बाड़ी -सी एल जी की बैठक में उदयपुर हत्याकांड के बाद शाँति बनाये रखने की अपील, उदयपुर हत्याकांड को लेकर सर्व समाज ने दिया ज्ञापन, आरोपियों को फाँसी देने की मांग


बाड़ी -सी एल जी की बैठक में उदयपुर हत्याकांड के बाद शाँति बनाये रखने की अपील,
 उदयपुर हत्याकांड को लेकर सर्व समाज ने दिया ज्ञापन, आरोपियों को फाँसी देने की मांग

धौलपर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )30 जून।

उदयपुर  में कन्हैयालाल टेलर के जघन्य हत्याकांड के बाद, राज्य सरकारएवं  प्रशासन के अधिकारी फूंक-फूंक कर कदम उठा रहे हैं।
सभी जगह आपसी सांप्रदायिक सद्भाव एवं सौहार्द बना रहे इसके लिए सभी जगह सी एल जी की मीटिंग आयोजित की जा रही हैं।
 बाड़ी उपखण्ड मुख्यालय पर भी उपखण्ड अधिकारी राधेश्याम मीणा के मुख्य आतिथ्य में सी एल जी की बैठक आयोजित की गयी।
 बैठक में उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की हत्या को लेकर उपस्थित सभी लोगों ने इस जघन्य हत्याकांड की निंदा की।
कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने सर्व समाज के लोगों से  साम्प्रदायिक सदभाव एवं आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा ने शाँति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाये वो कम है। पुलिस ने तत्परता  दिखाते हुये दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 
उन्होंने सर्व समाज से शाँति बनाये रखने की अपील की।
सी एल जी की बैठक में वयोवृद्ध मुस्लिम समाज के केशर शहीद ने कहा कि उक्त घटना  सामान्य हत्या नहीं है बल्कि ये राजस्थान के साम्प्रदायिक सदभाव को बिगाड़ने वाली आतंकी साजिश है। 
उन्होंने दोनों आरोपियों को फाँसी की सजा देने की माँग की।
बैठक में विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता वैद्य गिरीश चंद शर्मा ने कहा कि आतंकियों की करतूत को लेकर हिन्दुओं की भावनाएं आहत हुयी हैं।
 जिसकी हम कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हैं।
शाँति समिति की बैठक में बाड़ी पंचायत समिति के विकास अधिकारी रामजीत सिँह, नगरपालिका चेयरमेन प्रतिनिधि होतम सिँह, बाड़ी थाना कोतवाली के कोतवाल बिजेंद्र चौधरी,वरिष्ठ पत्रकार धर्मेन्द्र बिधौलिया,समाजसेवी विष्णु महेरे, ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष जगदीश जगरिया,डॉ. वीरेंद्र यादव, विश्व हिंदू परिषद के वैद्य गिरीश चंद शर्मा,महेश भटेले,अंजनी पाराशर, हिन्दू नेता अनिल गोयल, जवान सिंह मीणा,पार्षद ओमवीर चौधरी,किशोरी भटेले,
मुस्लिम समाज  के वयोवृद्ध केशर शहीद,बाबुल खां, मास्टर रशीद खां,काँग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शकील खां,गोपाल गोयल,नरेंद्र गोयल आदि सर्व समाज के उपस्थित सभी लोगों
 ने  सी एल जी की मीटिंग  के बाद उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें सर्व समाज के लोगों ने उदयपुर में हुई घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग की,उन्होंने मृतक कन्हैयालाल टेलर के परिजनों को आर्थिक सहायता एवं  सुरक्षा   देने की मांग की।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता