थाना कैंप पलवल क्षेत्र में दो पक्षों में झगड़े वारदात का किसी जाति विशेष एवं समुदाय से कोई संबंध नहीं.( पलवल हरियाणा)
थाना कैंप पलवल क्षेत्र में दो पक्षों में झगड़े वारदात का किसी जाति विशेष एवं समुदाय से कोई संबंध नहीं
*देश का दर्पण न्यूज़ संवाददाता महीपाल पलवल हरियाणा* एम रवि करण, IPS अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साउथ रेंज रेवाड़ी ने बताया कि दिनांक 28/29 .06.2022 को रात्रि करीब 12:00 बजे विकास भारद्वाज पुत्र शिवराम निवासी पंचवटी कॉलोनी, पलवल अपने दोस्तों अमित, कुणाल, अमन के साथ जन्मदिन पार्टी करके अपनी गाड़ी से दोस्तो को कैंप पलवल छोड़ने जा रहा था। जो रास्ते में गोलाया स्कूल के पास पहुंचा तो अंजुम पुत्र सुलेमान निवासी शेखपुरा पलवल व अन्य चार पांच लड़कों ने विकास को रोककर मारपीट शुरू कर दी और अंजुम के द्वारा चाकू से छाती पर और कमर पर हमला कर दिया। जिस संबंध में अभियोग संख्या 591 दिनांक 29.06.22 धारा 148,149, 307, 323, 324, 341, 506 आईपीसी थाना कैम्प पलवल में दर्ज किया गया।
उपरोक्त घटना के बाद आज दिनांक 30.06.22 को आरोपी पक्ष के दरियाव सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी सैनी नगर पलवल द्वारा एक दरखास्त पीड़ित के विरुद्ध कैंप पलवल मैं दी गई है। इस विषय पर जांच की जा रही है।
थाना कैंप क्षेत्र में हुए दो पक्षों में जानलेवा हमला से संबंधित दर्ज अभियोग की विवेचना के दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे के परिचित होने तथा पार्टी में आपसी कहासुनी को लेकर झगड़ा होना पाया गया। वारदात का किसी जाति विशेष एवं समुदाय से कोई संबंध नहीं है। सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष को लेकर वारदात के संबंध के होने की अफवाहों पर ध्यान ना दें। वारदात से संबंधित असल आरोपी शीघ्र ही जेल की सलाखों के पीछे होंगे।
Comments
Post a Comment