अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दो दिवसीय सदस्यता अभियान को लेकर सम्पन्न हुई कार्यशाला। -- पचहत्तर हजार सदस्यत बनाए जाने को लेकर बनाई योजना। ( सीतापुर उत्तर प्रदेश)




अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दो दिवसीय सदस्यता अभियान को लेकर सम्पन्न हुई कार्यशाला।
-- पचहत्तर हजार सदस्यत बनाए जाने को लेकर बनाई योजना।


रिपोर्ट राकेश पाण्डेय
देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश

सीतापुर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दो दिवसीय सदस्यता कार्यशाला जिला पंचायत सीतापुर के सभागार में सम्पन्न हुई। कार्य शाला में सीतापुर संगठनात्मक जिले के महोली, सीतापुर , लहरपुर व मिश्रिख के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
कार्यशाला का शुभारम्भ केन्द्रीय कार्य समिति सदस्य अंकित शुक्ल , प्रान्त सह मंत्री पुष्पेन्द्र बाजपेई,जिला प्रमुख मनु शर्मा , विभाग संगठन मंत्री अजय प्रताप व जिला सदस्यता प्रमुख अभिषेक ने मां सरस्वती व विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य अंकित शुक्ला ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तैंतीस लाख सदस्यता के साथ दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। आज जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने पचहत्तर वें वर्ष में प्रवेश कर रही है तो अधिकतम छात्रों को विद्यार्थी परिषद का सदस्य बनाते हुए एक करोड़ सदस्यता का लक्ष्य पूरे देश में रखा गया है। इस वर्ष हम सभी कालेज कैंपस में पहुंचने वाले हैं। वहीं विविध रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व देने का कार्य भी करेंगे।
प्रान्त सह मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई ने नगर स्तर पर सदस्यता सम्बन्धी योजना की समीक्षा करते हुए आगामी दिनों में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस सहित अन्य कार्यक्रमो को आयोजन के साथ साथ प्रचार प्रसार की व्यापक योजना रखी।
जिला सह सदस्यता प्रमुख शिवम वर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस वर्ष पचहत्तर हजार सदस्यता लक्ष्य के साथ तीस नगर स्थान जनपद के सभी कॉलेज कैम्पस , कोचिंग संस्थान में जाकर शत प्रतिशत विद्यार्थियों को सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है।
कार्यशाला में प्रांत कार्यसमिति सदस्य अविनाश विभाग संयोजक आकाश अवस्थी नगर सह मंत्री अलख कान्त श्रीवास्तव,आयुष शुक्ला,विभू मिश्र,अमन दीक्षित,प्रशांत मिश्र , विकास वर्मा,दुर्गेश दीक्षित, नितिन गौतम,प्रबल बाजपेई सुमित अवस्थी अंकुर सोनी अमरजीत सिंह,करन गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता