्य विवाद जिनके अदालत में जाने से समय व पैसा की बर्बादी होती है ऐसे राजीनामे योग्य मामलों को अधिक से अधिक सीधे लोक अदालत में लाकर आसानी से निस्तारण कराया जा सकता है जिससे समय, धन व मानसिक परेशानी से बचा जा सकता है। विधिक साक्षरता शिविर में शिविर में मुख्य रूप से एडवोकेट नीरज खंडेलवाल, मोरध्वज, हरीशंकर, धनीराम, भगवत, दीवान, महिला कांस्टेबल रितु चौधरी सहित काफी संख्या में अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।

फोटो-01 शिविर में महिलाओं को जागरूक करती हुईं माननीया न्यायाधिकारी।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता